Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000 In India

आज के समय में बहुत सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गए है इसलिए आज के आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाला हु Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000 In India जी हां बीते  कुछ समय में मार्केट में बहुत सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गए है जिसमे ये स्मार्टफोन आप के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते है और ये अच्छे प्राइस रेंज में भी उपलब्ध है इसलिए मैं आज आपको कुछ ऐसे सडमार्ट्फोने के बारे में बताने वाला हु जिससे की आप अपने अपने लिए एक स्मार्टफोन का चुनाव कर सके Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000 इन सब के बारे में डिटेल में जानेंगे तो चलिए फिर शुरू करते है |

 5G Best Smartphone के बारे में कुछ बाते 

अंडर 20000 में 5G स्मार्टफोन आपको मिल रहे है इसमें आपको बढ़िया प्रोसेसर देखने को मिलेगा और साथ ही साथ बढ़िया कैमरा भी देखने को मिलेगा और ये सभी स्मार्टफोन आप लम्बे समय तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते है 3-4 साल आप बिना किसी दिक्कत का ये सभी फ़ोन चला सकते है इस साल बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च हो गए है जिनमे से आपके लिए Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000 सेलेक्ट कर के लाया हु अपने अनुभव के आधार पर और ये सभी स्मार्टफोन आपको भी जरूर पसंद आएंगे तो फिर बताते है Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000 के बारे में |

यह भी पढ़े :- New laptop Buying Guide In हिंदी 

1 . Realme X7 5G Smartphone

ये स्मार्टफोन हमारे लिस्ट में पहले पोजीशन पर रखा है ये एक All Rounder 5G स्मार्टफोन है 20,000 प्राइस के नीचे इसलिए ऐसे हमने अपने लिस्ट में टॉप पर रखा है |

Display :- Real X7 5G स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें आपको 6.43inch की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है 180Hz Touch Refresh Rate के साथ और इसके स्क्रीन रेसोलुशन की बात करे 2400 x 1080 pixels का मिल जाता है और इसमें Mali G57 का GPU मिल जाता है और इसके डिस्प्ले कलर की बात करे तो 16.7M का मिलता है और इसका Screen To Body Ratio 90.8 है इसमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor दिया गया है

Camera:- इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे इसमें आपको Triple Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश : 64MP + 8MP + 2MP है इसका Main Camera 64MP का है जो बढ़िया फोटो क्लिक करता है इससे आप 720p ,1080p और 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है और बात करे इसके सेल्फी कैमरा की तो 16MP का मिलता है |

Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,00Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000

image by – Flipkart

Processor & OS ;-  इसमें आपको Android 10 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Mediatek Dimensity 800U का पावरफुल प्रोसेसर भी मिल जाता है ये एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है और ये 2.4GHz Clock स्पीड देता है |

Storage & Connectivity Feature Or Battery :-  इसमें आपको 4310mAh की बैटरी मिल जाती है इसमें 15W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है इसमें आपको Dual 5G (5G+5G) DSDS और Dual 4G Volte (4G + 4G ) का भी सपोर्ट मिलता है इसमें 2 वैरिएंट देखने को मिलता है 6GB RAM / 128GB ROM जिसका प्राइस 17,999 Rs है और दूसरा वैरिएंट 8GB RAM /128 GB ROM जिसका प्राइस 19,999 Rs है |


Realme X7 (6GB RAM / 128GB ROM )        17,999 Rs

Realme X7 (8GB RAM / 128GB ROM)         19,999 Rs


2 . Realme Narzo 30 pro 5G

Real Narzo 30 Pro हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है ये भी एक बेस्ट 5G स्मार्टफोन है

Display:- Realme Narzo 30Pro की कैमरा की बात करे इसमें आपको 6.5inch FHD+ IPS Display देखने को मिलता है इसमें आपको 180Hz का Fast Refresh rate भी देखने को मिल जाता है और इसमें स्क्रीन रेसोलुशन आपको 2400 x 1080 Pixels का मिल जाता है और साथ ही ARM G57 MC3 का GPU भी मिल जाता है इसमें भी आपको 16.7M डिस्प्ले कलर मिलता है  इसमें आपको Side Mounted Fingerprint देखने को मिलेगा

Camera :- इस स्मार्टफोन में आपको Triple Camera देखने को मिलता है जो क्रमश: 48MP+8MP+2MP का मिल जाता है जिसका Main Camera 48MP का है जिससे आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है और इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है |

Top 5 best 5G smartphone Under 20,000

Image By – FlipKart 

Processor & OS :- Realme Narzo 30Pro 5G स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें भी आपको MediaTek Dimensity 800U का पॉवरफुल प्रोसेसर मिल जाता है ये भी एक ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है और इसमें आपको 2.4GHz Clock Speed देखने को मिलता है Realme Narzo 30 Pro में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 पर वर्क करता है |

यह भी पढ़े :- New वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे करे 

Storage , Battery & Connectivity Feature :- इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है वो भी 30W Fast Charging के साथ और ये एक 5G स्मार्टफोन है ये स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में देखने को मिलते है एक है 6GB RAM / 64GB ROM जिसका प्राइस 15,499 Rs और जो दूसरा वरिणत है 8GB RAM / 128GB ROM के साथ जिसका प्राइस है 19,999 Rs अगर आप इसमें अलग से स्टोरज बढ़ाना चाहते है तो इसमें आप 256GB तक अलग से SD Card लगाकर बढ़ा सकते है |


Realme Narzo ( 6GB RAM /64 GB ROM )            14,499 Rs 

Realme Narzo ( 8GB RAM / 128 GB ROM )          19,999 Rs


3 . Samsung Galaxy M42 5G Smartphone

Samsung में under 20,000 5G स्मार्टफोन लॉन्च करके आश्चर्य चकित कर दिया है हालांकि जो स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हु उसका प्राइस 20,000 से थोड़ा सा ज्यादा है अगर आपको सैमसंग की ब्रांडिंग पसंद है तो आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते है |

Display :-  सैमसंग के डिस्प्ले हमेशा से ही काफी बढ़िया होता है इसके डिस्प्ले साइज की बात करे तो इसमें आपको 6.6inch की HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है और ये एक SUPER AMOLED डिस्प्ले है इसका स्क्रीन रेसोलुशन 720 x 1600 Pixels है | इसमें वीडियो क्वालिटी जो मिलता है वो जबरदस्त है सैमसंग हमेशा से ही अपने डिस्प्ले पर काफी वर्क करता है |
Camera:- Samsung Galaxy M42 की कैमरा की बात करे तो इसमें आपको Quad Camera देखने को मिलता है जो क्रमश: 44MP +8MP + 5MP + 5MP है इसका Main Camera 44MP का है जो की जबरदस्त फोटो क्लिक करता है और इसमें 20MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है जो एक बढ़िया फोटो क्लिक करता है |
Top 5 best 5g smartphone under 20,000

Image By – flipkart 

Processor & OS :- इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 750G का एक पॉवरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की एक Octa Core प्रोसेसर है इसका क्लॉक स्पीड है 2.2GHz है इसमें आप मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकते है और इसमें आप High setting पर गेमिंग भी कर सकते है इसमें आपको  ऑपरेटिंग  सिस्टम Android 11 का मिलता है |

Storage & Battery Or Network Connectivity :- इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है इसकी नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात की जाये इसमें आपको 5G और 4G नेटवर्क देखने को मिलता है इसमें आपको Hybrid SIM slot देखने को मिलेगा इसके स्टोरज की बात करे तो इसमें आपको 6GB RAM / 128GB ROM वाला वैरिएंट 21,999 Rs को मिल जाता है इसमें आप अलग से SD कार्ड लगा सकते है जिसे आप 1TB तक अपने स्टोरेज को बढ़ा सकते है |


Samsung Galaxy M42 5G Smartphone           21,999 Rs


4.OPPO A74 5G Smartphone

अंडर 20,000 Rs में ओप्पो की तरह से ये बेस्ट स्मार्टफोन है जिससे आप सभी को पता होगा की OPPO के स्मार्टफोन अपने बढ़िया कैमरा के लिए जाना जाता है |

Display :- OPPO A74 स्मार्टफोन में आपको 6.4inch की FHD+ Display देखने को मिल जाती है इसमें आपको Side Fingerprint Sensor देखने को मिल जाता है oppo a74 5G स्मार्टफोन की स्क्रीन रेसोलुशन 2400 x 1080 pixels का है इसमें स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 90.5 है |

Processor & OS :-  OPPO A74 5G स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको Android Q 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 480 का एक 5G प्रोसेसर मिल जाता है और ये एक Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलता है और ये 2GHz पर क्लॉक है |
Top 5 best 5g smartphone under 20,000

Image By – flipkart

Camera :- OPPO A74 5G स्मार्टफोन की कैमरा बात करे इसमें आपको Triple Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश : 48MP + 48MP + 2MP का है इसका Main Camera 48MP और ओप्पो की कैमरा हमेशा से ही जबरदस्त होता है और इसका Selfie Camera 8MP का है |

यह भी पढ़े :- One Plus 9 R 5G Review in HIndi

Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000

Storage & Battery Or Network Connectivity :- इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको 5G DSDS और 4G VOLTE को सपोर्ट करता है और इसके स्टोरेज टाइप की बात करे तो स्मार्टफोन आपको 6GB RAM / 128GB ROM वाला वैरिएंट 17,990 Rs में मिल जाता है |


OPPO A74              17,990 Rs


5. Realme 8 5G Smartphone

हमारे लिस्ट में तीसरा Realme का स्मार्टफोन सेलेक्ट किया  है जो की 5th नंबर पर है चलिए जानते है इसमें एक एक करके फीचर के बारे में

Display :- Realme 8 में आपको 6.5inch की FHD+ IPS LCD देखने को मिल जाती है इसका स्क्रीन रेसोलुशन 2400 x 1080 pixels है इसमें Mali G57 MC2 का GPU देखने को मिल जाता है इसमें भी आपको 16.7M डिस्प्ले कलर देखने को मिल जाता है और इसमें आपको 90Hz का Refresh रेट भी मिलता है |

Camera :- इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो इसमें आपको Triple Camera देखने को मिलता है जो क्रमश : 48MP + 2MP +2MP है इसका Main Camera 48MP का कैमरा दिया गया है और इसमें आपको 16MP का Selfie Camera दिया गया है जो अच्छी फोटो क्लिक करता है |

top 5 best 5g smartphone under 20,000

Image by – FlipKart

Processor & OS :- इस स्मार्टफोन की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 700 (MT6833) का दिया गया है जो की एक Octa Core प्रोसेसर है और ये 2.2GHz पर क्लॉक है |

Storage & Battery Or Connectivity :- Realme 8 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है और इसमें आपको 5G का सपोर्ट भी मिल जाता है और ये Dual 4G (4G +4G ) का भी सपोर्ट दिया गया है इसकी स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको  वैरिएंट देखने को मिल जाते है जो पहला है 4GB RAM / 64 GB ROM जिसका प्राइस 13,999 Rs है और जो दूसरा वैरिएंट 8GB RAM / 128GB ROM वाला वैरिएंट 16,999 Rs में मिल जाता है |


Realme 8 5G ( 4GB RAM / 64 GB ROM)        13,999 Rs 

Realne 8 5G ( 8GB ROM / 128GB ROM )        16,999 Rs


ये जानकारी आपको कैसी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे |

Top 5 Best 5G Smartphone Under 20,000

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment