कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये 7 टिप्स – Typing Speed Kaise Badhaye

Typing Speed Kaise Badhaye टाइपिंग का जब भी हम नाम सुनते है तो हमारे मन में सबसे पहले टाइप राइटर की याद आती है और आये भी क्यों नहीं पहले टाइपिंग टाइप राइटर के द्वारा ही किया जाता था लेकिन आज का टाइम काफी बदल चूका है और टाइप राइटर के जगह आज कंप्यूटर ने लिया है हालांकि आप टाइप राइटर मुकाबले कंप्यूटर से टाइपिंग करना आसान हो गया है लेकिन कुछ लोग को ये शिकायत होती है की कंप्यूटर पर हमारी स्पीड काफी स्लो है और लोग फिर गूगल पर सर्च करते है की Typing Speed Kaise Badhaye या फिर Computer Me Typing Speed Kaise Badhaye तो चलिए आज इसी के बारे में जानते है और कौन कौन से वो तरीके है जिसे फॉलो करके आप अपनी टाइपिंग स्पीड को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते है |

Table of Contents

कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये – Typing Speed Kaise Badhaye

कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड बढ़ाना या यु कहे की टाइपिंग स्पीड बढ़ाना उतना मुश्किल नहीं है लेकिन उतना आसान भी नहीं आप सोच रहे होंगे भला ये क्या बात हुयी तो टाइपिंग स्पीड बढ़ाना उनके लिए आसान है जो की हर दिन पर प्रेक्टिस करते है क्युकी कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड बढ़ाना एक दिन की बात नहीं की आप एक दिन 2 घंटे कंप्यूटर पर टाइपिंग की प्रेक्टिस की और आपकी टाइपिंग बढ़ गयी अगर ऐसा आप सोच रहे तो ये गलत सोच है इसके लिए बहुत प्रेक्टिस की जरूरत होती है और उसके भी कुछ नियम और तरीके है  जिसे की फॉलो करके आप जल्दी से कंप्यूटर पर अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते है क्युकी इसके बेसिक को आपने समझ लिया तो आप आसानी से अपनी टाइपिंग के स्पीड को बढ़ा सकते है तो आपको अब समझ आ गया होगा की Typing Speed Kaise Badhaye और आप जानते है उसके बेसिक के बारे में जिसे फॉलो करके आप अपनी बढ़ा सकते है |

टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए

टाइपिंग स्पीड को WPM यानि Word Per Minute में मेजर किया जाता है 60-80 WPM के सामान्य टाइपिंग के लिए अच्छा माना जाता है बाकि आपके जॉब के अनुसान टाइपिंग स्पीड का फैसला होता है जिसमे कई बार इससे ज्यादा स्पीड की जरूरत होती है और कई बार कम में भी बात बन जाती है इसलिए जॉब मिलने के पॉसिब्लिटी को बढ़ाने के लिए टाइपिंग प्रेक्टिस कर लेनी चाहिए |

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के बेस्ट टिप्स ( typing speed badhane ke tarike )

मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हु जो की आप टाइपिंग सीखते टाइम फॉलो कर सकते है जिससे की आप अपनी टाइपिंग स्पीड को सही तरीके से और जल्दी बढ़ा सकते है कौन से है वो टिप्स आइये जानते है उसके बारे में

1 . शुरुआत में धीमी शुरुआत करे

सुनने में आपको थोड़ा अलग लगा होगा की स्पीड बढ़ानी है और स्लो होने के लिए बोला जा रहा है आप सोच रहे होंगे की ऐसे कैसे टाइपिंग स्पीड बढ़ेगी कोई भी नई चीज़ को पहले हमे अच्छे से समझना चाहिए यानि जल्दबाजी में आप अपनी टाइपिंग स्पीड तो बढ़ा लेंगे लेकिन सही तरीके से नहीं समझ आती और कांसेप्ट पीछे छूट जाता है इसलिए कोई भी नहीं चीज़ पहले हमे अच्छे से समझना जरुरी होता है कुछ ऐसा टाइपिंग के साथ भी होता है शुरुआत में आपको key-Board पर प्रॉपर हैंड पोजीशन को समझना होगा और शुरू में सबसे कॉमन वर्ड को टाइप करना होगा ऐसे ही धीरे धीरे करके आप टाइपिंग में स्पीड बढ़ा पाएंगे |

2 . सही हैंड प्लेसमेन्ट के साथ टाइपिंग करे

टाइपिंग के लिए सही हैंड प्लेसमेन्ट क्या होता है इसे जानना बहुत जरुरी होता है इसलिए शुरू करते टाइम अपने लैपटॉप के की – बोर्ड पर बाये हैंड की उंगलियों ( Left Hand Finger ) को A ,S ,D ,F और दाये हाथ की उंगलियों  ( Right Hand Finger ) को J ,K , L और ; पर रखे और आपके दोनों अंगूठे Space Bar के ऊपर रहेंगे जिससे की आप सही हैंड पोजीशन बना लेने के बाद आप टाइपिंग शुरू कर सकते है

 

आपको ये भी पता होना चाहिए की A S D F वाले रो को Home Row कहा जाता है जिसमे हर फिंगर अपने ऊपर और नीचे की key को टाइप करने के लिए रिस्पोन्सिबल होती है और key Press करने के बाद हर फिंगर Home Row पर वापस आ जाती है |

3 . स्क्रीन पर ध्यान दे

टाइप करते टाइम स्क्रीन पर ध्यान दे हाथो पर नहीं टाइपिंग करते टाइम अपने सही जगह पर हैंड प्लेसमेन्ट किया है तो आपको हाथो को देखते रहने की जरूरत नहीं है बल्कि आपका पूरा ध्यान स्क्रीन पर रहना चाहिए जहा पर सब ये शुरू में आसान नहीं होगा लेकिन आप जैसे जैसे इस चीज़ का अभ्यास करेंगे तो आपको लिए स्क्रीन पर देख कर टाइपिंग करना आसान हो जाएगा |

4 . हाथो को कम्फ़र्टेबल पोजीशन में रखे

लम्बे टाइम तक टाइप करने के लिए जरुरी है की आपकी हाथो की पोजीशन कम्फ़र्टेबल रहे और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो वरना अच्छी स्पीड होने के बावजूद आपके लिए टाइपिंग करना मुश्किल हो जाएगा

5 . Accuracy को भी महत्व दीजिये

टाइपिंग स्पीड में सुधार करने के साथ  एक्यूरेसी पर ध्यान देना भी बहुत जरुरी है क्यों की जब WPM को जोड़ा जाता है तो गलतिया आपके परफॉरमेंस को कमजोर बना सकती है इसलिए बस स्पीड बढ़ाने पर जोर न दे एक्यूरेसी के साथ स्पीड बढ़ाने पर जोर दे इसके लिए आप शुरुआत से ही एक्यूरेसी पर ध्यान दे

6 . अभ्यास अच्छी तरह से करे

टाइपिंग स्पीड आपकी तभी बढ़ेगी जब आप इसकी अच्छी तरह से प्रैक्टिस करेंगे इसलिए आप जितना होइ सके उतना प्रैक्टिस करे इसलिए टाइपिंग की आप जितना ज्यादा और सही तरीके से टाइपिंग की प्रैक्टिस करेंगे उतनी जल्दी आपकी स्पीड भी बढ़ेगी |

7 . सही कीबोर्ड का इस्तेमाल करे 

दोस्तों अगर आप टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो आप एक सही कीबोर्ड का इस्तेमाल करे जिससे की आपको टाइपिंग करने में कम्फ़र्टेबल फील हो क्युकी एक ऐसा कीबोर्ड होने से उसका key अच्छे से तरीके से काम करेगा और अगर आप कोई भी कीबोर्ड खरीद लेते है तो आप के कीबोर्ड का कोई Key सही नहीं काम करता तो आपका ध्यान भटकता है इसलिए हमेशा सही कीबोर्ड का चुनाव करे |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की typing speed kaise badhaye या computer me typing speed kaise badhaye ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और जिन्हे अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है उनके साथ ये आर्टिकल को जरूर शेयर करे |

टाइपिंग से जुड़े हुए कुछ जानकारी और पूछा जाने वाला सवाल (Q & A)

Q1. टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए 

Ans : एवरेज टाइपिंग स्पीड 40-50 शब्द प्रति मिनट ( WPM ) है तो इसे सामान्य के रूप में माना जाता है और अगर आपकी स्पीड 80-85 WPM है आप टाइपिंग स्पीड में आप निपुण है

Q2 . टाइपिंग मास्टर कैसे बने 

Ans : टाइपिंग मास्टर बनने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड एकदम अच्छी होनी चाहिए और टाइपिंग के बारे में और उसके तरीके में बारे में सब कुछ अच्छी तरफ से पता होना चाहिए तब आप टाइपिंग मास्टर बन सकते है

Q3 . टाइपिंग करते समय आपको कहा देखना चाहिए 

Ans : टाइपिंग करते टाइम आपकी ऊँगली कीबोर्ड पर होनी चाहिए और आपका ध्यान स्क्रीन होनी चाहिए या यु कहे की टाइपिंग करते टाइम आपको स्क्रीन देखना चाहिए

Q4 . इंग्लिश टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए 

Ans : एक्यूरेसी के साथ 40  से 50 शब्द प्रति मिनट (WPM) को इंग्लिश टाइपिंग की स्पीड को अच्छा माना जाता है |

Q5 . अपनी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये 

Ans : आप अपनी टाइपिंग स्पीड को सही तरह से और प्रैक्टिस करके बढ़ा सकते है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment