अमेज़न से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके) – Amazon Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपने बहुत सारे Game Application और अन्य Application के बारे में सुना होगा जो आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका देती है।

परंतु आज हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye के साथ आपको बताएंगे कि आप इससे कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और कैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से इस लेख में बताया गया है।

दोस्तों आपने अभी तक Amazon का उपयोग Online Shopping के लिए ही किया होगा। आज हम आपको Amazon से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने घर पर रहकर ही Amazon से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको हमारी पोस्ट Amazon Se Paise Kaise Kamaye को शुरू से लेकर अंत तक अच्छे से पढ़ना होगा।

Amazon क्या है? – What is Amazon in Hindi 

Amazon एक Online Shopping Platform है जिसकी मदद से आप किसी भी सामान को अपने घर पर ही मंगा सकते हैं और आपको बाजार में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

दोस्तों इससे Shoping करने के साथ-साथ आप इसकी मदद से आप Product Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं और इसका उपयोग हम Bill Payment, Money Transfer, Recharge या अन्य पैसों से जुड़े मामलों के लिए भी करते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazon App दुनिया की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध Online E-Commerce Site है जिसकी मदद से आप किसी भी सामान को अपने घर पर मंगा सकते हैं और अपने सामान बेच भी सकते हैं।

Amazon एक ऐसा Platform भी है जिसमें आपको Amazon Prime Subscription, Popular Show और Web Series देखने को मिल जाती है इन सब का उपयोग करके आप मनोरंजन ले सकते हैं।

Amazon से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए

दोस्तों यदि आप Amazon की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजें बहुत जरूरी है जैसे-

1. Smart Phone

यदि आप Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक Smartphone का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको Online काम भी करना होता है हालांकि इस काम को आप अपने Computer, Laptop से भी कर सकते हैं।

दोस्तों Amazon Delivery Boy में आपके पास एक Smartphone का होना बहुत जरूरी है तभी आप Order किए गए सामान को अच्छे से Deliver कर पाएंगे।

2. Social Media Platform

दोस्तों Amazon से पैसे कमाने के लिए आपका Social Media जैसे Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp  आदि पर आपका Account होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप इन सभी Social Media Platform पर  Amazon Affiliate की Link को Share करते हैं जिसके बाद Amazon आपको उस Product का Commission देता है।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए – Amazon Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अब हम आपको Amazon से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं ये तरीके नीचे दिए गए हैं-

1. Affiliate Marketing

Amazon से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Affiliate Marketing है जिसमें आपको किसी भी Product का Affiliate Link Generate करके उसे अपनी Social Media Platform पर शेयर करना होता है। यदि आपकी Link से कोई Product Buy करता है तो उसका कमीशन आपको दिया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Product पर Commission, Categories के हिसाब से दिया जाता है इसमें हर Categories के लिए अलग-अलग Percentage Fix होती है।

दोस्तों आप Create किए गए Link को जितने ज्यादा Social Media Platform पर Link शेयर करोगे और लोग आपकी Link से Product Buy करते हैं तो आप इससे बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate से आप नीचे दिए गए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

  • इसके लिए आपको Amazon के Affiliate Program में शामिल हो सकते हैं।
  • दोस्तो Amazon पर हजारों उत्पादों में से उत्पाद चुनें जिसे आप बेचना चाहते हैं या जिस पर आप Affiliate Link देना चाहते हैं।
  • दोस्तो Affiliate Link को Share करने के बाद अपने वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो या सोशल मीडिया पोस्ट पर भेजे ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी लिंक को क्लिक करें और उत्पाद खरीदें।
  • उसके बाद आप अपने Amazon Affiliate Account में Login करके अपनी कमाई देख सकते हैं।

दोस्तो इस तरह से आप Amazon Affiliate Link को Social Media Platform पर Share करके पैसे कमा सकते हैं।

2. Amazon Seller

दोस्तों यदि आप खुद का Product बेचना चाहते हैं तो आप Amazon Seller बनकर भी पैसे कमा सकते हैं मतलब आपको अपना Product Amazon पर बेचना होगा।

दोस्तों Amazon Seller बनने के लिए आपको कुछ चीजों को फॉलो करना होगा जो कि नीचे बताइए गई है-

  • सबसे पहले आपको Amazon के Seller Central Page पर जाकर Seller Account के लिए Sign Up करना होगा और आपको कुछ जानकारी भरनी होगी फिर उन्हें Submit करना होगा।
  • जब आपका Seller Account तैयार हो जाएगा तो आप अपने सामान को Amazon पर List कर सकते हैं आपको अपने सामानों का नाम, विवरण, मूल्य, फ़ोटो आदि दर्ज करने होंगे।
  • जब आपके सामान बेचना शुरू हो जाएगा तो आपको Amazon उपभोक्ताओं द्वारा उनके अनुभवों के बारे मे Rating मिलती है जो आपके सामान की बिक्री को प्रभावित करती है।

दोस्तों इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप Amazon Seller बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

3. Delivery Boy

दोस्तो आप Amazon Delivery Boy बनकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Product को लोगो के घरों तक पहुंचना होता है इसके लिए आपके पास एक बाइक का होना बहुत जरूरी है यदि आप Amazon Delivery Boy बनना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके बन सकते हैं-

  • दोस्तो सबसे पहले Amazon के website पर जाकर आप Delivery Boy के लिए Register कर सकते हैं और आपको वहाँ अपनी जानकारी और Documents देने होते है।
  • आपको Amazon की Website पर जाकर जानना होगा इसमें कितने पद अभी खाली है उसके बाद इसमें आप नौकरी कर सकते हैं।
  • जब आपको Amazon से नौकरी मिल जाती है तो आपको वहाँ सही समय पर पहुंचने के लिए तैयार रहना होगा।
  • डिलीवरी के समय आपको ध्यान रखना होगा कि जिसका जो सामान है उसे उसके पते पर ही दे।

दोस्तों इस काम को करने Amazon आपको Salary देता है।

4. Amazon Kindle

दोस्तों यदि आपको किताब लिखने का शौक है तो आप अपनी किताब लिख कर Amazon Kindle की मदद से पैसे कमा सकते हैं जिसके तरीके के बारे में नीचे बताया गया है-

  • दोस्तो आप Amazon के Kindle Direct Publishing Platform पर जाकर अपनी e-books को प्रकाशित कर सकते हैं इसके लिए आपको एक खाता बनाना होगा और वहाँ अपनी e-books को Upload करना होगा।
  • Amazon Affiliate Program में शामिल होकर आप Links, Banner या Products संबंधी जानकारी को साझा करके Amazon Product पर Commission प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों इन तरीका से आप अपनी e-books Upload करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Amazon MTurk

Amazon Mechanical Turk (MTurk) एक Online Platform है जिसकी मदद से आप छोटे-मोटे काम करते हैं पैसे कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के कुछ तरीके बताए गए हैं-

  • दोस्तो आप MTurk पर सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।
  • Amazon MTurk पर Article और Website के Review के लिए काम भी उपलब्ध होते हैं।
  • दोस्तो MTurk काम Data Entry से संबंधित हैं इसमें आपको Form और Information पूरी करनी होगी जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

दोस्त आप इस तरीके से Amazon MTurk से पैसे कमा सकते हैं।

6. Data Entry Work

Amazon से पैसे कमाने के लिए आप Data Entry Work का प्रयोग कर सकते हैं इसे आप नीचे दिए गए तरीके से कर सकते हैं-

  • Amazon MTurk पर आपको Data Entry काम के लिए भी अवसर मिलते हैं इसमें आपको उपलब्ध फॉर्म और सूचनाएं पूरी करने होते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • Amazon Associates एक Affiliate Marketing Program है जो आपको Amazon से जुड़ी उत्पादों का प्रचार करने के लिए प्रेरणा देता है।

दोस्तों आप Amazon के लिए Data Entry का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।

7. Refer & Earn

दोस्तों यदि आप इसमें बिना काम के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Refer And Earn की मदद से कमा सकते हैं इसमें आपको प्रत्येक Refer के 75₹ मिलते हैं इसके लिए आपको कुछ नियमों को फॉलो करना होता है जो कि नीचे दिए गए हैं-

