Kali Linux क्या है और इसके प्रकार (पूरी जानकारी) – kali Linux Kya Hai In Hindi

क्या आप लोगो ने Ethical hacking का नाम सुना है अगर हां, तो आपने Kali Linux के बारे में भी सुना ही होगा। अगर आपको जानकारी नही है कि यह kali Linux kya hai तो इसमें चिंता करने की कोई बात नही है।

अगर आप Kali Linux के बारे में overview जानना चाहते है तो हम आपको यह बता सकते है कि Kali Linux एक industry का leading Linux distribution है जो आपको बहुत से हैकिंग टूल और उस काम में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को preload करके आपको प्रदान करता है। आज kali Linux को दुनियाभर में काफी सारे लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Kali Linux kya hai? यह कैसे काम करता है? इसके फायदे क्या है? इसके नुकसान क्या हैं? आपको इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।

काली लिनक्स क्या है? -What is Kali Linux in Hindi

Kali Linux एक ऐसा Linux Distribution है जो काफी विशेष काम के लिए ही इस्तेमाल किए जाते है। इस Kali Linux का इस्तेमाल मुख्य तौर पर cybersecurity के लिए किया जाता है।

इस Kali Linux की बात करे तो यह एक Open source product है जिसे आप काफी आसानी से customize कर सकते है। अधिकतर कंपनी आज के समय में Kali Linux का इस्तेमाल अपने कंपनी के वेबसाइट पर मौजूद vulnerabilities को जानने के लिए करती है।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट्स का मानना है कि kali Linux का इस्तेमाल केवल Linux समझने वाले व्यक्ति को ही करना चाहिए। इसका इस्तेमाल किसी beginners को नही करना चाहिए।

काली लिनक्स का इतिहास – History of Kali Linux In Hindi

Kali Linux के हिस्ट्री की बात करे तो इसे साल 2013 में develop किया गया था। इस Kali Linux को एक security Firm के Offensive security के द्वारा क्रिएट किया गया था।

इस Kali Linux को डेवलप करने के पीछे Linux experts की जररूत थी। इस dynamic Linux Platform और Linux system का utilization धीरे धीरे समय के साथ बढ़ता गया है। जैसे जैसे Linux system की जरूरत बढ़ी उनके लिए secure environment की मांग भी बढ़ी है। इसी secure environment को प्रदान करने के लिए Kali Linux को डेवलप किया गया था।

Kali Linux की विशेषता क्या है?

आज के समय में Kali Linux एक बढ़िया और काफी अधिक इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है। अगर आप Kali Linux के विशेषता के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ना चाहिए।

  • अगर आप रेगुलर इस्तेमाल करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है तो यह को लिए नही है। इस सिस्टम के तहत स्ट्रीमिंग के तहत आप किसी भी प्रकार का डाटा एक कंप्यूटर से दूसरे में शेयर नही कर सकते है।
  • कोई व्यक्ति जो इस Linux के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी नही रखता है उसके लिए इस सिस्टम को ऑपरेट कर पाना इतना आसान नहीं है।
  • Kali Linux operating system में काफी सारे ऐसे features है जो छुपे हुए होते है।इस कारण से आपको इस operating system में specific office applications या tools भी प्राप्त नही होते है। इसी तरह से आप इन Tools के माध्यम से जो भी task करते है वो काफी secure होते है।
  • Kali की बात करे तो यह एक Debian based है इसमें आपको कोई specific tool प्राप्त नही होते है। लेकिन आप kiteb भी tools को command देकर install कर सकते है।
  • इस Kali Linux के द्वारा काम करने से होता यह है कि आप काफी सारे restricted कार्य करने लगते है। जिसके चलते आप Files Type को manipulate कर देते है और सेटिंग में भी काफी हद तक बदल सकते है। जो आपको भविष्य में परेशानी में भी डाल सकते है।

Kali Linux डाउनलोड कैसे करे? – Kali Linux Kaise Download Kare

आप अगर अपने सिस्टम में Kali Linux को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको उसके लिए नीचे बताए गए चीजों का ध्यान रखना चाहिए। उसके बाद ही आप इस Kali Linux को डाउनलोड कर सकते है।

Kali Linux को सिस्टम में डाउनलोड करने के लिए आपको ISO File को डाउनलोड करना होगा। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

आपको Kali Linux के ISO File को डाउनलोड करने के लिए आपको https://www.kali.org/downloads के साइट पर जाना होगा। अगर आपके सिस्टम के साथ 64 Bit Intel CPU है। तो ही आपको इस Kali Linux के operating system को चलाना चाहिए।

Kali Linux के लाभ क्या है?

आप अगर जानना चाहते है कि इस Kali Linux के लाभ क्या है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

Advanced Penetration Testing tools

इस Kali Linux में आपको 600+ Advanced Penetration Testing tools preloaded form में प्राप्त होते है। इस kali Linux के अंदर BackTrack Linux के Tools को replace कर दिया गया है जो अब काफी advanced भी है।

free Linux tool

यह Kali Linux system पूरी तरह से फ्री है। यह अपने यूजर को अपने सिस्टम में मौजूद सभी टूल को यूजर लाइफटाइम प्रदान करते है। इससे आप सभी टूल्स के नए upadates को install करके डाउनलोड कर सकते है।

Open sourced Git tree

यह kali Linux एक open source system है जिसे यूजर्स के द्वारा आसानी से access किया जा सकता है। कोई भी यूजर इस सिस्टम पर मौजूद सभी codes को काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसी तरह आप open development Tree के माध्यम से coding के development को प्रत्येक स्टेप पर आसानी से देख सकते है।

FHS support

Kali Linus में File-system Hierarchy Standard का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस Linux users से आसानी से binaries locate कर सकते है। यह एक महत्वपूर्ण फीचर्स है जो आपको अन्य किसी Linux system में प्राप्त नही होता है। 

Cool Wireless support

इस Kali Linux में आपको Cool Wireless Support प्राप्त हो सकता है या आप चाहे तो आप USB Ports के माध्यम से भी Connect कर सकते है। यह Kali Linux आपको allow करता है कि आप इसे wide variety के hardware में run कर सकते है।

Various languages Support

आप इस Kali Linux system में मौजूद सभी Penetration tools को कई सारे भाषाओं में ऑपरेट कर सकते है। आप इसे 10 से अधिक से भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है।

आपको Kali Linux का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

अगर आपको कोई हैकिंग का साइब सिक्योरिटी से संबंधित कोई कार्य नहीं करते है तो आप Kali Linux का इस्तेमाल करने की कोई खास जरूरत नही है। आप अगर ऐसा करते है तो इससे आपके फाइल्स और अन्य चीजे जो आप डेली इस्तेमाल करते है तो आप उन्हे किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर ही नही कर सकते है।

आप अगर डार्क वेब से संबंधित कार्य करते है तो आपको लिए Kali Linux एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है लेकिन अगर आप रोजमर्रा के काम के लिए अपने सिस्टम का इस्तेमाल करते है तो यह kali Linux operating System आपके लिए नही है।

क्या Beginners के लिए Kali Linux सही नही है?

जी नही, अगर आप beginners है तो आपके लिए Kali Linux सही नही है। Kali Linux का इस्तेमाल ऐसे लोगो को करना चाहिए जिन्हे इस Linux system की अच्छी जानकारी नही है उनके लिए यह सिस्टम नही है। इस Kali Linux system को ऑपरेट और एक्सेस करना इतना आसान नहीं है। इसी कारण से आपको Kali Linux का इस्तेमाल एक Beginner के तौर पर नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Kali linux kya hai? और उससे संबंधित हर जरूरी बाते आपके सामने रखने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने tech Oriented मित्र के साथ शेयर कर सकते है। आपके मन में अगर Kali linux से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है।

FAQ : Kali Linux Kya Hai In Hindi

Q1. Kali Linux का इस्तमाल कहाँ पर किया जाता है?

Ans : इस Kali Linux का इस्तेमाल advanced Penetration Testing और Security Auditing में मुख्य रूप से किया जाता है। इस Kali Linux में काफी सारे ऐसे tools प्राप्त होते है जो आपको information security tasks जैसे Penetration Testing, Security research, Computer Forensics और Reverse Engineering करने में मदद करते है।
 

Q2. क्या hackers Kali Linux का इस्तमाल करते हैं?

Ans : जी हां, काफी सारे hackers इस Kali Linux का इस्तमाल करते हैं। यह सिस्टम हैकर्स को काफी सारे टूल्स प्रदान करता है जो उन्हे उनके काम में आसानी प्रदान करते है। आपको kali Linux में 600 से अधिक penetration tools प्राप्त होते है जो हैकर्स के काम को जल्दी करवा पाने में आसानी कर देते है।

Q3. क्या Kali Linux सीखना आसान है?

Ans : जी नही, Kali Linux सीखना काफी कठिन है। जब तक आपको कंप्यूटर के अन्य लैंग्वेज की डिटेल नॉलेज नही है तो अपने लिए Kali Linux सीखना आसान नहीं हो सका है। आप इस Kali Linux को किसी advanced youtube Channel से भी नही सीख सकते है।

Q4. Kali Linux का आविष्कार किसने किया?

Ans : Kali Linux का आविष्कार  Mati Aharoni और Devon Kearns के द्वारा किया गया था। इस Kali Linux को साल 2013 में डेवलप किया गया था। इसे मुख्य तौर पर एक ethical hacking के लिए secure environment प्रदान करने के लक्ष्य से की गई थी।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment