One Plus 9R 5G Smartphone Full Review , Price , 4500mAh Battery

भारत में One Plus ब्रांड का न्यू स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जो की है One Plus 9R यह एक 5G स्मार्टफोन है तो आज के आर्टिकल में हम ऐसी स्मार्टफोन का रिव्यु करने वाले है और साथ ही इसमें जानेंगे की इस स्मार्टफोन में क्या क्या अच्छी चीज़े है और किससे आपको Compromiss करना पड़ सकता है One Plus 9R In Hindi का कम्पलीट रिव्यु करेंगे ये स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में मिल जाता है इस है 8GB RAM /128GB ROM और दूसरा है 12GB RAM / 256GB ROM मिलता हैइसमें आपको Quad Camera मिल जाता है इसका प्राइस आपको थोड़ा महंगा लग सकता है इसमें आप हाई सेटिंग पर गेमिंग कर सकते है और इसमें आपको 65W का Worp Charger देखने को मिल जायेगा तो चलिए शुरू करते है One Plus 9R 5G Smartphone Full Review , Price 4500mAh Battery जिससे की आपको Rआईडिया हो जाएगा |

One Plus 9R Review In Hindi

यह भी पढ़े :- Top 10 Biggest Cricket Stadium In World 

One PlusR 9R Review In Hindi

इसका वेट लगभग 188G है और ये स्मार्टफोन देखने में काफी अच्छा लगता है इस स्मार्टफोन में आप अच्छी गेमिंग के साथ साथ अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग का भी आनंद ले सकते है इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है क्युकी इसमें आपको AMOLED  डिस्प्ले मिल जाता है इसमें आपको In Build Alexa का सपोर्ट भी मिल जाता है इसमें आपको Dual Sim का सपोर्ट दिया गया है उसमे आप अलग से SD Card नहीं लगा सकते और इसमें आपको अलग से 3:5mm का जैक भी नहीं मिलता जिससे आप इसमें अलग से Earphone आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकते ये आपको  एक कमी इस स्मार्टफोन में महसूस हो सकती है

बाकि One Plus 9R एक बढ़िया स्मार्टफोन है इसमें आपको In Display Fingerprint दिया गया है  जो की फ़ास्ट वर्क करता है और इसमें आपको Face Unlock Feature भी दिया गया है चलिए One Plus 9R के विषय में एक एक चीज़ को विस्तार में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- Blog kaise Banaye 2021

One Plus 9R Review : In The Box

  •  Farp Charger 65W Adapter
  • Protection Case
  • Screen Protector
  • SIM Tray Ejector
  • Type C Cable
  • Documentation

One Plus 9R Review : Display

One Plus 9R की डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें आपको 6.55Inch की FHD+ Display मिलती है जो एक Super  AMOLED डिस्प्ले है जो की एक 120Hz High Refresh Rate के साथ आता है और इसके Front Side में आपको Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है इसकी डिस्प्ले की बात करू इसका ब्राइटनेस काफी ज्यादा है और इसमें आपको indoor और outdoor लाइटिंग में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगा इसका डिस्पली Quality भी जबरदस्त है अगर आप मूवी या वीडियो ज्यादा देखते  है तो इसमें आपको कलर रेप्रोटेक्शन देखने को बढ़िया मिलता है और इसका विंग एंगल भी बढ़िया देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन में आपको Side Bezels भी काफी काम देखने को मिलता है |

यह भी पढ़े :- Best Web Hosting New Blogger के लिए 

One Plus 9R Review : Design And Build

इस स्मार्टफोन में Design की बात की जाये तो इसका डिज़ाइन देखने बढ़िया लगता है  इसका लुक देखने में एकदम  सिंपल है जो एक प्रीमियम लुक देता है और इसका In Hand फील भी बढ़िया है

one plus 9r review in hindi

image by- Amazon 

इसके बैक साइड में डिज़ाइन में या बैक साइड गिलास दिया गया है इसमें आपको Corning Gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन दिया  गया है और Frame जो दिया गया है वो Matel का दिया  हुआ है जिससे आपको ग्रिप काफी अच्छी मिलती है तो देखा जाये तो इस स्मार्टफोन का बिल्ड क्वालिटी काफी बढ़िया है अगर by Chance ye स्मार्टफोन आपके साथ से गिर जाता है ये टूटेगा नहीं इसमें आपको Stereo Speaker मिलता है जिसका साउंड तेज़ और क्लियर है इसमें आपको कोई भी 3:5mm वाला जैक देखने को नहीं जिससे की आप 3:5mm वाले ईरफ़ोन और हैडफ़ोन नहीं इस्तेमाल कर सकते | इसमें आप type C वाले हैडफ़ोन और ईरफ़ोन को इस्तेमाल कर सकते है |

One Plus 9R Review In Hind

यह भी पढ़े :- Best Smartphone Under 20,000 In इंडिया 

One Plus 9R Review : Camera

One Plus 9R के Rear Camera की बात करे तो इसमें आपको Quad Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश : 48MP+16MP+5MP+2MP है इसके आपको 48MP का मैन कैमरा मिलता है जो की आता है SONY IMX 586 सेंसर के साथ और 16MP का Ultra Wide Camera मिलता है इसमें आपको 5MP Micro Camera और 2MP Monochrome Camera भी मिल जाता है जिसके की आपको जो कैमरा एक्सप्रिएंस जो मिलता है वो जबरदस्त मिलता है इसमें आपको इंडोर औरर आउटडोर लाइटिंग कंडिशन में जबरदस्त देखने मिलेगा और इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16MP Camera का देखने को मिल जाता है जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है

One Plus 9R का कैमरा जबरदस्त है इसके वीडियो क्वालिटी की बात करे तो इसमें आप 720P , 1080P और 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है और इसमें आपको HDR का सपोर्ट भी मिल जाता है |

One Plus 9R Review : Processor & OS

इस स्मार्टफोन  में परफॉर्मन्स की बात की जाये तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 870G का आपको एक पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की एक 5G प्रोसेसर है और ये एक 7nm वाला प्रोसेसर है जो की एक Octa Core प्रोसेसर है जो की 3.2GHz पर क्लॉक है जिससे की आपको हैवी से हैवी गेमिंग करते है वो भी हाई सेटिंग पर तो आप इस फ़ोन में आसानी से कर सकते है जिससे अआप्को इसमें कोई लॉग देखने को नहीं मिलगे इसमें आप मल्टी टास्किंग भी आसानी से कर सकते है इसमें भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी

One plus 9r review in hindi

image By – Amazon 

इसमें आपको तप लेवल की परफॉरमेंस मिलने वाली है अगर आप एक gamer हो तो ये स्मार्टफोन आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है इसमें आपको Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है जो की Oxgyn OS पर bassed है |

One Plus 9R Review : Storage Feature

One plus 9R आपको 2 वैरिएंट में देखने को मिलता  है एक है 8GB RAM / GB ROM जिसका प्राइस है 39,999 Rs और जो दूसरा वैरिएंट है 12GB RAM / 256 ROM जिसका प्राइस 43,999 Rs है ये स्मार्टफोन आपको 2 कलर में देखने को मिल जायेगा एक है Carbon Black और दूसरा Lake Blue है इसमें आपको LPDDR 4x RAM टाइप दिया गया  है और इसमें 3.1UFS स्टोरेज टाइप दिया गया है जो की काफी फ़ास्ट वर्क करता है |

One Plus 9R Review : Battery

इस फ़ोन में 4500mAh की बैटरी मिल जाती है जो 65W Warp चार्जर के साथ आता है जो की काफी जल्दी बैटरी को चार्ज कर देता ये 100% चार्ज करीब 40 से 45 min के बीच हो जाता है जो की काफी काम टाइम में आपको 100% बैटरी को चार्ज कर देता है और इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है इस स्मार्टफोन आपको सभी इम्पोर्टेन्ट सेंसर   मिल जाता है |

One Plus 9R Price

ये स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में मिलता है एक 8GB RAM / 128 ROM जिसका रेट 39,999 Rs और 12GB RAM / 256ROM वाला वैरिएंट 43,999 Rs में मिल जाता है |


One Plus 9R 8GB RAM / 128GB ROM            39,999 Rs

One Plus 9R 12GB RAM / 256GB ROM          43,999 Rs


निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने One Plus 9R Review In Hindi के बारे में डिटेल में जाना जिससे की आप फैसला कर सकते है की ये स्मार्टफोन आपके लिए कैसा रहेगा, अगर आप को इस पोस्ट में कोई कमी लगी तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है अगर ये जानकरी आपको अच्छी लगी तो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करे |

One Plus 9R Review In Hindi

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

6 thoughts on “One Plus 9R 5G Smartphone Full Review , Price , 4500mAh Battery”

Leave a Comment