  • सबसे पहले आपको Amazon.in पर Login करना होगा।
  • उसके बाद Amazon.in के Homepage पर “Refer & Earn” विकल्प पर जाएँ।
  • दोस्तो वहां पर आपको अपने दोस्तों को Amazon.in पर जुड़ने के लिए एक Link मिलेगा आप इस Link को अपने दोस्तों तक भेज सकते हैं।
  • जब आपके दोस्त आपके द्वारा भेजे गए Link का उपयोग करके अपना खाता बनाते हैं तो उसके आपको पैसे मिलते हैं।
  • आप अपने दोस्तों को Amazon Page के अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर या इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपना Refer Link Share कर सकते हो।

दोस्तों इस तरीके से आप बिना काम किए Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

8. Amazon Cashback

Amazon Cashback एक आकर्षक ऑफर है जो ग्राहकों को समान की खरीद पर कुछ पैसे वापस करता है यदि आप Amazon Cashback लेना चाहते हैं तो इन तरीकों का इस्तेमाल करें-

  • Amazon Pay ICICI Credit Card का उपयोग करके आप Amazon से खरीदारी करें और फिर Credit Card Bill का भुगतान करें इससे आपको Credit Card के लिए Cash Back मिलता है।
  • Amazon, Paytm का उपयोग करने से आपको Cashback मिल सकता है यदि आप अपने खरीदारी के लिए Paytm का उपयोग करते हैं और इसे अपने Amazon Account से जोड़ सकते हैं।
  • Amazon, Rewards का उपयोग करके आप Amazon से खरीदारी करने पर Cashback प्राप्त कर सकते हैं आप अपने Reward Balance का उपयोग Amazon पर खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं।

दोस्त तरीकों से आप Amazon Cashback लेकर ने पैसे बचा सकते हैं।

9. Amazon Influencer

Amazon Influencer Program एक ऐसा प्रोग्राम है जो उन लोगों के लिए बनाया गया है जो Social Media Platform पर एक बडी संख्या में Followers रखते हैं। यह Affiliate Marketing की तरह कार्य करता है आपको कमीशन दिया जाता है इन तरीकों के द्वारा आप Influencer बनकर पैसे कमा सकते हैं-

  • Amazon Influencer, Page बनाने से पहले अपने Social Media Platform पर बडी संख्या में Followers बनाएं जैसे Instagram, YouTube या Twitter और फिर Amazon Influencer पेज पर अपने संबंधित उत्पादों के Link Share करें और जब भी कोई उन Links पर Click करता है और खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है।
  • दोस्तों इसमें आपको अपने Followers को Videos के माध्यम से प्रेरित करना होता है कि वह उत्पाद को खरीदें।

इस तरीके से आप Amazon Influencer बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

10. Amazon Handloom

Amazon Handloom हमारे देश के राज्यों की ख़ास बुनाई और बुनाई वस्तुओं की एक Online Platform है। यह Platform दुनिया भर के ग्राहकों के लिए भारत की हस्तशिल्प के बारे में बताती है। यदि आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

  • Amazon Handloom पर अपनी खुद की बुनाई वस्तुओं की बिक्री करने के लिए आप विज्ञापन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Amazon Handloom Program से जुड़कर अपनी Website बना सकते हैं और अपने उत्पादों को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 

उसके बाद आप आसानी से अपने बनाए हुए Product को भारत या विदेश में बेच सकते है।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye कुछ तरीकों के बारे में बताया जिन्हें आप Follow करके पैसे कमा सकते हैं। इन पैसे कमाने के तरीकों को आप अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें जो घर बैठ कर पैसा कमाना चाहते हैं।

मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते है धन्यवाद। 

FAQ : Amazon Se Paise kaise kamaye In Hindi 

Q1. क्या हम अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं?

Ans : अमेज़न से आप बिलकुल पैसा कमा सकते है जिसके लिए ऊपर हमे आपको १० तरीके बताया जिसे फॉलो करके आप अमेज़न से पैसा कमा सकते है |

Q2. Amazon की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Ans : अमेज़न की एक दिन की कमाई करीब 350 करोड़ के आस पास है |

q3. अमेजॉन में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?

Ans : अमेज़न से डिलीवरी बॉय की सैलरी 12000 से 17000 हज़ार रूपये तक होती है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment