WordPress blog kaise banaye – वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये

इंटरनेट पर एक अच्छा ब्लॉग बनाकर आप उसमे अच्छा पैसे के साथ- साथ अच्छा नाम भी कमा सकते है आज के टाइम में ब्लॉग से पैसे कमाने का एक अच्छा और आसान तरीका है बहुत से ऐसे लोग है जो की वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते है क्युकी इसमें ऑप्शन ज्यादा मिलता है और इस पर ब्लॉग बनाना आसान है इसलिए आज हम जानेंगे कि wordpress blog kaise bnaye ? आप के मन में भी यह सवाल जरूर उठता होगा कि पैसे कमाने के लिए एक blog kaise bnaye ? आज के टाइम में ब्लॉग एक अच्छा पार्ट टाइम वर्क है जिससे आप आप घर बैठे थोड़ा वर्क करके पैसे कमा सकते हो आज हम आपको पूरा कप्लीटे प्रोसेस बताएंगे कि wordpress blog kaise bnaye ? जिससे कि आप को आसानी से समझ आ जायेगा

WordPress Par Blog Kaise Banaye 2022

बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है WordPress par blog kaise Banaye जब उन्हें रिजल्ट मिल जाता है तो वह ब्लॉग बना लेते है लेकिन फिर उनका ब्लॉग सक्सेस नहीं हो पाता इसलिए हम पहले जानेंगे की 2022 में किस टॉपिक पर अच्छा ब्लॉग बनाये जिससे की उसमे आपका इंटेरसेट भी बना रहा ऐसे बहुत से टॉपिक है जिस पर ब्लॉग बना सकते है जैसे Fitness ,news technology, hearth, Cooking जैसे पॉपुलर टॉपिक पर 2022 में ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपको एक प्रोफेसनल ब्लॉगर बनना है तो फ्री के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए क्युकी उस पर आप एक प्रोफेसनल ब्लॉग नहीं बना सकते सबसे पहले आपको यह decide करना है की ब्लॉग किस भाषा में लिखना है अगर आपको इंग्लिश आती है तो बेस्ट है वरना आप हिंदी में भी लिख सकते है ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने के निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे

  • एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए |
  • उसमे एक बेसिक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

wordpress blog kaise banaye

सबसे पहले आप एक Niche चुने 

आप ने ये फैसला कर लिया है की अब आपको ब्लॉग बनाना है तो सबसे पहले आप अपनी Niche चुनना होगा आप एक ऐसी Niche चुने जसके बारे में आपको अच्छी जानकरी हो ऐसा नहीं की कोई ऐसी Niche चुन लिया जिसके बारे में आपको पता नहीं उस टॉपिक पर लिखना शुरू कर दिया कुछ टाइम आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखेंगे और बाद में बोर हो जायेंगे इसलिए सबसे पहले आपको एक Niche Decide चुनना होगा जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकरी हो अपने Niche चुन लिया है तो आप इसके बाद आपको एक डोमेन खरीदना होगा |

यह भी पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए 

wordpress blog kaise banaye

1. एक डोमेन ख़रीदे

सबसे पहले आप एक डोमेन खरीदे डोमेन किसी भी वेबसाइट तक का पहुंचने के लिए उसका एक एड्रेस होता है जैसे gyaanmaster.com जिसे हमे रजिस्टर करना पढ़ता है इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो डोमेन प्रोवाइड करते है जिनमे Big Rock, Go daddy बेस्ट मानी जाती है डोमेन रजिस्टर कराने के लिए कुछ फीस लगती है जो आप डोमेन चाहते है वो सर्च कीजिये और मौजूद होने पर उसको रजिस्टर करा लीजिये

2. एक होस्टिंग खरीदे

डोमेन खरीदने के बाद जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ है वो है होस्टिंग इंटरनेट पर आपको वीडियो इमेज या आर्टिकल रखने के लिए जगह की ज़रूरत होती है उसे हम होस्टिंग कहते है होस्टिंग खरीदते हुए एक चीज़ देखी जाती है वो है उसकी स्पीड , उसकी स्पीड जितनी अच्छी रहेगी उतनी ही जल्दी आपका साइट ओपन होगा | डोमेन की तरह ही आपको होस्टिंग भी खरीदनी पड़ती है जो की आप बहुत सारी वेबसाइट से खरीद सकते है जैसे A2hosting , Hostinger , Inter server , go daddy या big rock से भी खरीद सकते है

अगर आप होस्टिंग के साथ एक फ्री डोमेन खरीदना चाहते है तो यह क्लिक करे

3.डोमेन को होस्टिंग से लिंक करे

अगर आप एक ने एक डोमेन और एक होस्टिंग खरीद लिया है तो आपको अब अपने डोमेन को होस्टिंग से लिंक करना होगा जिस वेबसाइट से अपने डोमेन खरीदा है वह पर आपको एक अकाउंट बना कर उससे लॉगिन करना होगा फिर उसके बाद आपको अपने डोमेन पर क्लिक करना है और उसके बाद server name में जो कुछ भी लिखा है उसे डिलीट करना है फिर उसके बाद आप अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन कीजिये और यह आपको server name मिलेंगे इसमें आपको दो एड्रेस नंबर मिलेंगे उससे एक एक करके कॉपी करके अपने डोमेन सर्वर में पेस्ट कर दीजिये और अपडेट कर दीजिये जिससे की आपका डोमेन होस्टिंग से लिंक हो जाएगा |

4.वर्डप्रेस इनस्टॉल करना

डोमेन और होस्टिंग लेने और इन दोनों को एक दूसरे से लिंक करने के बाद अब आपको अपने वेबसाइट को मैनेज करने के लिए आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा

wordpress blog kaise banaye

वर्डप्रेस और जुमला में से कोई एक इनस्टॉल कर सकते है लेकिन इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट बनी है ज्यादातर वो वर्डप्रेस पर ही बनी है क्योकि वर्डप्रेस का पैनल बहुत ही आसानी से आप समझ सकते है इसलिए आपको वर्डप्रेस ही इनस्टॉल करना चाहिए ये बहुत ही आसान है

5. Theme और Plugin इनस्टॉल करना |

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद आपको थीम और प्लगइन इनस्टॉल करना है इससे इनस्टॉल करने के बाद आपकी वेबसाइट का पूरा लुक बदल जायेगा अगर आप अपने मन मुताबित फीचर ऐड करना चाहते है तो उसके लिए प्लगइन इनस्टॉल करना पड़ेगा ये इनस्टॉल करने के बाद आप अपने वेबसाइट में अपने मन मुताबित फीचर ऐड कर सकते है |

wordpress blog kaise banaye

6. अब आपको Articles लिखने है

अब आपको अपने ब्लॉग पर पेज बनाने है और पोस्ट लिखनी है पेज और पोस्ट मैं फर्क होता है पेज में केटेगरी या कमेंट करने का ऑप्शन नहीं मिलता और ये स्टैटिक्स होते है जबकि पोस्ट मैं कमेंट या शेयर करने जैसे सारे ऑप्शन मिलते है ब्लॉग मैं आपको कुछ पेज बनाना बहुत जरुरी होता है जिसके बिना आपको Google adsense का अप्रूवल नहीं मिल सकता कुछ जरुरी पेज जैसे Privacy Policy , about us ,contact us, Disclaimer और Terms & Condition आदि | इस सब पेज का होना बहुत जरुरी होता है |

wordpress blog kaise banaye

7. इसके बाद आपको मेनू और विजेट बनाना

आप ने ब्लॉग में देखा ही होगा की एक मेनू होता है जिसमे काफी पेज या केटेगरी होते है और उस पर कोई क्लिक करके आसानी से पेज पर पहुंच जाता है ऐसी तरह से विजेट होते है जिसमे की लेफ्ट या राइट साइड में कुछ बॉक्स बने हुए होते है जिसमे की ads या दूसरे आइटम रखे जाते है आप भी ऐसे अपने ब्लॉग में आसानी से बना सकते है वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में आपको Appearance का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके पहले आप एक मेनू बनाइये और उसका आप कोई भी नाम दे सकते है फिर उस मेनू में पोस्ट या लिंक जो भी केटेगरी जो अभी आप चाहे ऐड क्र दीजिये इसके बाद आप लोकेसन चूस कर लीजिये की आपको मेनू रखना कहा पर है

ऐसी तरह से आपको विजेट के लिए भी ऑप्शन मिल जायेगा पहले आप Appearance में जाये फिर वह पर आपको बहुत सरे विजेट मिल जायेंगे बस आपको लोक्शन choose करनी है की कौन सी विजेट को कहा रखना है इसके बाद save कर दीजिये अपनी वेबसाइट पर ads लगाने के लिए भी विजेट का इस्तेमाल करते है इससे आप अपने वेबसाइट के साइड में फीचर का इस्तेमाल कर सकते है |

wordpress par blog Kaise banaye

8.इसके बाद अब बस पोस्ट लिखने पर ध्यान दे.

ये सब करने के बाद आपको बस पोस्ट लिखने पर फोकस करना है अगर आप एक पोस्ट डेली लिखते है तो बहुत अच्छी बात है अगर एक दिन बीच करके लिखना चाहते है तो अछि बात है अगर आप रेगुलर पोस्ट लिखते है तो गूगल पर आपकी रैंकिंग बढ़ाने में भी हेल्प करता है पोस्ट लिखने का आईडिया आप wikipidia या wikihow से ले सकते है पोस्ट को आप अपने शब्दों में लिख सकते है ये आपको ध्यान देना है पोस्ट किसी की कॉपी नहीं करनी है आईडिया लेना कॉपी नहीं कहलाता क्योकि इंटरनेट पर एक ही टॉपिक पर हजारो आर्टिकल मौजूद है जिसे कॉपी नहीं कहा जा सकता |

9. Google Search Console में सबमिट करना

गूगल सर्च कंसोल को ही गूगल वेब मास्टर टूल्स भी कहते है अपनी कोई भी साइट बनाने के बाद हमे अपने वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में डालना पड़ता है ज्यादातर ट्रैफिक वेबसाइट पर सर्च इंजन के तरफ से ही आता है जब कोई भी आदमी कोई भी चीज़ गूगल पर सर्च इंजन में सर्च करता है इसलिए हमे अपने वेबसाइट सर्च इंजन जैसे गूगल या दूसरे सर्च इंजन में सबमिट करना पड़ता है ताकि हमारे ब्लॉग के आर्टिकल सर्च इंजन में आये जब कोई भी आदमी उस टॉपिक पर सर्च करे इसके लिए हमे दूसरे वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर सर्च इंजन में सबमिट करना होगा और अपनी साइट का XML डाल देना है साइटमैप हमारी साइट के सभी आर्टिकल और पेज का एक लिस्ट होती है जिससे सर्च इंजन हर नए पेज और आर्टिकल को सर्च इंजन में खुद ही डालता रहता है |

10. Google Adsense में सबमिट करना

आज के समय में ब्लॉग या you Tube का पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका google adsense है ब्लॉग से सबसे कमाई का सोर्स एडवरटाइजिंग होता है यूजर वेबसाइट पर आते है और और उसके इंटरेस्ट का ऐड होता है तो उस पर वो क्लिक करते है इससे ब्लॉग ऑनर की कमाई होती है गूगल बहुत साडी कंपनी का ऐड प्रोवाइड करवाता है गूगल एडसेंस काफी लोकप्रिय है इसमें काफी साफ़ सुथरे ऐड दिखाई देता है और इसमें ऐड प्लेस करने के लिए ऑटो ऑप्शन होते है आपको बस एडसेंस का कोड अपने वेबसाइट में लगाना है फिर आपके साइट पर Ads दिखना शुरू हो जायेंगे |

यह भी पढ़े :- Google Adsense Approval Tips & Tricks 

wordpress par blog Kaise banaye

निष्कर्ष 

आज के आर्टिकल में हमने जाना की wordpress par blog Kaise banaye और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स फॉलो करेंगे तो वर्डप्रेस पर आसानी से ब्लॉग बना लेंगे ये जानकरी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करे |

 

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

15 thoughts on “WordPress blog kaise banaye – वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये”

Leave a Comment