Linux kya hai in Hindi तकनीक के आने से हमारे कार्यो में काफी तेज़ी आयी है और आसान भी हुआ है मार्केट में रोज़ कोई न कोई गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक आती रहती है जिससे की हमारी लाइफस्टाइल काफी प्रभावित हुयी है लोग संचार और रोज़गार के लिए गैजेट का इस्तेमाल कर रहे है ये गैजेट्स होते है वो मिनी कंप्यूटर की तरह काम करते है जिनमे कोई विशेष प्रोग्राम डाले जाते है जैसे इन प्रोग्राम में की बोर्ड कैसे काम करेगा इन प्रोग्राम को काम में लाने के के लिए Operating System का का इस्तेमाल किया जाता है दुनिया में बहुत से operating system मौजूद है जैसे IOS , Mac , Android और Windows है इनके अलावा एक और ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका नाम Linux है आज Linux Kya Hai in Hindi के बारे में बताने वाले है |
लिनक्स क्या है – Linux operating system in hindi
windows , Android और IOS की तरह Linux भी एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम है ऑपरेटिंग सिस्टम एक कंप्यूटर के उपयोग कर्त्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक Interface होता है जिसमे यूजर कंप्यूटर के साथ आसानी से मेलजोल कर सकता है OS सॉफ्टवेयर का एक संग्रह है जो कंप्यूटर hardware Resources को Manage करता है और कंप्यूटर के कार्य के लिए सामान्य सेवाएं प्रदान करता है आप को पता ही होगी की OS के बिना कंप्यूटर कोई कार्य नहीं कर सकता Linux सबसे लोकप्रिय और मल्टी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आपके लैपटॉप और डेस्कटॉप से जुड़े सभी Resources को Manage करता है लिनक्स Uniux ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मशहूर वर्शन है ये एक फ्री तथा Open Source सॉफ्टवेयर है इसका मतलब है एक डेवेलपर इंटरनेट पर फ्री में Linux Coding को अपने हिसाब से Code में बदलाव कर Commercial तथा Personal use में ले सकता है Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में वास्तविक रूप से पर्सनल कंप्यूटर के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इस ऑपरेटिंग सिस्टम से अनेक प्लेटफार्म जैसे Gaming Console , Mobile , Smart Tv यह तक की वाहन में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमा ल किया जाता है |
Linux Kya Hai in Hindi
लिनक्स का इतिहास – Linux history in hindi
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को Linus Torvalds ने सं 1991 में बनाया था और ये AT & T’s Laboratories द्वारा General Public License GPL के तहत इसे जारी किया गया था जब Linus University Of Helsinki के स्डूडेंट थे तब वो Unix ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन Minix नामक OS का उपयोग कर रहे थे जब Linus और कुछ यूजर ने पाया की Minix में कुछ बदलाव करने पर ये OS बेहतर तरीके से काम कर सकता है
तब उन्होंने ने इनके निर्माता Andrew Tanenbaum से Minix में कुछ बदलाव और सुधारने का अनुरोध किया तब Andrew ने कहा की की ये बदलाव उसमे जरुरी नहीं है और उन्होंने बदलाव नहीं किया तब उसी समय Linux ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बंनाने का फैसला किया जो यूजर को कॉमनेट और सुधारो के सुझाव को ध्यान में रखेगा लिनक्स C प्रोग्रमिंग लैंग्वेज के स्टूडेंट थे तो उन्होंने इसी लैंग्वेज को कोड को लिखना शुरू किया linux का लगभग 95 % कोड C Language में ही लिखा गया है और बाकि की coding उन्होंने Assembly Language और दूसरे Language मेर लिखा Coding तैयार करने के बाद Operating System का नाम Linus और Unix को जोड़कर Linux नाम रखा लिनक्स को Unix के अनुकूल डिज़ाइन किया गया था इसलिए बहुत से Punchunality Unix से मिलती जुलती है linux और Unix कई मायनो में समान है Linux फ्री है जबकि Unix फ्री नहीं है |
लिनक्स के प्रकार – Types of linux in hindi
- KALI Linux
- Redhat Linux
- Ubuntu Linux
- Mandriva Linux
- Debian Linux
- Tiny Linux
- Xandrous Linux
- Side Linux
- Bash Linux
- Knoppix Linux
लिनक्स के कितने भाग होते है ?
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य 3 Components होते है और इसका क्या काम और ये इसके लिए महत्वपूर्ण क्यों है
- Hardware
- Kernel
- Shell system Utility
Hardware
लिनक्स का सबसे पहला components है हार्डवेयर जिसमे परिफरेल डिवाइस जैसे रैम , हार्ड डिस्क ड्राइव और CPU मिलकर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हार्डवेयर लेयर का निर्माण करते है |
Kernel
लिनक्स का दूसरा components है Kernel लिनक्स का मुख्य भाग भी है क्युकी ये इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी प्रमुख गतिविधि के लिए जिम्मेदार होता है ये इंटरनल हार्डवेयर के साथ डायरेक्ट इन्ट्रेंक्ट करता है Kernel सिस्टम या एप्लीकेशन प्रोग्राम में हार्डवेयर के लोअर लेवल डिटेल को छिपाने की सेवाएं प्रदान करता है |
Shell System Utility
Shell उपयोग करता और Kernel के बीच एक इंटरफ़ेस है जो उपयोगकर्ता से Kernel के कार्यो की कम्प्लेक्ससिटी को छुपाता है ये यूजर यही उपयोगकर्ता को कमांड को स्वीकार करता है और उस पर एक्शन भी लेता है System Utility यूजर को ऑपरेटिंग सिस्टम के तरह के फंक्शन का उपयोग करने के लिए सेवाएं प्रदान करता है व्यक्तिगत और विशेष कार्यो का उपयोग system utility के द्वारा ही किया जाता है |
Linux Kya Hai in hindi
लिनक्स की विशेषता
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम बाकि OS से काफी बेहतर है और उसके बहुत सारे फीचर्स है
- Portable
- Security
- Open Source
- Multi Programing
- Shell
- Multiuser
हम आपको कुछ जरुरी विशेषता के बारे में बताने वाले है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए
- लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है
- Linux में Portability मुख्य विशेषताओ मे से एक है
- Linux OS और उसके एप्लीकेशन एक ही तरह से विभिन्न OS के विभिन्न हार्डवेयर पर काम कर सकते है
- लिनक्स एक मल्टीयूज़र और मुलती प्रोगरामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है
- लिनक्स में आपको मल्टी टास्किंग का फीचर भी मौजूद है
- लिनक्स काफी सुरक्षित है जिससे इसमें वायरस और मैलवेयर जैसे कोई भी समस्या नहीं होती है
विश्व भर में बड़ी बड़ी कंपनी लिनक्स का उपयोग करती है जैसे गूगल , फेसबुक और अमेज़न जिसे बढ़ी बढ़ी कंपनी क्युकी ये काफी सुरक्षित है लिनक्स का इस्तेमाल बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी किया जाता है |
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया की Linux Kya Hai in hindi या Linux Operating System in Hindi में और साथ ही इसके फीचर के बारे में भी बताया ये जानकरी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |
2 thoughts on “Linux क्या है और ये कितने प्रकार के होते है- What is linux in hindi”