अपना यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए 2023 – YouTube Channel Kaise Banaye In Hindi

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप Youtube kya Hai, Youtube Channel Kaise Banaye, और YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से बताएंगे।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं YouTube आजकल सभी देशों में लोकप्रिय बनता जा रहा है लेकिन आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जिनके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर में अपना YouTube Channel Kaise Banaye।

यदि आप भी अपना YouTube Channel बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं और आपको एक सही Guidance की जरूरत है तो आपके लिए हमारी यह पोस्ट बहुत लाभदायक साबित हो सकती है।

Youtube क्या है – What is YouTube In Hindi 

दोस्तों अगर Youtube की बात करें तो Youtube एक Online Video Platform है जिसे हम Free Video Website भी कह सकते हैं।

YouTube के जरिए हम देश विदेश की खबरों की Video अपने मोबाइल फोन पर Online देख सकते हैं और अपने द्वारा बनाई गई वीडियो को उस पर Upload करके लोगों को अपनी वीडियो दिखा भी सकते हैं।

दोस्तों अगर हम YouTube के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी स्थापना 14 फरवरी 2005 को जावेद करीम, स्टीव चेन, चार्ड हार्ले के द्वारा की गई थी अगर इसके मुख्यालय से बात करें तो संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

Google ने YouTube के साथ 14 नवंबर 2006 को एक समझौता किया फिर ये दोनों एक हो गए।

YouTube एक ऐसा Platform है जिसमें इसके Users बहुत ही आसानी से Like, Share, Comment और इस प्लेटफार्म पर अपनी वीडियो को Upload कर सकते हैं।

YouTube से हम शिक्षा से संबंधित, खबरें तथा नई-नई चीजें को अपने घर बैठे मोबाइल से सीख सकते हैं और अपने Talent को वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं और इससे पैसे भी Earn कर सकते हैं।

हम कह सकते हैं जब से Youtube Platform Launch हुआ है तब से हर क्षेत्र में एक क्रांति सी आ गई है।

Youtube Channel क्या है- What is YouTube Channel In Hindi 

YouTube एक बहुत बड़ा Sharing वीडियो प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म में हर दिन करोड़ों की संख्या में Video Upload किए जाते हैं।

इसमें आप जो भी वीडियो देखते हैं वह वीडियो किसी ना किसी YouTube Channel पर किसी Youtuber द्वारा अपलोड की जाती है।

हर YouTube Channel की खास कैटेगरी मतलब Niche होती है जैसे Comedy, Education, Technology, Blogs के आधार पर ही आप इन से संबंधित वीडियो देख सकते हैं।

YouTube channel पर यदि किसी User को उसके Interest के हिसाब से Video देखने को मिल रहे हैं तो वह उसे Like, Comment, Share करते हैं और उसे Subscribe भी कर लेते हैं जिससे आने वाली वीडियो नई वीडियो उन्हें अपलोड होने के तुरंत बाद ही देखने को मिल जाए।

YouTube Channel बनाने की जरूरत

इस Blog Post में आगे बढ़ने से पहले आपके लिए जानना बेहद जरूरी है की YouTube Channel बनाने की जरूरत क्यों है।

क्योंकि इस बात को सही तरीके से जानने के बाद ही आप अच्छी तरीके से समझ पाएंगे और जान जाएंगे की के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए YouTube Channel बनाना जरूरी होता है।

YouTube Channel बनाना क्यों जरूरी होता है इसका जवाब हमने आपको कुछ बिंदुओं के आधार पर समझाने का प्रयास किया है।

1. Targeted Audience 

जब आप किसी विशेष Niche को चुनकर अपना YouTube Channel शुरू करते हैं तब आप बहुत आसानी से अपनी Targeted Audience तक पहुंच सकते हैं।

इससे आपकी खुद की Audience Build हो जाती है और आप जहां चाहे उसे अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और फायदा भी उठा सकते हैं।

2. New Customers

जब आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो वह Videos, YouTube पर अलग-अलग Users को दिखाई पड़ती है जिससे आपके बिजनेस के लिए नए Customers तैयार होते हैं।

3. Traffic Diversion

यह तरीका विशेष रूप से Bloggers के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जब आपके द्वारा YouTube Channel पर Publish किया हुआ Content, Users को पसंद आता है तब वह आपके Content के बारे में जानने की और ज्यादा कोशिश करते हैं।

इसका फायदा उठाने के लिए आप अपने चैनल के Description में अपनी वेबसाइट का Link, Add कर सकते हैं और वहां से Website पर Traffic Divert करके अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

4. Push Your Business

अगर आप Digital Marketing करते हैं तो बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे कि Website या फिर Blog पर Organic Traffic Drive करना कितना मुश्किल होता है।

