अगर आप कंप्यूटर और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित रूप से Operating Systems के बारे में जानते होंगे। अलग तरह की Devices के लिए मार्केट में अलग-अलग तरह के Operating Systems मौजूद हैं जैसे Windows, MAC OS, Android iOS आदि।
इन्हीं में से एक और Operating System होता है जिसके बारे में आज हम बात करेंगे आज इस लेख में हम Linux Kya Hai in Hindi , लिनक्स का उपयोग कहां किया जाता है, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या समझते हैं, Linux Operating System in Hindi लिनक्स का इतिहास, लिनक्स की विशेषता और लिनक्स के लाभ आदि के बारे में जानकारी देंगे।
अगर आप इस Operating System के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर हम इसके बारे में सभी जानकारी साझा करने वाले हैं।
लिनक्स क्या है? – what is Linux in Hindi
Linux के बारे में बात करें तो यह Windows, MAC OS, Android, iOS की तरह ही एक Operating System है लेकिन इस का Fundamental इन सभी से पूरी तरह अलग होता है। यह एक Open Source Operating System होता है जिसे कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह मुक्त है।
आप इंटरनेट से इसे डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जब कभी किसी कंप्यूटर को Start किया जाता है तो Operating System सबसे पहले Load होने वाला Program होता है। जब ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह काम करना शुरू कर देता है उसके बाद ही कंप्यूटर के अन्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर काम करना शुरू करते हैं।
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या समझते हैं? – Linux Operating System in Hindi
Linux एक तरीके से Operating System ही होता है जिसे विशेष तौर पर Computer और Laptop के लिए डिजाइन किया गया है। अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows को इस्तेमाल करते हैं तो इस वजह से वह इस Operating System के बारे में नहीं जानते हैं।
यह एक पूरी तरह Free Operating System है जिसे आप इंटरनेट से डाउनलोड करके बहुत आसानी से अपने अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में चला सकते हैं। इस पोस्ट में हमने Linux के बारे में पूरी जानकारी साझा की है जिसे जानने के लिए पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।
लिनक्स का इतिहास – History of Linux in Hindi
Linus Torvalds के द्वारा साल 1991 में Linux Operating System को बनाया गया था। इसे बनाने के लिए Linus Torvalds को Free Open Source Foundation के डेवलपर का भी साथ मिला था। उस समय Linus Torvalds इसे Minix OS की तरह बनाना चाहते हैं जोकि Unix के जैसे काम करता था।
इसे उस समय मुख्य तौर पर Academic Setting मे प्रयोग किया जाता था। जब लाइनस तोरवाल्ड्स के द्वारा इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया गया था उस समय वह University Of Helsinki के एक विद्यार्थी थे।
उस समय इस वैज्ञानिक ने Linux को सिर्फ अपने कंप्यूटर के लिए बनाया था क्योंकि वह Unix 386 Intel कंप्यूटर खरीदना चाहते थे लेकिन खराब आर्थिक स्थिति की वजह से वह उस कंप्यूटर को नहीं खरीद पाए थे। इस प्रकार उनके द्वारा की गई एक छोटी सी खोज की वजह से दुनिया को Linux जैसा Free Open Source Operating System प्राप्त हुआ।
Linux Distribution क्या होता है
वर्तमान समय में इस ऑपरेटिंग सिस्टम के कई सारे संस्करण उपलब्ध है जो कि सभी उपयोगकर्ताओं के लिए हैं। Linux में आपको एक नए यूजर से लेकर एडवांस यूजर तक के लिए सभी के लिए अलग-अलग Version मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि लिनक्स के वर्जन को ही Linux Distribution कहते हैं।
सभी Linux Distributions को बहुत आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है नीचे हम आपको कुछ प्रमुख Linux Version के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- Ubuntu Linux (उबुन्तु लिनक्स)
- Linux Mint (लिनक्स मिंट)
- Arch Linux (अर्च लिनक्स)
- Deepin (डीपिन)
- Fedora (फेडोरा)
- OpenSUSE (ओपनसुसे)
लिनक्स कितने प्रकार के होते है ? – Types Of Linux in Hindi
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते है जिसके नाम हमने आपको नीचे बताया हुआ है इसका इस्तेमाल अलग अलग कार्यो के लिए किया जाता है
- KALI Linux
- Redhat Linux
- Ubuntu Linux
- Mandriva Linux
- Debian Linux
- Tiny Linux
- Xandrous Linux
- Side Linux
- Bash Linux
- Knoppix Linux
Linux के प्रमुख भाग
Linux Operating System की संरचना की बात करें तो यह पांच प्रमुख भागों से मिलकर बना होता है जिनके बारे में नीचे एक-एक करके विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।
1. Kernel
यह लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे मुख्य भाग होता है। इसे आप लिनक्स का दिल कह सकते हैं क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी काम इसी के द्वारा किए जाते हैं। Kernel, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच संचार में मदद करता। इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच इंटरफेस के रूप में भी काम करता है। एक Operating System मे एक ही Kernel होता है।
2. System Library
यह एक विशेष तरह का प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्य क्षमता को Implement करने के लिए किया जाता है। इसे विशेष तौर पर Kernel से संचार करने के लिए बनाया जाता है। यह लिनक्स की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली System Library होती है जैसे GNU C Library।
3. Shell
Shell एक तरीके से Commamd Interpreter होता है जो यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच Interactive और Non-Interactive Interface प्रदान करता है। यह दी जाने वाली Command को Read करता है और Program को Execute करने के लिए की जाने वाली Request को Send करता है। इसी वजह से इसे कमांड इंटरप्रेटर भी कहते हैं। Shell के माध्यम से ही Command, Program और Script को Run किया जाता है।
4. Hardware
Linux Operating System के हार्डवेयर के अंतर्गत वह सभी भाग आ जाते हैं जिनके द्वारा कंप्यूटर सिस्टम काम करता है। इसके अंतर्गत सभी तरह की Peripheral Devices आती है जैसे RAM, ROM, Hard Disc Drive, CPU, Printer Scanner आदि।
5. Utilities
यह एक ऐसा Program होता है जो किसी भी User को ऑपरेटिंग सिस्टम की अधिक से अधिक क्षमता प्रदान करता है। System Utilities को आप उस तरह के Program के रूप में समझ सकते हैं जो विशिष्ट और व्यक्तिगत स्तर पर कार्य के लिए उत्तरदायी होते हैं।
हम आशा करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरीके से Linux Operating System की आधारभूत संरचना, घटक और Structure आदि के बारे में समझ गए होंगे। चलिए अब इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करते हैं।
लिनक्स की विशेषता
सभी Operating Systems की अपनी अलग अलग विशेषता होती है उसी तरह Linux Operating System भी अपनी अलग विशेषता रखता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम आपको किस प्रकार की विशेषता प्रदान करता है उनके बारे में नीचे बताया है।
1. Open Source
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Linux एक Open Source Operating System है जिसका मतलब है कि कोई भी User बिना किसी लाइसेंस की इस ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है।
2. Portable
यह बहुत ही सुविधाजनक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका मतलब है कि यह एक साथ कई सारे हार्डवेयर डिवाइस पर काम कर सकता है।
3. Multi User Capability
यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय में कई सारे Users के संचालन की अनुमति प्रदान करता है। इसे Multiple User एक समय में एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Speed
यह एक Multi Processor, Operating System है मतलब यह है कि इस सिस्टम में एक समय पर एक से अधिक CPU इस्तेमाल किए जाते हैं। इसलिए Speed के मामले में Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काफी तेज है।
5. Multi Tasking
यह अपने उपभोक्ताओं को मल्टीटास्किंग प्रदान करता है मतलब इस पर उपयोगकर्ता एक समय में एक से अधिक कार्य कर सकता है।
6. Multiple Network Protocol
यह कई अलग-अलग तरह के Network Protocol को Support करता है जैसे TCP, IP, IPX, SPX, Appletalk आदि।
7. Strong Security
अन्य Operating System के मुकाबले Linux अधिक सुरक्षित होता है क्योंकि यह अपने Users को Authentication, Authorization, Encryption जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
8. Virtual Memory
जब हम किसी बड़े प्रोग्राम या एप्लीकेशन को Edit करते हैं तो हमें कुछ Physical Memory की जरूरत पड़ती है जिसे Hard Disc मे Store कर लिया जाता है और जरूरत पड़ने पर पुनः इस्तेमाल कर लिया जाता है।
9. Memory Management
Linux के द्वारा बहुत आसानी से मेमोरी को मैनेज किया जाता है। यह मुख्य मेमोरी की पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि मेमोरी के कौन से भाग का इस्तेमाल किस प्रोग्राम के द्वारा किया गया है। जब भी कोई Program, Request करता है तो यह उसे Memory Allot करता है।
10. Processor Management
Linux के द्वारा किसी प्रोग्राम को प्रोसेसर भी Allot किया जाता है। जब किसी प्रोग्राम को CPU की जरूरत खत्म हो जाती है तो यह उसे De Allot भी करता है।
लिनक्स का उपयोग कहां किया जाता है
वर्तमान समय में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बहुत सारी स्थानों पर किया जाता है जिनमें से कुछ प्रमुख स्थानों के बारे में नीचे बताया है।
1. Mozilla Firefox
ग्राफिकल इंटरफेस देने के लिए लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में किया जाता है। Mozilla Firefox, Linux के लिए सबसे तेज ब्राउज़र माना जाता है।
2. Thunderbird
Thunderbird एक तरीके से Email Client होता है जिसका इस्तेमाल उपयोगकर्ता की ईमेल को मैनेज करने के लिए किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इसमें Backup की भी सुविधा होती है। Linux Operating System इसमें भी सामान्यतः इस्तेमाल किया जाता है।
3. LibreOffice
LibreOffice के बारे में बात करें तो यह एक Open Source Office Suite है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया की सरकारों के द्वारा दस्तावेजों को Publish करने के लिए किया जाता है।
4. VLC Media Player
VLC सबसे अधिक लोकप्रिय मीडिया प्लेयर है क्योंकि यह किसी भी प्रकार की वीडियो और ऑडियो फाइल को बिना किसी Additional Coding के Support करते हैं। Linux Operating System, इस तरह के मीडिया प्लेयर में भी इस्तेमाल किया जाता है।
5. Shortcut
Shortcut एक तरह का Editing Application है जो Linux, MAC OS और Windows मे उपलब्ध है। इस सॉफ्टवेयर को भी फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।
6. GIMP
GIMP एक Image Editing Software है जिसकी मदद से किसी भी इमेज को बड़ा या छोटा करना, इमेज में रंग भरना, इमेज में फिल्टर लगाना जैसे काम किए जाते हैं। यह पूरी तरह फ्री सॉफ्टवेयर है जिसे कोई भी उपयोगकर्ता बिना पैसे के इस्तेमाल कर सकता है।
7. Virtual Box
यह एक Cross Platform Software है जिसका इस्तेमाल एक ही कंप्यूटर पर कई सारे Operating System को चलाने के लिए किया जाता है। इसमें एक डिवाइस की मदद से कई सारी डिवाइस को चलाया जा सकता है।
8. Audacity
Audacity एक Digital Audio Editor है जिसका इस्तेमाल किसी भी Audio File को Edit करने के लिए किया जाता है। इसके साथ-साथ इसकी मदद से आप ऑडियो फाइल रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
9. Visual Studio Code
इसका निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा किया गया है। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से Coding और Programming की जाती है। यह पूरी तरीके से Free Text Editor है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
10. clamAV
ClamAV को Anti Virus Software के रूप में संदर्भित किया जाता है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर सिस्टम में वायरस का पता लगाने के लिए और उस वायरस को हटाने के लिए किया जाता है। इसमें भी लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल किया जाता है।
लिनक्स के लाभ – Advantage Of Linux in Hindi
- यह High Stability प्रदान करता है और धीमा बहुत कम होता है। इसमें आपको कुछ समय बाद Reboot करने की जरूरत नहीं होती।
- Privacy और Security के मामले में Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले बेहतर है।
- यह पूरी तरीके से Free Operating System है। आप इसे बिना पैसे के डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Linux बड़ी मात्रा में सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करता है। यहां पर आपको जो अपडेट मिलते हैं वह किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले अधिक तेज मिलते हैं।
- Linux में आपको Large Community Support मिलता है क्योंकि यह इंटरनेट के सबसे बड़ी समुदायों में से एक है।
लिनक्स के नुकसान – Disadvantage Of Linux in Hindi
- बहुत सारे Windows Software जैसे Photoshop, Microsoft Word, Excel, Access आदि लिनक्स में नहीं चलते हैं। अगर आप विंडोज उपभोक्ता है तो यह इसका सबसे बड़ा नुकसान है।
- Linux Operating System मे अक्सर Driver जैसे Printers, Scanners और इसी तरह की अन्य Devices की कमी देखी जाती है।
इसे भी पढ़े :
- गूगल क्या है पूरी जानकारी
- इंस्ट्राग्राम पर Follower कैसे बढ़ाये
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
- शेयर मार्किट क्या है और कैसे सीखे
निष्कर्ष
Linux एक Unix Operating System का एक बहुत ही लोकप्रिय वर्जन है जो पूरी तरीके से Open Source है और इसका उपयोग करना पूरी तरह मुफ्त है। अगर आप Linux Operating System को अपने कंप्यूटर में Install करते हैं तो आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।
हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको Linux Kya Hai in Hindi तथा Linux Operting System in Hindi के संबंध में पूरी जानकारी मिली होगी और आपको इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी अन्य पेज पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इंटरनेट से जुड़ी इसी तरह की शानदार और रोचक जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो इसके लिए आप हमारे Blog को Subscribe कर सकते हैं।
FAQ : Linux Kya Hai In Hindi
Q1. लिनक्स का उपयोग कहां किया जाता है?
Ans : linux का उपयोग बहुत जगह किया जाता है जैसे घरेलु उपकरण , मोटर वाहन , मनोरंजन के क्षेत्र में , नेटवर्किंग आदि बहुत से जगह पर किया जाता है |
Q2. लिनक्स की खोज किसने की थी?
Ans : लिनुस टॉर्वाल्ड्स
3 thoughts on “लिनक्स क्या है और इसका इतिहास,प्रकार,फायदा,नुकसान -What is Linux Operating System In Hindi”