Mi 11X 5G Smartphone Review In India इंडिया में Mi 11X 5G स्मार्टफोन आ गया है ये एक Flexible Smartphone है जो की 30,000 Rs के नीचे आता है ये स्मार्टफोन आपको 3 कलर में देखने को मिलेगा ये स्मार्टफोन Speacily गेमिंग के लिए बना है इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है और साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है जिससे आपको मूवी देखने का अलग ही मज़ा आता है और साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है और साथ इसमें आपको टॉप क्वालिटी का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की एक बड़ी डिस्प्ले है |
आज के आर्टिकल में हम Mi 11X 5G Smartphone Review In India version हाल ही में लॉन्च हुआ है उसी का एक कम्पलीट रिव्यु करेंगे और जानेंगे की इसमें क्या क्या बढ़िया है और किन किन चीज़ो से आपको कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ेगा |
यह भी पढ़े :- Laptop और Desktop Computer में बेहतर कौन है
Mi 11X 5G Smartphone Review In India
Table of Contents
Mi 11X 5G Smartphone
Mi 11X 5G Smartphone 30,000 प्राइस के नीचे एक बढ़िया स्मार्टफोन है ये स्मार्टफोन चाइना में Redmi K40 और Globle World में POCO F3 और जो इंडिया में लॉन्च हुआ है Mi 11X के नाम से मतलब एक ही स्मार्टफोन के 3 नाम कमाल है आज हम लोग इंडिया में लॉन्चिंग Mi 11X 5G स्मार्टफोन के बारे में जानेगे एक एक चीज़ के बारे में विस्तार से जानेंगे और क्या ये स्मार्टफोन आपको लिए वैल्यू फॉर मनी है इन सब के बारे में जानेगे तो शुरू करते है Mi 11X 5G Smartphone Review In India का कम्पलीट रिव्यु तो चलिए शुरू करते है |
Mi 11X Review : In The Box
- SIM Tray Ejector
- USB Type C Cable
- Documentation
- User Manual Guide
- Dongle
- Protective Case
- 33W Fast Charger
Design & Build Quality
Mi 11X की डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में डिज़ाइन देखने में बढ़िया लगता है ये एक Mi के तरह से फ्लेक्सीब स्मार्टफोन है इसका इन हैंड फील बढ़िया है हाथ में लेने पर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होती ये स्मार्टफोन आपको मेट फिनिश में देखने को मिलता है और यर तीन कलर में मार्किट में उपलब्ध है Comsic Black , Celestial Silver और Lunar White में देखने को मिल जाएगा इसके बैक साइड में आपको Glass देखने को मिल जाएगा जिससे की आपको मोबाइल के बैक में स्क्रैच और फिंगर प्रिंट के निशान नहीं आते इसका वजन 196g है और ये स्मार्टफोन 7.8mm Thin यानि की पतला है |
इस स्मार्टफोन के Port और Buttens की बात करे मोबाइल के नीचे के साइड में Speaker Grill , Micro Phone और USB Type स भी देखने को मिल जाता है और हां इसमें मोबाइल के नीचे के साइड ही आपको SIM Card Tray भी देखने को मिल जाता है और मोबाइल के लेफ्ट हैंड सीडर में आपको कोई भी पोर्ट या बटन्स देखने को नहीं मिलता हैं और मोबाइल के ऊपर साइड आपको स्पीकर ग्रिल और AiR Blaster मिलता है एंड माइक्रो फ़ोन Noice Cencellation Mic देखने को मिल जाता है और मोबाइल के राइट हैंड साइड में Volume UP And Down Butten और Power ON / OFF Button देखने को मिल जाता है
इसमें आपको Side Mounted Finger Print Sensor देखने को मिलता है और साथ ही इसमें आपको कोई SD Card का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता इसमें आपको Dual Nano SIM Card Slot देखने को मिलता है और इसमें आपको Dual Stereo Speaker दिया गया है जिसका साउंड लाउड और क्लियर भी है |
यह भी पढ़े :- IQOO 7 5G Smartphone Review In hindi
Mi 11X 5G Smartphone Review In India
Display Feature
Mi 11X smartphone में डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.67inch FHD+ डिस्प्ले मिल जाता है जो की एक E4 AMOLED डिस्प्ले है जो की आता है 120Hz High Refresh Rate के साथ और इसमें आपको 92.6% Screen To Body Ratio आता है इसमें आपको पतले Bezels देखने को मिलते है जो की 2.76mm Ultra thin Punch hole देखने को मिलता है और इसमें आपको 1300 NITS का ब्राइटनेस मिलता है और 360Hz का Touch Sampling Rate भी दिया गया है इसके स्क्रीन रसोलाशन 2400 x 1080 pixels का है और इसमें MEMC Technology देखने को मिलता है और साथ ही इसमें आपको HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है |
Image by – amazon
Processor & OS
इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 870G का पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है और ये एक 7nm वाला प्रोसेसर है जो की एक 5G Processor है ये एक Octa Core प्रोसेसर है और ये 3.2GHz की क्लॉक स्पीड मिल जाती है साथ ही इसमें Liquidcool Technology का इस्तेमाल किया गया है इसमें आप high Setting पर आसानी से गेमिंग कर सकते है वो भी बिना कोई लॉग और बिना कोई फ्रेम ड्राप के जिससे आपको मल्टीटास्किंग में भी कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी |
Image by – Amazon
Camera Feature
Mi 11X के कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें आपको अच्छे कैमरा देखने को मिल जाते है और इसके Back Camera की बात की जाये तो Triple Camera दिया गया है जो क्रमश : 48MP + 8MP + 5MP है इसमें आपको जो Main Camera दिया गया है वो 48MP का है अउ ये आता है SONY IMX582 Sensor के साथ और इसमें 8MP का Ultra Wide Camera देखने को मिलता है और 5MP का Super Macro Camera दिया है और इससे आप 720p , 1080p और 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है वो भी 30fps पर और इसमें आपको 20MP का Selfie Camera दिया गया है और सेल्फी कैमरा से 1080P तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है |
Mi 11X 5G Smartphone Review In India
Storage & Connectivity
ये स्मार्टफोन आपको 2 वरिणत में देखने को मिल जाते है एक है 6GB RAM /128GB ROM जिसका प्राइस 29,999 Rs है और जो दूसरा वैरिएंट है 8GB RAM / 128GB ROM दिया गया है जिसका प्राइस 31,999 Rs है इसमें आपको LPDDR5X RAM टाइप दिया है और जो स्टोरेज टाइप दिया है वो UFS 3.1 स्टोरेज टाइप दिया गया है इसमें आपको अलग से SD Card का सपोर्ट नहीं दिया गया है |
नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इसमें आपको 5G DSDS दिया गया है और इसमें आप Dual 4G Volte (4G +4G) दिया गया है और WIFI CALLING का सपोर्ट भी है इसमें आपको 5.1 ब्लूटूथ देखने को मिल जाएगा और साथ ही इसमें आपको Wifi 6 दिया गया है NaVIC को ये सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन में आपको सारे जरूरत Sensor देखने को मिल जाएगा |
यह भी पढ़े :- One Plus 9R 5G Review , Price In India
Battery
बैटरी की बात करे 4520mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 33W Fast charging को सपोर्ट करता है 53 min में 0 to 100% बैटरी चार्ज जो जाती है जो की ठीक है |
Mi 11X 5G (6GB RAM / 128GB ROM ) 29,999 Rs
Mi 11X 5G (8GB RAM / 128GB ROM ) 31,999 Rs
ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |
Mi 11X 5G Smartphone Review In India