ऐसी स्थिति में अगर आप कोई YouTube Channel रखते हैं तब आपके लिए अपनी वेबसाइट पर Traffic Drive करना बहुत आसान हो जाता है इससे आपके बिजनेस को पुश मिलता है।

हम आशा करते हैं कि अब आप बहुत अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि आपके लिए YouTube Channel बनाना कितना ज्यादा जरूरी है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए  -YouTube Channel Kaise Banaye 2023

अगर आप यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं में रुचि रखते हैं तब आपको हमारे द्वारा बताए गए Steps सही तरीके से Follow करने होंगे।

YouTube Channel बनाने के लिए आपको अलग से किसी विशेष Account की जरूरत नहीं होती है अगर आपके पास पहले से ही गूगल अकाउंट मौजूद है।

तब आप उसी अकाउंट की मदद से YouTube में Sign In कर सकते हैं और फिर उसी गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी की मदद से YouTube Channel भी बना सकते हैं।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप 2023 में किस प्रकार बहुत आसानी से अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते है।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने डिवाइस से YouTube की आधिकारिक वेबसाइट www.youtube.com Search करना होगा और फिर उसे ओपन करना होगा।

Step 2

दोस्तों अब आपके Device में YouTube की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी वहां पर सबसे ऊपर दाएं तरफ आप Sign In का बटन देखेंगे आपको उसी पर क्लिक करना है।

youtube channel kaise banaye

इस वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने गूगल अकाउंट या फिर जीमेल अकाउंट की मदद से YouTube में Sign In कर सकते हैं और उसे Access कर सकते हैं।

Step 3

जब आप सफलतापूर्वक Log In कर देंगे तब आप वापस से अपनी Profile Photo वाले Icon पर क्लिक करेंगे।

youtube channel kaise banaye

जैसे ही आप इस Icon पर क्लिक करते हैं अगले पेज में आपको बहुत सारी विकल्प दिखाई देते हैं थोड़ा सा नीचे आने पर आपको Create A Channel का विकल्प दिखाई देगा।

youtube channel kaise banaye

अगर आप नया YouTube Channel बनाना चाहते हैं तब आपको इस विकल्प का चुनाव करना पड़ेगा वहीं अगर आप का पहले से YouTube Channel बना हुआ है तब आप Your Channel वाले विकल्प को भी चुन सकते हैं।

Step 4

अब आपके सामने Your Creator Journey Begins के नाम से एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको GET STARTED वाले बटन पर क्लिक करना है।

अब अगले पेज पर आपको Use Your Name और Use A Custom Name के दो विकल्प दिखाई पड़ते हैं।

इसमें अगर आप अपने नाम से चैनल बनाना चाहते हैं तो पहले वाले विकल्प का चयन करें अगर आप किसी ब्रांड के नाम से चैनल शुरू करना चाहते हैं तब आप दूसरे वाले विकल्प की तरफ जा सकते हैं।

Step 5

अपने YouTube Channel का नाम और ब्रांड Select करने के बाद अब आप नीचे Create वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

youtube channel kaise banaye

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं आपका YouTube Channel बनकर तैयार हो जाता है फिर आपको यहां पर बढ़िया सी Profile Photo अपलोड करनी है।

इसके साथ-साथ अब आप यहां पर Channel के बारे मे Description, Website Link, Social Profile Link आदि Add करने के बाद Save And Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Step 6

जैसा कि आप सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं की वही चैनल लोगों पर अच्छा प्रभाव डालता है जो बहुत अच्छी तरीके से Customize हुआ हो।

अगर आप अपने YouTube Channel को और अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं तब आपको Customize Channel वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।

youtube channel kaise banaye

इस वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको बहुत सारे अन्य विकल्प दिखाई देते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप अपने हिसाब से अपने YouTube Channel को Customize कर सकते हैं।

Professional YouTube Channel कैसे बनाएं 2023

आप बहुत अच्छी तरीके से सीख गए हैं कि किस तरीके से नया YouTube Channel बनाया जाता है लेकिन अगर आप अपने चैनल को Professional बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना पड़ता है।

  1. Logo

Professional YouTube Channel, बनाने के लिए आपको अपने चैनल के नाम से एक बढ़िया सा Logo बनाना होगा।

अगर आप Logo बनाना नहीं जानते हैं तब आप Logo Designer की हेल्प  ले सकते हैं अन्यथा एप्लीकेशन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Art

जब कोई Viewer आपके चैनल पर आता है तो सबसे पहले उसे आपके चैनल की Art दिखाई पड़ती है इसलिए आप अपने Channel की Art को अच्छी तरीके से बनाए।

Channel Art का आकार 2560px X 1440px आप रख सकते हैं यह देखने में अच्छा लगता है इसके अलावा आप अलग-अलग सॉफ्टवेयर और ऐप की हेल्प ले सकते हैं।

  1. Introduction

एक Professional Channel मे Channel Introduction होना बहुत जरूरी होता है चैनल के Intro में चैनल का Name और Logo दोनों होना चाहिए।

इसके अलावा आप इसमें म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं याद रहे म्यूजिक और बाकी अन्य चीजें ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए।

  1. About Section

जैसे वेबसाइट में About Section डाला जाता है वैसे ही एक चैनल को Professional बनाने में About Section Add करना बहुत जरूरी होता है।

About Section में आप अपने चैनल के बारे में, उस पर किस प्रकार की Video व Content Publish करते हैं और अपने संबंध में कुछ जानकारी डाल सकते हैं।

  1. Links

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने YouTube Channel की मदद से अपने Social Media Handles पर भी Traffic Drive करें तब आप अपने चैनल में Social Media Handles का Link जोड़ सकते हैं।

इससे आपका YouTube Channel, Professional भी लगेगा और लोग आपको YouTube के साथ-साथ आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Follow करेंगे।

  1. Playlists

आप अपने चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड करते हैं उन्हें कैटेगरी में बांटने के लिए अपने Channel पर Playlists डाल सकते हैं।

इससे Viewers को आपके YouTube Channel पर Migrate करने में आसानी होती है वहीं अगर आपका चैनल Tutorial पर आधारित है तब Playlists होना बहुत जरूरी है।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाए -Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye

Mobile से YouTube Channel बनाने के लिए आपको बिल्कुल वही Steps अपनाने पड़ेंगे जो हमने ऊपर बताए हैं।

आप अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब की एप्लीकेशन डाउनलोड करके या फिर किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब की आधिकारिक वेबसाइट सर्च करके अपना चैनल बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

YouTube Channel की नियम और शर्तें

हमने देखा है कि बहुत सारे लोग बहुत आसानी से YouTube Channel तो बना लेते हैं लेकिन बाद में या तो उनका चैनल डिलीट कर दिया जाता है या फिर वह मोनेटाइज नहीं हो पाता है।

ऐसा होने के पीछे मुख्य कारण यही होता है कि लोगों को YouTube की गाइडलाइन के बारे में पता नहीं होता है।

अगर आप यूट्यूब चैनल रन करते हैं और चाहते हैं कि वह भविष्य में सुरक्षित रहें और आपकी कमाई का जरिया बने तब आपको YouTube की गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा जिसके बारे में नीचे बताया है।

  • आप किसी अन्य YouTuber की Videos को अपने YouTube Channel पर अपलोड नहीं करेंगे अन्यथा Copyright Strike आ सकता है।
  • आपको कभी भी किसी भी तरह का Nudity या Sexual Content पब्लिश नहीं करना है इससे आपका चैनल डिलीट किया जा सकता है।
  • सुनिश्चित करें कि आप अपने चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड कर रहे हैं उनसे किसी भी धर्म या जाति को ठेस ना पहुचे।
  • YouTube के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन का हमेशा सही तरीके से पालन करना सुनिश्चित करें।

ध्यान रखने योग्य बातें

YouTube Channel बनाते समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका चैनल जल्द से जल्द Grow करें और कमाई का जरिया बने।

  • आप अपने चैनल को किसी विशेष Niche पर बनाएं इससे जल्द Grow होने की संभावना होती है।
  • अपने चैनल का नाम कुछ इस तरह रखे जिसे याद रखना आसान हो।
  • YouTube Channel का नाम छोटा होना चाहिए।
  • आप अपने चैनल पर हमेशा लोगों को अच्छा और बढ़िया Content प्रदान करें।
  • अपने यूट्यूब चैनल को सही तरीके से Customize करे और उसे प्रोफेशनल बनाएं।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमें आपको बताया है कि आप किस तरीके से 2023 में अपना YouTube Channel बना सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद आसानी से अपना प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

अंत में हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा उन लोगों तक पहुंचाएं जो YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते हैं।

FAQ : YouTube Channel Kaise Banaye In Hindi 

Q1. यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

Ans : जब यूट्यूब चैनल पर आपके 1००० सब्सक्राइबर और 4००० घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तबआपके वीडियो पर Ads दिखाई देता है जिससे आपकी कमाई होती है |

Q2. एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : यूट्यूब पर वीडियो Like , Comment या पर चैनल Subsribe करने का कोई पैसा नहीं मिलता है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment