HTML क्या है और कैसे काम करता है? इसकी विशेषताएं क्या है? – HTML Kya Hai In Hindi

अगर आप Coding/Programming में रुचि रखते हैं या फिर आप Computer Science के विद्यार्थी हैं तो निश्चित तौर पर HTML के बारे में थोड़ी बहुत बातें जानते होंगे। HTML के संबंध में बात करें तो यह कंप्यूटर की Basic Language मानी जाती है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको HTML Kya Hai, HTML से आप क्या समझते हैं, HTML क्या है और यह कैसे काम करता है, HTML कितने प्रकार के होते हैं, HTML Tag क्या होता है HTML के फायदे और HTML के नुकसान के बारे में जानकारी देंगे।

इस लेख को पढ़ने के बाद आप HTML के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेंगे इसलिए आपको हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना है। सुनिश्चित करें कि आप लेख पढ़ने के दौरान किसी भी जानकारी को Miss ना करें। तो चलिए शुरू करते हैं।

HTML क्या है – What Is HTML In Hindi 

दोस्तो सबसे पहले हम आपको What Is HTML In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तों यह कंप्यूटर की एक भाषा होती है जिसका इस्तेमाल Web Pages को बनाने के लिए किया जाता है। HTML के पूरे नाम के बारे में बात करें तो यह Hyper Text Markup Language होता है।

आसान शब्दों में समझाएं तो HTML एक Programming Language होती है जिसकी मदद से कोई भी नया Web Page बनाया जा सकता है। आप लोग अपने Web Browser में जितने भी Web Page देखते हैं उन सभी को HTML की मदद से ही बनाया जाता है।

इसके लिए HTML में कई प्रकार के Tag होते हैं। जब इंटरनेट की शुरुआत हुई थी उस समय Web Page बनाने के लिए सिर्फ HTML का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज के जमाने में तकनीक काफी बढ़ चुकी है। आज ऐसी बहुत सारी कंप्यूटर भाषा मौजूद हैं जिनकी मदद से किसी भी वेबसाइट या वेब पेज को बनाया जा सकता है।

HTML का पूरा नाम क्या है – HTML Full Form In Hindi

HTML का पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज(Hyper Text Markup Language) होता है। बहुत सारे लोगों को इसका पूरे अर्थ अच्छी तरह समझ नहीं आता है। इसलिए हम आपको HTML के अलग-अलग शब्दों का अर्थ एक-एक करके समझा रहे हैं।

Hypertext: Hypertext के बारे में बात करें तो यह एक ऐसा Text होता है जिसमें Link होता है। आपने ऐसे बहुत सारे वेबपेज देखे होंगे जिनमें किसी एक Text में Link लगा होता है। आप उस Link पर Click करके किसी अन्य वेब पेज में पहुंच सकते हैं। इसी प्रकार के Text को Hypertext कहा जाता है।

Markup Language: यह किसी भी कंप्यूटर की एक ऐसी भाषा होती है जो किसी भी वेब पेज का ढांचा बनाने में इस्तेमाल की जाती है। HTML मे वेब पेज बनाने के लिए HTML Tag का इस्तेमाल किया जाता है। हर एक Tag के बीच में आने वाले Text मे कुछ ना कुछ Mark जरूर होता है।

जैसे Heading, Bold, Table, Paragraph, Italic Etc. इन्हे ही Markup कहते हैं। HTML के अलावा और भी अन्य Markup Language सामान्य तौर पर इस्तेमाल की जाती है जैसे XML, BBC, DHTML आदि। लेकिन इन सभी में HTML का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है।

HTML की खोज और इतिहास – History Of HTML in Hindi 

दोस्तों HTML के इतिहास के बारे में बात करें तो इसकी खोज साल 1990 में Tim Berners Lee के द्वारा की गई थी। इन्हीं के द्वारा साल 1989 में WWW की भी खोज की गई थी। Tim Berners Lee की इस उपलब्धि के लिए उन्हें टाइम मैगजीन के द्वारा बीसवीं सदी के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था।

इन्हे HTML का पिता भी कहा जाता है। 90 के दशक में खोजी गई इस भाषा में समय-समय पर काफी बदलाव देखे गए हैं। आज के समय में हम HTML के नए Version सामान्य तौर पर देख रहे हैं। अभी इस भाषा के रखरखाव का काम World Wide Web Consortium नाम की एक संस्था के द्वारा किया जाता है। इस संस्था को W3C के नाम से भी जानते हैं।

HTML की विशेषताएं -Features Of HTML In Hindi

यह भाषा हमें कई प्रकार की विशेषता प्रदान करती है जिनके बारे में नीचे समझाने का प्रयास किया गया है:

  • HTML एक बहुत आसान भाषा है जिसे आसानी से सीखा जा सकता है।
  • HTML को किसी भी Operating System में Open किया जा सकता है।
  • इस भाषा में हम Links Add कर सकते हैं।
  • इस भाषा की मदद से हम अपने वेबपेज या वेबसाइट में Image/Video आदि को जोड़ सकते हैं।
  • आप HTML और CSS की मदद से बहुत ही सुंदर दिखने वाला Web Page बना सकते हैं।

HTML के प्रकार -Types Of HTML In Hindi

वर्तमान समय में HTML के बहुत सारे संस्करण बाजार में उपलब्ध हैं जिनके बारे में हम आपको ही करके नीचे विस्तार से जानकारी देंगे।

HTML

यह HTML का सबसे पहला संस्करण है। साल 1990 में HTML भाषा की खोज के बाद पहली बार साल 1991 में HTML Tag नाम की एक Documentary रिलीज हुई। इसमें HTML Language के 18 Elements के बारे में बताया गया था।

HTML 1.0

साल 1993 में को HTML 1.0 को रिलीज किया गया था। इसका इस्तेमाल इंटरनेट पर जानकारी साझा करने के लिए किया जाता था। HTML 1.0 को ब्राउज़र की मदद से Read किया जा सकता था।

HTML 2.0

यह संस्करण साल 1995 में जारी किया गया था। इस संस्करण में Image Tag जैसे कुछ नए Features जोड़े गए थे।

HTML 3.2

साल 1997 में HTML का नया संस्करण जारी किया गया था जिसे W3C कंपनी के द्वारा बनाया गया था। HTML 3.2 Version पहले के सभी Versions से कहीं अधिक बेहतर था। इसमें कई सारे अन्य Features जोड़े गए थे।

HTML 4.0

साल 1998 में थोड़ी बहुत बदलाव के साथ HTML 4.0 लोगों के लिए रिलीज किया गया।

HTML 4.1

साल 1999 में फिर से एक नया HTML Version Launch किया गया जिसे HTML 4.1 के नाम से जाना गया। यह संस्करण बहुत अधिक सफल माना जाता है। इसे लगभग हर एक स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है और अधिकतर वेबसाइट इस की मदद से बनाई गई है।

HTML 5.0

HTML का सबसे Latest Version साल 2014 में बनाया गया जिसे HTML 5.0 कहा जाता है। इसमें बहुत सारे New Tags को शामिल किया गया है।

HTML की आधारभूत संरचना – Basic Structure Of HTML In Hindi

हर एक वेबसाइट या वेब पेज में HTML का आधारभूत ढांचा एक जैसा होता है। इसलिए अगर आप Coding सीखने जाते हैं तो पहले आपको इस Basic Structure के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

  • Main Container : <Html>
  • Head Section : <Head>
  • Body Section : <Body>

HTML की साधारण संरचना

<!DOCTYPE Html >

<Html>

<Head>

<Title> Title Of The Webpage </Title>

</Head>

</Body>

Content Of The Webpage

</Body>

</Html>

  • इसमें DTD से ब्राउज़र को बताया जाता है कि Document HTML Language में है।
  • DTD के बाद एक Container बनाया जाता है जिसमें सभी Elements होते हैं। इसे <HTML> से दर्शाया जाता है।
  • <HEAD> का इस्तेमाल Head Section बनाने के लिए किया जाता है। इसमें वेबपेज के बारे में कुछ जानकारी देनी पड़ती है जैसे Title, Meta Element, Link Elements आदि।
  • सबसे बाद में आता है Body Section जिसे <Body> लिखा जाता है। यहां पर किसी भी Web Page का Main Content होता है जो User को दिखाया जाता है। इसमें Paragraph, Heading, Image आदि को जोड़ा जाता है।
  • सबसे अंत में Closing Tag </Html> की मदद से पूरे के पूरे Document को बंद कर दिया जाता है।

HTML के Basic Tag  – Basic Tag Of HTML In Hindi

अगर आप वास्तव में HTML Language सीखना चाहते हैं तो आपको इसकी बेसिक बातें सीखनी होगी। सबसे Latest Version HTML 5.0 में लगभग 120 Tag दिए गए हैं। इसमें से हम आपको उन Main Tags के बारे में बता रहे हैं जो सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाते है।

  • DTD ( DOCTYPE ) < !DOCTYPE >
  • HTML Tag < Html > < /Html >
  • Head Tag < Head > < /Head >
  • Title Tag < Title > < /Title >
  • Body Tag < Body > </Body >
  • Heading Tag < H1 > < /H1 >
  • Paragraph Tag < P > < /P >
  • Link Tag < Link> < /Link >
  • Image Tag < Img > < / Img >

DTD ( DOCTYPE ) < !DOCTYPE >

इस Tag की मदद से Browser को बताया जाता है कि Document HTML Language में लिखा गया है।

HTML Tag < Html > < /Html >

इसे Main HTML Tag कहां जाता है बेसिकली यह Main Container होता है जहां से किसी भी HTML Document को बनाना शुरू किया जाता है। इसी के अंदर Other Elements होते हैं और अंत में वेब पेज को बंद करने के लिए Html Closing Tag < /Html >  का प्रयोग किया जाता है।

Head Tag < Head > < /Head >

अगर आप अपनी वेबसाइट या वेब पेज में Header बनाना चाहते हैं तो आप इस Tag का इस्तेमाल करेंगे। इसके अंदर कुछ अन्य Tag्स भी होते हैं जिनकी मदद से Web Page को सूचना दी जाती है ,  < Style >, < Script >, < Title > आदि।

Title Tag < Title > < /Title >

किसी भी वेबसाइट या वेब पेज को Title देने के लिए Title Tag का इस्तेमाल किया जाता है।

Body Tag < Body > </Body >

अगर आप Main Content बनाना चाहते हैं तो आपको Body Tag का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Heading Tag < H1 > < /H1 >

Heading Tag का इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट में Heading देने के लिए किया जाता है।

Paragraph Tag < P > < /P >

Web Page मे User को जानकारी देने के लिए Paragraph का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें बनाने के लिए हम Paragraph Tag का इस्तेमाल करते हैं।

Link Tag < Link> < /Link >

एक वेब पेज से दूसरे वेबपेज में जाने के लिए Link Tag का इस्तेमाल किया जाता है। Blogging की भाषा में इसे Internal Linking/Inbound Link भी कहते हैं।

Image Tag < Img > < / Img >

अगर आपको अपनी वेबसाइट या वेब पेज में कोई Image जोड़नी है तो उसके लिए Image Tag प्रयोग करते हैं।

HTML के फायदे – Advantage Of HTML in Hindi 

  • इस भाषा का इस्तेमाल करना किसी भी User और Programmer के लिए आसान होता है। यह बहुत सरल भाषा है जिसे सीखना बहुत आसान है।
  • HTML Language बिल्कुल Free है इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • इसे किसी भी Browser में चलाया जा सकता है। साथ ही Edit और Modify करना भी आसान है।
  • PHP, Javascript और CSS जैसी भाषाओं के साथ HTML Language को इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस भाषा की मदद से Search Engine Optimization(SEO) को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।

HTML के नुकसान – Disadtantage Of HTML In Hindi 

  • HTML की मदद से सिर्फ Static Page ही बनाए जा सकते हैं। Dynamic Page बनाने में यह भाषा उपयोगी नहीं है।
  • इस भाषा की संरचना को समझना मुश्किल होता है साथ ही इसे Maintain करने में भी काफी मुश्किल आती है।
  • HTML Language मे साधारण पेज बनाने के लिए Programmer को बहुत अधिक Code लिखने की जरूरत पड़ती है।
  • सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी कमजोर है इसे आसानी से हैक किया जा सकता है।

HTML भाषा के अनुप्रयोग

  • Web Page विकसित करने के लिए इस भाषा को सामान्य तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
  • एक पेज को दूसरे पेज से जुड़ने के लिए हम इस भाषा को इस्तेमाल करते हैं।
  • लगभग सभी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए HTML Language इस्तेमाल की जाती है।
  • Web Documents Create करने के लिए भी हम HTML इस्तेमाल करते हैं।
  • Data Entry से जुड़े सभी कामों को करने में यह भाषा हमें काफी मदद करती है।
  • Game, Apps आदि Develop करने के लिए भी HTML इस्तेमाल की जाती है।

इसे भी पढ़े :

HTML कैसे सीखे – How To Learn HTML in Hindi 

HTML Language सीखना बहुत आसान है। यह अन्य सभी Computer Languages के मुकाबले काफी आसान है। आप इसे Online और Offline दोनों तरीकों से सीख सकते हैं। HTML Language सीखने के तरीके नीचे बताएं हैं।

  • Com
  • Com
  • YouTube
  • Coaching Institute
  • Books
  • Web Design Course

निष्कर्ष

HTML Kya Hai के इस लेख में आपने आज HTML भाषा के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी गहनता से प्राप्त की है। अगर आप Programming/Coding के विद्यार्थी हैं तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख से आपको HTML Language के बारे में कोई जानकारी मिली होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने में हमारी मदद करेंगे। लेख के संबंध में किसी भी प्रकार का विचार कमेंट बॉक्स में प्रदर्शित कर सकते हैं।

FAQ : HTML Kya Hai In Hindi 

Q1. HTML कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : Transitional, Script, और Frameset मुख्य रूप से HTML के तीन प्रकार होते हैं।

Q2. HTML में कितने Tag होते हैं?

Ans : HTML में मुख्य रूप से दो प्रकार के Tag होते हैं जिन्हें Paired Tag और Unpaired Tag से जाना जाता है।

Q3. HTML के कितने वर्जन हैं?

Ans : वर्तमान समय में HTML के 7 वर्जन है। इसका नवीनतम वर्जन HTML 5.0 है जिसे 2014 में लांच किया गया था।

Q4. HTML का लेटेस्ट वर्जन क्या है?

Ans : HTML 5.0, HTML का Latest Version है जिसे 2014 मे लॉन्च किया गया था।

Q5. HTML कैसे काम करता है?

Ans : HTML एक तरीके से टेक्स्ट फाइल होती है जिसकी मदद से वेब पेज या वेबसाइट बनाई जाती है। इसमें Specific Syntax, File और Web Server होते हैं जो कंप्यूटर और वेब सर्वर को दिखाती है। यह Tags से काम करती है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment