How does internet work in hindi-और ऑप्टिक फाइबर केबल क्या है – इंटरनेट कैसे चलता है ?

आज के समय में हम 2 घंटे बिना पानी के भी रह सकते है और बिना खाना का भी रह सकते है लेकिन आधा घंटे बिना इंटरनेट के रहना बहुत ही मुश्किल है लेकिन आपके मन में ये सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा internet  kaise Chalta hai या  How does internet work in hindi फिर इंटरनेट काम कैसे करता है कैसे कभी किसी को ज्यादा स्पीड मिलती है और किसी को कम मिलती है और ऑप्टिक फाइबर केबल क्या है इंटरनेट मेरे तक पहुँचता कैसे है , इन्ही सब सवालो का जवाब इन आर्टिकल में देने वाले है तो चलिए फिर शुरू करते है |

ऑप्टिक फाइबर केबल क्या है – what is optic fiber cable

ऑप्टिक फाइबर केबल एक तरह का तार होता है जो की  पतला और काफी लचीला भी होता है , ये Silica Glass या Plastic का बना हुआ होता है इसके अंदर बहुत सारे पतले तार का गुच्छा होता है एकदम हमारे बाल के जितना पतला होता है इसमें लाइट का उपयोग करके डाटा ट्रांसफर बहुत ही डेज़ गति से किया जा सकता है आप को बता दे की ये एक स्पेशल कोण के लाइट दिखाने पर ये टोटल इंटरनल के सिद्धांत पर चलता है |

How does internet work in hindi 

इसके एक बाल के साइज केबल में 100 gbps की स्पीड रहती है इसके एक ऑप्टिक केबल में 100 gbps की बैंडविध रहती है इनकी स्पीड काफी तेज़ होती है इस केबल के द्वारा ही हमे इंटरनेट सर्विस मिलती है |

Also Read ;- WordPress Blog कैसे बनाये 

How does internet work in hindi 

इंटरनेट कैसे चलता है ?

भारत को मिला कार पूरी दुनिया इंटरनेट से जुड़ा हुआ है अपने कभी ये नहीं सोचा होगा की इंटरनेट चलता कैसे है आप को लगता होगा सेटेलाइट से चलता होगा या फिर आपको लगता होगा की ये पूरी दुनिया में नेटवर्क बिछा कर रखा होगा उससे चलता होगा लेकिन आपको ये शायद ही पता होगा की 99.9% इंटरनेट ऑप्टिक फाइबर केबल से चलता है जिसे की समुन्द्र के अंदर बिछाया जाता है एक देश से दूसरे देश तक

आप आप सोच रहे होंगे की मैं तो इंटरनेट मोबाइल से यूज़ करता हु मेरे मोबाइल में कौन सा केबल लगा होगा तो मैं आपको बता दू जिस भी टावर से आपको नेटवर्क मिलता है वो टावर से लेकर जहा तक आपको जाना है तो मैं आपको आसान भाषा मैं समझाऊ तो आप तक इंटरनेट पहुंचते पहुंचते यूज़ 3 कंपनी से द्वारा यूज़ गुज़ारना पड़ता है जिसको मैंने कुछ भागो में बांटा हु

  1. Tier 1 
  2.  Tier 2
  3. Tier 3

अब हम इसके बारे में समझते है एक एक करके जिससे आपके सभी शंकाये दूर हो जाएगी की Internet Chalta kaise hai और How does internet work in hindi  आप तक ये कैसे पहुँचता है |

Tier 1 Company

टियर 1 कंपनी वो कंपनी जो की पूरी दुनिया में समुन्दर के अंदर अपनी केबल्स बिछा कर रखी है मैं आपको बता दू इंटरनेट तो फ्री होता है इसका कोई चार्ज नहीं लगता बहुत से लोग का सवाल से होगा की हम तो इंटरनेट के भी पैसे देते है तो मैं आपको बताता हु की इंटरनेट का पैसा आपसे क्यों लिया जाता है 

आप अगर आपके घर में हो और ऑफिस आपके घर से 2 Km की दुरी पर है तो आप अपने घर से ऑफिस तक एक केबल बिछा दो या फिर एक लाइन बिछा दो और दोनों कंप्यूटर एक दूसरे को केबल के द्वारा कनेक्ट कर दो और बोल दो की ये इंटरनेट है तो आपका पैसा लगा बीएस उस तार का और उस तार का मरममत का इसी तरह जो टियर 1 कंपनी है उन्होंने पुरे विश्व में सारे देश के बीच में सभी समुद्रो से अंदर से ऑप्टिक फाइबर केबल बिछा दिया है अब सभी देश एक दूसरे से कंट्री तो कंट्री एक दूसरे से जुड़ गए 

अब देश को राज्य में एक दूसरे से जोड़ना है और राज्य से शहर को आपको जोड़ना है और आपके शहर से आपके लोकल एरिया से आप तक पहुंचना है टियर 1 वालो ने एक देश से दूसरे देश तक ऑप्टिक केबल बिछा दिया है |

How does internet work in hindi 

पुरे विश्व में जिसने ये केबल बिछाया है उन्हें कहते है टियर 1 कंपनी जिन्होंने अपने पैसे से पुरे वर्ल्ड में केबल बिछा दिया है अब इन्तेर्नत तो फ्री है तो ये लोग पैसा लेते है  ऑप्टिक फाइबर केबल का क्युकी ऑप्टिक फाइबर केबल बहुत महंगा आता है और इसकी लाइफ 25 ईयर तक की होती है इन्होने हर देश तक समुन्द्र के द्वारा बहुत केबल बिछा कर रखी है कही एक केबल में कोई दिक्कत आ गयी तो दूसरे केबल से सर्विस देते है मन लीजिये केबल के मरम्मत के लिए ये लोग पैसा लेते है अब देश के अंदर इंटरनेट कनेक्शन का काम होता है टियर 2 कंपनी का जिसके बारे में अब बात करते है यह पर आप देश सकते है Submarine वेबसाइट पर जाकर की कहा कहा केबल फैला हुआ है

Tier 2 Company

टियर 2 कंपनी टियर 1 कंपनी को बोलती है अब आप इंडिया तक तो सारे चीज़े ले आये अब हमे इंडिया से डायरेक्ट सभी चीज़े दे दो ताकि हम सभी सेट उप बना ले और  हम लोगो से पैसा ले आपको थोड़ा बहुत पैसा दे दे तो टियर 1 कंपनी वालो पर GB के हिसाब से पैसा मिल जाता है टियर 2 वालो की तरफ से और आटोमेटिक, जितने में टियर 2 कंपनी से पर GB के हिसाब से डाटा खरीदती है अस्मे और चार्ज जोड़कर आगे पहुँचाती है और हम तक आते आते टियर 3 कंपनी आ जाती है |

How does internet work in hindi 

Tier 3 company 

टियर 3 कंपनी है जो बिलकुल लोकल एरिया में चलती है जैसे Tecona  आदि बहुत से कंपनी है और JIO , Airtel और VI की बात करे तो इस लोगो ने भी अपना टावर लगाया है और help line Employe या मरम्मत करने और टियर 2 कंपनी से जिस रेट पर डाटा खरीदा वो सब जोड़कर यूजर से पैसा लेते है तो टियर 3 तक पहुंचने के बाद इंटरनेट हमारे पास तक पहुंच जाता है और इस्तेमाल करते है |

Also Read :- Domain Name क्या है और ये कैसे काम करता है 

How does internet work in hindi 

इंटरनेट रात को तेज़ क्यों चलता है ?

इंटरनेट रात को इसलिए तेज़ चलता है क्युकी रात में ज्यादातर सर्विसेज बंद हो जाती है जिससे की वो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते और रात में ज्यादातार लोग सो रहे होते है जिससे की किसी भी नेटवर्क पर ट्रैफिक लोड कम पड़ता है जिससे की रात में इंटरनेट तेज़ चलता है |

निष्कर्ष

aaj के आर्टिकल में हमने जाना की Internet kaise Chalta Hai और  How does internet work in hindi   ऑप्टिक फाइबर क्या है ये जानकरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment