शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखे ( 2023) – Share Market Kya Hai In Hindi

Share Marketing Kya Hai In Hindi आज के टाइम मैं पैसे कौन नहीं कमाना चाहता और क्युकी पैसा हर आदमी की जरूरत है कुछ लोग मेहनत करके पैसा कमाना चाहते है तो कुछ जॉब करके और कुछ लोग अपना बिज़नेस करके पैसा कमाना चाहते है और कुछ लोग रिस्क लेकर पैसा कमाना चाहते है लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसमे की आप जल्दी और अच्छा पैसा भी कमा सकते है आप सोच रहे होंगे भला कौन सा तरीका तो मैं आपको बता दू की शेयर मार्किट इसमें आप सही तरीके से जल्दी अच्छा पैसा कमा सकते है आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की शेयर मार्किट क्या है ( What Is Share Market In Hindi ) तो दोस्तों आज भी Share Market Kya Hai इससे जुडी सभी जानकरी देने वाला हु और साथ में ये भी बताने वाला हु की Share Market Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है

Table of Contents

शेयर मार्केट क्या है? – What Is Share Market In Hindi

Share Market और stock Market एक ऐसा मार्किट होता है जहा बहुत सारे कम्पनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते है यह एक ऐसी जगह है जहा पर इंसान बहुत सारे पैसे कमा सकता है और बहुत सारे पैसे गवा भी सकता है यह पर आप एक दिन में करोड़पति भी सकते है और एक दिन में आप रोडपति भी बन सकते है

Stock Marketing kya in hindi

क्युकी शेयर की प्राइस हर टाइम घटता और बढ़ता रहता है जिससे की कुछ लोग अच्छा पैसा भी बना लेते है और कुछ अच्छा खासा पैसा भी गवा देते है शेयर मार्केट में आप जितना भी पैसा लगाएंगे या कहिए कि जितना भी आप शेयर खरीदते है उतने प्रतिशत की आप उस कंपनी के आप हिस्सेदार हो जाते है हलाकि जैसे मैंने आपको बताया की शेयर का प्राइस हर सेकंड बदलता रहता है और शेयर का रेट की कभी ऊपर और कभी नीचे या यु कहे की कम या ज्यादा होती रहती है इसलिए आपको शेयर मार्किट में शेयर खरीदने से पहले आपको शेयर मार्किट के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद ही आपको शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहिए मुझे उम्मीद है share marketing kya hai in hindi इससे जुडी जानकारी पसंद आ रही है होगी आइये इसके बारे में आगे जानते है |

शेयर क्या होता है – what is share in hindi

शेयर का मतलब होता है हिस्सा और इसे स्टॉक मार्किट की भाषा में हम इसे शेयर कहते है शेयर खरीदकर आप उस कंपनी में अपनी हिस्से दारी पेश करते है शेयर किसी कंपनी का की पूंजी का सबसे छोटा पार्ट यानि हिस्सा होता है

जैसे :-  किसी कंपनी ने अपने 1 लाख शेयर जारी kiye है शेयर मार्किट में बेचने के लिए उनमे से आपने 20 हज़ार शेयर खरीद लिए तो उस कंपनी में आप 20% का हिस्सेदार बन जाते है और आप जब चाहे तब अपने शेयर बेच सकते है और ये कई  बातो पर निर्भर करता है जैसे

  • लिस्टेड कंपनी
  • शेयर धारक
  • डिमांड और सप्लाई

कंपनी शेयर कैसे जारी करती है

सबसे पहले कंपनी अपने शेयर को जो वो शेयर बेचना चाहती है उसे स्टॉक  एक्सचेंज में लिस्टिंग में लिस्टिंग करवाकर IPO के पास लाती है IPO का पूरा नाम Initial Public Offering है और ये अपने शेयर्स को खुद के द्वारा निर्धारित किये गए मूल्य पर Public को जारी करती है |

एक बार जब इनका IPO पूरा हो जाता है तो इनके शेयर्स मार्केट में आ जाते है और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर के माध्यम से निवेशकों द्वारा आपस में खरीदे और बेचे जाते है

IPO अपना शेयर्स जाकर SEBI को अपनी सारी जानकारी सबमिट करेगा फिर सेबी अप्रूवल देगा SEBI  का फुल फॉर्म है Securities And Exchange Board Of India ये सभी को ऊपर निगरानी रखता है |

शेयर कैसे खरीदते है

स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने से पहले अच्छे से जानकारी होना बहुत ही जरुरी है की आपको कब इन्वेस्ट करना चाहिए और कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए कैसी कंपनी में आपको पैसा लगाना चाहिए तब जाकर आप शेयर मार्केट में निवेश करे तब जाकर आप शेयर मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है Share market में कब कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ा है या फिर गिरा है इन सब का पता लगाने के लिए आप इकनोमिक टाइम्स जैसे न्यूज़ पेपर पढ़ सकते है या आप NDTV Business News देख सकते है जहा से आपको शेयर मार्केट को बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी ये बहुत ही रिस्क से भरी हुयी मार्केट है यह पर आपको सोच समझ कर निवेश करना चाहिए |

Share Marketing Kya Hai In Hindi 

किसी भी कंपनी को शेयर्स को खरीदने से पहले आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी ले ले क्युकी इसमें धोका भी बहुत होता है

एक शेयर कितने का होता है

एक शेयर कितने का होता है ये फैसला कंपनी करती है की वो अपने शेयर कितने रूपये में बेचेगी यानि की शेयर का रेट कंपनी फैसला करती है शेयर उस कंपनी में हिस्सेदारी का सबसे छोटा भाग होता है आप उस कंपनी के जितने भी शेयर खरीदते है आप उस कंपनी में उतने प्रतिशत की हिस्सेदारी पेश करते है और शेयर का रेट उसके डिमांड और सप्लाई के हिसाब से कम या ज्यादा होता रहता है |

शेयर का रेट कब बदलता है

कंपनी अपने शेयर को IPO में लाने से पहले वो खुद decide करती है लेकिन IPO का काम पूरा होने के शेयर्स का प्राइस मार्केट की डिमांड और सप्लाई के हिसाब से decide या बदलता रहता है यह डिमांड और सप्लाई के आधार पर कंपनी के द्वारा दी गयी महत्त्वपूर्ण जानकरी के आधार पर बदलता रहता है

  • अगर शेयर्स खरीदने वालो की संख्या बेचने वालो से अधिक होगी तब शेयर्स का दाम बढ़ेगा |
  • अगर शेयर्स बेचने वालो की संख्या खरीदने वाले से ज्यादा होगा तब शेयर्स के दाम में कमी आएगी |

शेयर कब खरीदना चाहिए?

जब आप कही घूमने जाते है तो सबसे पहले आप उस जगह के बारे में पता लगाते है तब आप उस जगह के बारे में घूमने का प्लान बनाते है या फिर जाते है ठीक वैसे की शेयर मार्केट का भी कुछ नियम है जब भी आप शेयर खरीदना चाहते है तो सबसे पहले आप बाजार की स्थिति की जाँच कर ले की मार्केट में ट्रैड की जाँच कर ले की शेयर मार्केट की स्थिति पहले कैसी थी अब कैसी है इसके आधार पर ही शेयर ख़रीदे , एक मार्केट अपडेट के दौरान शेयर खरीदने से ट्रेडर अपने निवेश उद्द्देश्य कोजल्द ही प्राप्त कर लेता है मार्केट ट्रैड मौसम की तरह अस्थिर होता है इसलिए हमेशा मार्केट ट्रैड की जाँच करते रहे |

यह भी पढ़े :- Bitcoin क्या है और इसे कैसे खरीदे 

सेंसेक्स क्या है

sensex :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का INDEX है और सेंसेक्स का निर्धारण BSE में टॉप 30 लिस्टेड कंपनी के मार्केट को कंपनी के मूल्य के आधार पर किया जाता है अगर सेंसेक्स बढ़ता है इसका मतलब यह है की BSE (Bombay Stock Exchange ) में सभी रजिस्टर्ड कंपनी अच्छा प्रदर्शन किया  है और अगर इसका सेंसेक्स गिरता है इसका मतलब अधिकांश कंपनी का परफॉर्म खराब रहा है |

यह भी पढ़े :- Digital Marketing क्या है और ऐसे कैसे शुरू करे 

निफ़्टी क्या है

Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का index है और इसका निर्धारण NSE में टॉप 50 लिस्टेड कंपनी के मार्केट को कंपनी के मूल्य के आधार पर किया जाता है इसका Nifty जब बढ़ता है तो इसका मतलब यह है की NSE में जो भी कंपनी रजिस्टर्ड अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अगर Nifty घटता है तो इसका मतलब NSE में जो भी  कंपनी रजिस्टर्ड है वो कंपनी खराब प्रदर्शन कर रही है |

भारत में कितने शेयर बाजार है ?

भारत में दो कंपनी है जो शेयर बेचती है

  • National Stock Exchange (NSE)
  • Bombay Stock Exchange (BSE)

ज्यादातर लोग को लगता है Stock Market में केवल शेयर्ड को ही ट्रैड होते है लेकिन ऐसा नहीं है

Bond & Debenture क्या है ?

ये एक तरह से लोन की तरह ही होता है जब कंपनी को पैसे की आवश्यकता होती है किसी प्रोजेक्ट के लिए तो वो भी इंवेटसेर से लोन ले सकते है या फिर बैंक से भी लोन ले सकते है और इन्वेस्टर को Bond/Debenture करते है जिसका Repayment उनको तय समय पर करना पड़ता है कंपनी Bond/Debenture पर निर्धारित से रेट का इंटेरसेट पर पेमेंट करती है और Bond की समय पूरा हो जाने पर वापस Bond के बदले Repayment कर देती है किसी भी निवेश करने वालो के लिए सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है क्युकी इसमें कंपनी के द्वारा निर्धारित दर से समय समय पर ब्याज दिया जाता है और Bond की अवधि पूरी होने पर Repayment कर दिया जाता है |

शेयर मार्केट कैसे सीखे ?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आप अगर शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी नहीं होगी तो आपके पैसे डूबने के चांस ज्यादा होंगे इसलिए आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में समझे जिसके बारे में हमने आपको बताया है कुछ लोग को जल्दी अमीर होने का शौक होता है और वो शेयर मार्केट में आते है और उल्टा सीधा शेयर खरीद लेते है जिससे उनके पैसे डूब जाते है इसलिए आप शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करे इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स भी कर सकते है इसके बाद आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी हो जाओगी जिसके बाद इसमें आप इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा बना सकते है |

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे

ऊपर दिए गए सभी नियमो को ध्यान में रखकर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको Stock Broker के साथ आपको Trading Account या Demat Account खोलना है

ट्रेडिंग अकाउंट  क्या है

Trading Account का यूज़ करके आप Share Market में शेयर खरीद और बेच सकते है और ये उसी में काम आता है ये अकाउंट आप किसी अच्छे broker के पास खोल सकते है और ये ऑनलाइन होने के कारण अपने अकाउंट की हेल्प से शेयर खरीद और बेच सकते है |

डीमैट अकाउंट क्या है

जिस तरह बैंक में पैसा जमा करने के लिए एक अकाउंट ओपन करवाते है ठीक उसी तरह Demat Account में आप निवेश से संबंधी सभी सुरक्षा के साथ शेयर, Bond , Mutual Funds आदि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में स्टोर किया जाता है |

डीमैट अकाउंट कैसे खोले

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए 2 बढ़िया वेबसाइट है और वो बहुत ही पॉपुलर भी है जहा आप Demat account खुलवा सकते है

  • Zerodha
  • Angle Broking

ये अकाउंट ओपन करने के लिए आपको बैंक में सबसे पहले KYC कम्पलीट करना होगा जिसके आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जैसे :-

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Income proof
  • Cancel Cheque
  • 2 Passport Size Photo

ये सभी दस्तावेज पर सही नाम प्रिंट होना चाहिए कुछ गलत होने पर आपका अकाउंट नहीं बन पाएगा और आपके पास बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए फिर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है |

शेयर बाजार का काम कैसे सीखे ?

शेयर बाजार का का काम सीखने के लिए आपको शेयर मार्किट पहले समझना होगा क्युकी शेयर मार्किट में आप आप तभी इन्वेस्ट करे जब आपको शेयर मार्किट के बारे में अच्छी जानकरी हो क्युकी अगर आप बिना सीखे शेयर मार्किट में अपना पैसा लगा देंगे तो आपका 100% पैसा डूबेगा ही इसके लिए आपको शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले इस शेयर में बारे पूरी जानकारी प्राप्त करे की उस शेयर का रेट क्या चल रहा कुछ टाइम पहले उसका रेट क्या था जिस शेयर को आप खरीदना चाहते है के वो फ्यूचर में आपको फायदा देगी या नुकसान या फिर आप अधिक जानकारी के लिए शेयर मार्किट दे जुडी हुयी किताब भी पढ़ सकते है |

Check In 

  • वारेन बफे का निवेश का रहस्य राज 
  • शेयर मार्किट में अब्दुल जीरो से हीरो कैसे बना 
  • COMBO : Guide to Indian Stock Market + Guide to Intraday Trading Books

 

शेयर मार्केट में पैसा कब लगाना चाहिए ?

मेरी तो ये राय है की जब तक आप शेयर मार्केट के गुना गणित यानि की शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी न प्राप्त कर ले और जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा लगाए तब आप एक छोटे से स्तर से ही अपनी शुरुआत करे क्युकी इसमें जितने जल्दी पैसे डबल होते है यानि करोड़पति होते है उतने ही जल्दी लोग अपने पैसे गवा भी देते है इसलिए आप एक छोटे से शेयर खरीद कर इसकी शुरुआत करे और जब आपको इसके बारे में एकदम अच्छी खासी जानकारी हो जाये तभी आप आगे बढ़े |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की share market kya hai या फिर share marketing kya hai मुझे उम्मीद है अपने इस आर्टिकल में शेयर मार्किट के बारे बहुत सीखा होगा अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

FAQ :  शेयर मार्किट क्या है  – Share Marketing Kya Hai In Hindi 

 

Q1. एक शेयर कितने का होता है?

Ans : एक शेयर उस कंपनी की पूंजी का एक बहुत छोटा सा हिस्सा होता है जिसे कंपनी मार्किट में एक शेयर के रूप में ( कंपनी की पूंजी का एक छोटा सा हिस्सा ) जिसे शेयर कहा जाता है

Q2. शेयर कब खरीदे और बेचे ?

Ans : वॉरेन बफे के अनुसार हमे शेयर तब खरीदना चाहिए जब मार्किट में मंदी हो और स्टॉक मार्किट डरे हुए हो और बेचना तब चाहिए और बेचना तब चाहिए जब पूरा मार्किट लालच से भरा हुआ हो

Q3. सबसे महंगा शेयर कौन सा है ?

Ans: Berkshire Hathaway

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

5 thoughts on “शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखे ( 2023) – Share Market Kya Hai In Hindi”

  1. Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.

    Reply

Leave a Comment