ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?- Trading Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

आज कल हर कोई ऑनलाइन तरीकों से पैसा कमाने में ज्यादा रुचि रखता है। घर बैठे ऑनलाइन तरीकों से लाखों कमाना अब आसान हो गया है। आज हम आपको ऑनलाइन तरीकों में से एक तरीका बताएंगे। आप लोगों ने ट्रेडिंग का नाम तो सुना ही होगा। दुनिया में बहुत सारे लोग इसकी मदद से लाखों रुपए कमा भी रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को इसके बारे में ज्यादा ज्ञान ही नहीं है।

जिनको ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उनके लिए यह पोस्ट बहुत अच्छा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना जानकारी के ट्रेडिंग करने में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको हम आज इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि Trading se paise kaise kamaye। हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको सरल भाषा में जानकारी दे पाए। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Trading क्या है? – What is Trading in Hindi

आपको बता दें कि ट्रेडिंग को हिंदी में व्यापार कहा जाता है। Trading में आपको कोई शेयर, स्टॉक या करंसी खरीदनी होती है कम दाम में। वही जब उन करंसी, स्टॉक या फिर शेयर का दाम बढ़ जाएं तब उसे आप को बेचना होता है। देखा जाए तो यह काफी फायदेमंद वाला व्यापार है। लेकिन वही इसमें अगर पूरी जानकारी ना हो तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या होती है?

जब हम स्टॉक्स, शेयर और करंसी को डिजिटल रूप में खरीदते हैं उसे ऑनलाइन ट्रेनिंग कहा जाता है। ऑनलाइन स्टॉक्स खरीदने के बाद उसके दाम के बढ़ने का इंतजार करना होता है। जब दाम में बढ़ोतरी होती है तो उसे डिजिटली रूप में ही बेचा जाता है।

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? – Types of Trading in Hindi

वैसे ट्रेनिंग तो होते ही कई प्रकार के हैं। लेकिन आज हम आपको उन में से ही कुछ अच्छे और बेस्ट ट्रेडिंग के प्रकार ही बताएंगे।

●   Long Term Trading

लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग में स्टॉक्स को खरीदकर trader होल्ड पर रख देते हैं। कम से कम 1 साल या उससे अधिक भी अपने शेयर्स को होल्ड पर रख सकते हैं। ट्रेडर ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शेयर के दाम कुछ साल बाद जरूर बढ़ेंगे।

इस ट्रेडिंग को कम रिस्क वाली ट्रेडिंग भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पास आपके शेयर्स काफी लंबे समय तक रहते हैं।

●    Intraday Trading

इस तरह की ट्रेडिंग में ट्रेडर्स किसी भी स्टॉक्स को एक ही दिन में खरीद कर उसे बेच सकते हैं। इस तरह की ट्रेनिंग केवल 1 दिन के लिए ही होती है। इसमें ट्रेडिंग के लिए मार्केट 9:15 से लेकर 3:30 तक ही खुला रहता है।

आपको बता दें कि आप मार्केट के खुले रहने तक के समय में अगर स्टॉक्स न बेच पाए। तो कंपनी द्वारा आपके शेयर्स को खुद ही बेच दिया जाता है।

●    Swing Trading

इस प्रकार की ट्रेडिंग में ट्रेडर्स को किसी भी शेयर को खरीदना होता है। और ट्रेडर द्वारा खरीदे गए शेयर्स को 15 दिनों के अंदर ही बेचना होता है। कम दामों में शेयर्स को खरीदकर 15 दिन के अंदर बेच सकते हैं।

●   Short Term Trading

इस तरह की ट्रेडिंग में ट्रेडर्स कोई भी स्टॉक खरीदकर। उन शेयर्स को कुछ महीनों तक होल्ड पर रख सकते हैं। जब उन शेयर्स के दाम बढ़ जाए तब उसे बेचा जाता है। केवल कुछ महीनों के लिए शेयर्स को खरीदने को हम शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग कहते हैं।

●    Scalping Trading

स्कल्पटिंग ट्रेडिंग भी 1 दिन के ही ट्रेडिंग होती है। इसमें लोग केवल 1 दिन के लिए ही शेयर खरीदते हैं। पर उसे बेचने के लिए उन्हें कुछ मिनट या घंटों का समय दिया जाता है। और वह ट्रेडर खुद ही उस समय का निर्णय ले सकता है। इसमें लोग कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

Trading से पैसे कैसे कमाए – Trading Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि आपको पता है कि ट्रेडिंग एक फाइनेंशियल ऐक्टिविटी है। जिसमें कम्पनीज़ के स्टॉक्स को खरीदकर उसे अच्छे दामों में बेचना होता है। आपको हम ट्रेडिंग के कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए समझने की कोशिश करते हैं की क्या है यह तरीके।

ट्रेडिंग के तरीके हर महीने की कमाई
पेपर ट्रेडिंग एक से दो लाख तक
शेयर मार्केट चार से पांच लाख
ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर फोकस करके पचास हजार से एक लाख तक फिक्स कमाई
निफ्टी और बैंकनिफ्टी में व्यापार पचास से अस्सी हजार तक
मार्केट वोलैटिलिटी का फायदा उठाकर चालीस हजार से पचास हजार तक
फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग दो से ढाई लाख तक
स्विंग ट्रेडिंग 60 से 70 हजार रुपए
रिस्क मेनेजमेंट पर ध्यान रखकर लाखों में कमाई बहुत पैसा बचा कर
ट्रेड्स के लिए सही शेयर्स चुनना एक से दो लाख
ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके दो से तीन लाख तक

1. पेपर ट्रेडिंग

इस तरह की ट्रेडिंग में आपको केवल प्रेक्टिस करनी होती है ट्रेडिंग करने की। यह एक बहुत अच्छा तरीका है ट्रेडिंग सीखने का। इसमें आपको किसी भी प्रकार की निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

पेपर ट्रेडिंग एक तरीके का नकली यानी डमी ट्रेडिंग होता है।

जिसकी मदद से आपको शेयर मार्केट को समझने में मदद मिलती है। इससे आपके ट्रेडिंग की समझ के साथ साथ स्किल्स भी इंप्रूव होती है।

2. शेयर मार्केट ट्रेडिंग

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक अकाउंट होना जरूरी है। सबसे पहले आपको अपने ऑनलाइन ब्रोकर्स से डीमेट अकाउंट बनवाना होगा। डीमैट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको उसे अपने बैंक अकाउंट् से जुड़वाना होता है। इसके बाद आप आसानी से शेयर मार्केट में ट्रेनिंग कर सकते हैं।

अब आप अपनी पसंद के किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीद सकते हैं। और थोड़ा पेशेंस रख कर सही समय पर उसे बेच सकते हैं।  इसके लिए आपको केवल यह पता होना चाहिए के शेयर मार्केट की ग्लोबल इन्वायरमेंट क्या चल रहा है।

3. ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर फोकस करके

ट्रेडिंग में साइकोलॉजी का मतलब होता है डर और लालच। आपको ट्रेडिंग करते समय केवल इन दो बातों का ही ध्यान रखना है। पहला आपको डरना नहीं है और दूसरा लालच के कारण नुकसान नहीं करना।

अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो उसके लिए अपनी साइकोलॉजी पर फोकस करना होगा। अपने माइंड सेट को अच्छा रखना होगा ताकि आप इन जैसे परेशानियों से बच सकें। अगर आप इन चीजों पर ध्यान दे तो आप एक बहुत अच्छे ट्रेडर बन सकते हैं।

ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझने के लिए आपको सही टाइम, रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग प्लानिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

4. निफ्टी और बैंकनिफ्टी में व्यापार

आपको बता दें कि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही शेयर मार्केट के इंडेक्स है वह भी भारतीय। अगर आप स्टॉक्स में ट्रेनिंग करते हैं तो उससे अच्छा होगा कि आप निफ्टी या बैंक निफ्टी में ट्रेनिंग करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें किसी तरह की लिक्विडिटी की कोई प्रॉब्लम नहीं आती है।

निफ्टी और बैंकनिफ्टी में बायर और सेलर्स की संख्या बहुत होती है। वही बात की जाए कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जिनमें बायर्स और सेलर्स की कमी होती है। तो उनमे कुछ ऐसी दिक्कतें आती हैं जिसके कारण आप खरीदे हुए शेयर्स बेच नहीं पाते। क्योंकि उन शेयर्स में लिक्विडिटी बहुत कम होती है।

इस तरह की ट्रेनिंग में आपको लौट में शेयर खरीदना पड़ता है। बात की जाए निफ्टी की लॉर्ड साइंस की तो वह 50 शेयर होता है। वहीं बैंकनिफ्टी के लॉर्ड साइज 25 शेयर्स के होते हैं।

5. मार्केट वोलैटिलिटी का फायदा उठाकर

आपने यह तो सुना ही होगा कि शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होता ही रहता है। लेकिन आप ऐसे में भी पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि मार्केट में जितनी वॉलेटिलिटी होती है उतना ही ट्रेडिंग में आपको फायदा मिलता है।

जितना ज्यादा मार्केट ऊपर नीचे होता है उसमें उतने ही सपोर्ट और रेजिस्टेंस बन जाते हैं। अब आपको केवल चार्ट पर ध्यान देना होगा। जैसे ही आपका स्टॉक सपोर्ट प्राइज पर पहुंचे वैसे ही उसे buy करना होता है। बाद में जब आपको स्टॉक रेसिस्टेंस प्राइस पर आ जाता है तो उस पर प्रॉफिट बुक कर लेना होता है। केवल आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए आप स्टॉक वहीं चुनें जिसमें लिक्विडिटी हो। वरना ऐसा न करने पर आपका नुकसान हो सकता है।

6. फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग

आपको बता दें कि फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग दोनो अलग अलग तरीके है। जिसकी मदद से लोग अपने फाइनेंस को इन्वेस्ट करते है। फ्यूचर या ऑप्शन ट्रेडिंग की मदद से पैसा कमाने के लिए। आपको सबसे पहले अपने किसी भी ब्रोकिंग एप में जाकर F&O सेक्शन को एक्टिवेट करना पड़ता है। उसके बाद अब आप फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

आप जब ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको call or put ऑप्शन को खरीदना होता है। इसका मतलब यह है कि जब मार्केट ऊपर जा रहा होगा तो आपको कॉल ऑप्शन खरीदना होगा। और उससे पैसे कमा सकते हैं। और जिस दिन आपको लगता हो कि आज मार्केट में गिरावट होगी। तो आपको put option खरीदना होगा और ऐसे करने पर फायदा होगा।

7. स्विंग ट्रेडिंग

आपको बता दें कि Swing Trading एक तरह Trading Strategy है। इसमें ट्रेडर केवल 15 दिन के समय के लिए एक Investment करता है। जैसे ही शेयर के दाम बढ़ते है वो उन्हें बेच सकता है। लेकिन बस 15 दिनों की भीतर ही उसे यह काम करना होता है।

इस तरह के Trading में एक ट्रेडर कम समय में ज्यादा पैसा फायदे के रूप में कमा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह रोजाना शेयर के प्राइज Chart को देखकर Investment कर सकता हैं। लेकिन देखा जाए तो फायदे के साथ ही इस Trading में रिस्क भी हो सकता है। क्योंकि निवेश के बाद समय सीमा ज्यादा होता है। और Market के उतार चढ़ाव से आपके Investment में नुकसान भी हो सकता है। इसलिए जब भी ट्रेडर स्विंग ट्रेडिंग करें उससे पहले उसे Market के Risk को ध्यान में रखकर Investment करना चाहिए।

8. रिस्क मेनेजमेंट पर ध्यान रखकर

अब तक आपको यह तो पता चल गया होगा की ट्रेडिंग करने में रिस्क बहुत है। उसी रिस्क की मैनेजमेंट करने के लिए एक तकनीक ट्रेडिंग द्वारा शुरू की गई है। इसकी मदद से ट्रेडर को इन्वेस्टमेंट में कम नुकसान साथ ही सुरक्षा भी मिलती है।

रिस्क मैनेंजमेंट के लिए कुछ चीजों के बारे में पता होना चाहिए। जैसे कि स्टॉप लॉस ऑर्डर, टेक्निकल एनालिसिस आदि। ध्यान रहें कि जब भी ट्रेडिंग करें स्टॉप लॉस ऑर्डर जरूर करें। और जब भी ट्रेड करें तो अपने सारे पैसे ना लगाए।

9. ट्रेड्स के लिए सही शेयर्स चुनना

अब तक आप लोगों को यह तो पता चल गया होगा की ट्रेडींग एक टेक्निकल चीज़ है। साथ ही ट्रेडिंग में आपको शेयर्स खरीदने होते हैं जिसकी मदद से आप कमा सकते हैं। तो यह जरूरी है कि आप किसी अच्छी कंपनी का ही शेयर खरीदे।

आपको सही शेयर्स चुनने के लिए शेयर मार्केट पर नजर रखनी होगी। आपको शेयर मार्केट के मौजूद कंपनियों के Economic Performance उनके Financial Reports, Market Availability आदि पर ध्यान देना चाहिए। आप जितने अच्छे स्टॉक्स को खरीदेंगे उतना ही फायदा आपको होगा। आपको अपनी निवेश की राशि को केवल एक ही शेयर में नहीं रखना चाहिए। अलग अलग शेयर्स खरीदने चाहिए। इससे आपके नुकसान होने के कम चांसेस होते हैं।

10. ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके

ट्रेडिंग में अच्छा फायदा प्राप्त करने के लिए आपको एक अच्छी ट्रेडिंग स्ट्राडेजी चुननी चाहिए। आपकी ट्रेडिंग स्ट्राडेजी कुछ इस प्रकार होनी चाहिए जिसमें आपका goal, टाइम मैनेजमेंट और रिस्क मेनेजमेंट मौजूद होना चाहिए।

आपके पास एक ट्रेडिंग प्लान होना चाहिए जिसमें निवेश की राशि, स्टॉप लॉस और प्रॉफिट मार्जिन होना चाहिए। ट्रेडिंग करते समय आपको अपने अंदर पेशेंस यानी धैर्य होना चाहिए। क्योंकि ट्रेडिंग बिना सोचे समझे जल्दबाजी करना नुकसानदायक हो सकता है। इन्हीं सब स्ट्रेजेडी को लेकर आपको अपने ट्रेडिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें :

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Trading se paise kaise kamaye यह सब बताया है। साथ ही हमने ट्रेडिंग क्या है और कितने प्रकार के हैं वो भी बताया है। इस पोस्ट में ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो। ताकि आप भी इस पोस्ट द्वारा ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में जान सके। और बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकें।

आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों से शेयर करें। ताकि वह भी trading की मदद से पैसे कमाने के बारे में जान सकें। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी सुझाव देना है। तो वह आप कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं। हम आपके कमेंट पर जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

FAQ : Trading Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Q1 ट्रेडिंग क्या होता है?

Ans : ट्रेडिंग को हिंदी में व्यापार कहा जाता है। Trading में आपको कोई शेयर, स्टॉक या करंसी खरीदनी होती है कम दाम में। वही जब उन करंसी, स्टॉक या फिर शेयर का दाम बढ़ जाएं तब उसे आप को बेचना होता है।

Q2. ट्रेडिंग एप्प क्या होती है?

Ans : ट्रेडिंग एप्प कुछ ऑनलाइन एप्स होते है जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते है।

Q3. क्या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?

Ans : जी, हां आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके अच्छा खासा कमा सकते हैं। अगर आप अच्छे से ट्रेडिंग करें तो आप महीने के 4 लाख से 5 लाख तक कमा सकते हैं।

Q4. ट्रेडिंग से रोज पैसे कैसे कमाए?

Ans : आप अगर ट्रेडिंग करके daily पैसे कमाना चाहते है। तो इसके लिए आप Intraday ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की ट्रेडिंग में ट्रेडर्स किसी भी स्टॉक्स को एक ही दिन में खरीद कर उसे बेच सकते हैं। इस तरह की ट्रेनिंग केवल 1 दिन के लिए ही होती है। इसमें ट्रेडिंग के लिए मार्केट 9:15 से लेकर 3:30 तक ही खुला रहता है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment