Samsung Galaxy S20 FE 5G Smartphone Review (Snapdragon 865 , 120Hz & More )

सैमसंग ने भारत में आखिरकार Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन का अपडेट Version लॉन्च कर दिया है जो की है Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन पहले ये स्मार्टफोन भारत 4G Version के साथ लॉन्च हुआ था लेकिन बाद में कंपनी ने अपना 5G Version भी लॉन्च कर दिया है आज के आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S20 5G Smartphone Review In India के बारे में विस्तार से जानेंगे की इसमें आखिरकार 5G में अपडेट होने के बाद क्या क्या बदलाव किया गया है और साथ ही जानेंगे की इस स्मार्टफोन में कैमरा , डिस्प्ले और प्रोसेसर कौन सा इस्तेमाल किया गया है और साथ ही साथ बाकि फीचर के बारे में भी जानेंगे तो चलिए आज  के आर्टिकल में हम Samsung Galaxy S20 5G Review In India के बारे में जानेंगे तो चलिए फिर शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- IQOO 7 5G Smartphone Review In hindi 

Samsung Galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

Samsung Galaxy में आपको Rear Camera में Triple Camera देखने को मिल जाता है और इसके सेल्फी कैमरा में 32MP का कैमरा देखने को मिल जाता है Samsung Galaxy S20 FE 5G Smartphone में आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है और साथ ही इस स्मार्टफोन आपको Fingerprint sensor भी देखने को मिल जाता है Samsung Galaxy S20 5G Review In India

अगर आपको सैमसंग की ब्रांडिंग पंसद तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद  सकते है और जिसको नहीं पसंद वो भी एक स्मार्टफोन को खरीद सकते है क्युकी इसमें आपको बहुत ही कमाल के फीचर देखने को मिल जाता है ये एक 5G स्मार्टफोन है इसमें आपको Hybrid SIM Slot देखने को मिलता है जिसमे आप या फिर 2 सिम कार्ड लगा सकते है प् फिर एक सिम और SD कार्ड लगा सकते है इसमें आप 1TB तक का SD Card लगा कर इसमें 1TB तक स्टोरेज बड़ा सकते है  इसमें आप Nano सिम कार्ड लगा सकते है तो चलिए Samsung Galxay S20 FE 5G Smartphone Review In India के बारे में एक एक चीज़ के बारे में जानते है वो भी विस्तार में तो चलिए फिर शुरू करते है |

Samsung Galaxy S20 FE 5G :- In The Box

  • User Manual Guide
  • SIM Tray  Ejector
  • Type C Cable
  • 25W Fast Charger
  • Documentation

Design & Build Quality

Samsung Galaxy S20 FE 5G Smartphone में हम सबसे पहले बात करेंगे की  की इसका लुक और बिल्ड क्वालिटी कैसा है तो इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन देखने में प्रीमियम लगता है इसमें आपको प्लास्टिक बैक देखने को मिल जाता है जो की बढ़िया क्वालिटी का है और इसमें मटेल फ्रेम दिया गया है

ये स्मार्टफोन आपको 3 कलर में देखने को मिल जाता है Cloud Green , Cloud Lavender और Cloud Navy कलर में देखने को मिल जाता है और ये देखने में काफी प्यारा भी लगता है इसका In Hand Feel भी बढ़िया है और पोर्ट की बात करे तो मोबाइल में ऊपर की तरफ SIM Card Tray मिलता है और राइट साइड में Volume UP Down बटन देखने को मिलता है और नीचे की साइड में Stearo Speaker और टाइप C केबल पोर्ट देखने को मिल जाता है इसका वजन लगभग 190g के आसपास है |

Camera

स्मार्टफोन में Rear में Triple Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश: 12MP + 12MP +8MP है और इसमें OIS का सपोर्ट भी दिया गया है इसका Main Camera 12MP दिया गया है और 12MP का Ultra Wide Camera दिया गया  है और 8MP Telephoto Camera दिया गया है इससे कैमरा  की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इस स्मार्टफोन से 720p , 1080p और 4k तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है वो भी 30fps और 60fps पर और इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा  जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है |

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

Image By – Amazon

Display

Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.5Inch FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है 20.9 Ratio दिया है 120Hz का High Refresh Rate दिया गया है और इसमें Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया हुआ है आप लोग जानते ही है की सैमसंग अपने डिस्प्ले से कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करता है इसका स्क्रीन रेसोलुशन 2400 x 1080 pixels का दिया गया है

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

Image by – Amazon 

डिस्प्ले इस स्मार्टफोन का जबरदस्त है और साथ अगर आप इसमें मूवी देखते है तो आपको टॉप लेवल की क्वालिटी देखने को मिलती है इस स्मार्टफोन में आपको In Display Fingerprint का सपोर्ट दिया गया है जो की काफी फास्ट वर्क करता है और साथ ही इसमें Face Unlock Feature भी दिया गया है वो भी बढ़िया और फ़ास्ट वर्क करता है |

Processor & OS

ये स्मार्टफोन में आपको Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है साथ ही इस स्मार्टफोन आपको Qualcomm Snapdragon 865 का पावरफुल प्रोसेसर दिया  है और ये एक 5G प्रोसेसर है और ओक्टा कोर प्रोसेसर टाइप है जो की 2.7GHz पर क्लॉक है

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

Image By – Amazon 

जिसमे की आप आसानी से हाई सेटिंग पर गेमिंग कर सकते है जिसमे आपको फ्रेम ड्राप या लॉग देखने को नहीं मिलता है और गेम स्मूथली वर्क करता है इसमें आप मल्टीटास्किंग भी आसानी से कर सकते है इस स्मार्टफोन में आपको एक पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है |

यह भी पढ़े :-  New Website Ko Google Mein Rank Kaise Kare 

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

Network Connectivity

Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन के नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको Dual 5G DSDS (5G + 5G )Stand By का सपोर्ट मिलता है और साथ ही Dual 4G सिम का भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको Wifi कालिंग की भी सुविधा दी जाती है इसमें आपको  Hybrid SIM Slot दिया गया है जिसका मतलब एक बार में आप आपDual SIM या फिर Single SIM + SD Card लगा सकते है इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 दिया गया  है और इस स्मार्टफोन में आपको सभी जरुरी सेंसर देखने को मिल जाएगा |

यह भी पढ़े :- दुनिया के 10 सबसे बढे क्रिकेट स्टेडियम 

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

Battery

इस स्मार्टफोन आपको 4500mAh की बैटरी मिल जाती है जो की 25W Fast Charging को सपोर्ट करता है और ये स्मार्टफोन आता है IP68 Rating के साथ और इसमें आपको Fast Wireless Charging भी देखने को मिल जाता है |

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

यह भी पढ़े :- You Tube से पैसे कैसे कमाए 

Storage & Price

Samsung Galaxy S20 FE 5G smartphone में आपको 8GB RAM /128 GB ROM दिया गया है और उसमे आप अलग से SD Card लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते है ये ये स्मार्टफोन आपको 5G का एक ही  वैरिएंट आता है जिसकी प्राइस 47,999 Rs है इसमें जो आपको RAM Type दिया गया है वो LPDD4X RAM टाइप दिया गया है और जो आपको स्टोरेज टाइप दिया है वो आपको UFS 3.1 Type Storage टाइप दिया गया है जो फ़ास्ट वर्क करता है |


Samsung Galaxy S20 5G Smartphone 8GB RAM / 128 GB ROM     47,999 Rs


निष्कर्ष

अगर आप सैमसंग की Galaxy s20 5G smartphone खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है इसमें आपको बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते है और ये एक Flaksip स्मार्टफोन है हां इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा जरूर है जो की थोड़ा काम हो सकता था आज के आर्टिकल में हमने Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India का रिव्यु किया मुझे उम्मीद है एस्क्स रिव्यु आपको जरूर पसंद आया होगा |

अगर ये जानकरी आपको पसंद आयी तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्त को साथ शेयर करे |

Samsung galaxy S20 FE 5G Smartphone Review In India

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment