Best Smartphone Under 15,000 In India ( Good Camera , Good Battery & Powerful Processor )

आज के आर्टिकल में मैं आपको Best Smartphone Under 15,000 In India के बारे में बताने वाला हु जो की इस प्राइस रंग में एक बढ़िया स्मार्टफोन है और Value For Money भी है और साथ ही साथ आज के आर्टिकल में ये भी बताऊंगा की इन स्मार्टफोन में क्या क्या बढ़िया है और किन किन चीज़ो से आपको Compromise करना पड़ सकता है कुछ कंपनी के स्मार्टफोन को सेलेक्ट किया है जिसमे आपको बढ़िया बैटरी , बढ़िया कैमरा और एक बढ़िया प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा और ये सभी स्मार्टफोन 15000 प्राइस के नीचे आते है तो चलिए शुरू करते है Best Smartphone Under 15,000 Rs In India जिसके बारे में हमलोग एक एक करके जानेंगे |

Best Smartphone Under 15,000 In India

कुछ बढ़िया स्मार्टफोन 15000 प्राइस के नीचे

Best Smartphone Under 15000 In India इसमें हमने अलग अलग ब्रांड का एक एक स्मार्टफोन सेलेक्ट किया है जो की हाल ही में अभी इंडियन मार्केट में लॉन्च हुए है और Under 15000 इंडियन मार्केट में धूम मचाये हुए है इसमें आपको एक एक स्मार्टफोन का रिव्यु करेंगे जिससे की आप आसानी से जान पाएंगे की कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है इस प्राइस रेंज में तो चलिए फिर शुरू करते है |

Best Smartphone Under 15,000 In India

POCO X3 ( 6GB RAM / 64 GB ROM )

POCO X3 स्मार्टफोन की बात की जाये तो हाल ही इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है इस स्मार्टफोन की Quad Camera देखने को मिलता है इसका Front Camera की बात करे ये  क्रमश : 64MP +13MP +2MP +2MP का है इसका Main Camera 64MP का है इसमें आपको Sony का सेंसर देखने को मिल जाता है इसमें आपको Slow Motion वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है वो भी 960fps पर और इसमें आपको 20MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है इसमें आपको HDR का सपोर्ट भी मिलता है |

इसके डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें आपको 6.67inch की FHD+ डिस्प्ले मिल जाता है जो आता है 120Hz High Refresh Rate के साथ इसमें स्क्रीन रेसोलुशन 2400 x 1080 Pixels का मिल जाता है इसमें Adreno 618 GPU भी मिल जाता है इसमें HDR 10 का सपोर्ट भी मिल जाता है |

Best Smartphone Under 15000 In IndiaBest Smartphone Under 15000 In India

Image By – FlipKart 

ROCO X3 स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 732G का पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है जो की 2.3GHz पर क्लॉक है और ये एक Octa Core प्रोसेसर है इसमें आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते है और गेमिंग भी कर सकते है जिसमे आपको कोई लॉग देखने को नहीं मिलता है इसमें आपको परफोेमस में कोई कमी नहीं आएगी POCO X3 Android 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है

इस स्मार्टफोन की कमी की बात आकर तो इसमें आपको पोलीकार्बोनाट गिलास मिलता है जो की प्लास्टिक का है और ये स्मार्टफोन देखने आपको थोड़ा मोटा भी लगेगा और इसका वजन भी थोड़ा ज्यादा है हुए एक 4G स्मार्टफोन है

ये स्मार्टफोन आपको 6GB RAM / 64 GB वाला वैरिएंट 14,999 Rs में मिल जायेगा इसकी Build Quality भी अच्छी है इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल जाती है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे |


POCO X3             14,999 Rs


यह भी पढ़े :- New Laptop Buying Guide In Hindi 

Best Smartphone Under 15,000 In India

Redmi Note 10 ( 4GB RAM / 64 GB ROM )

Redmi Note सीरीज  का एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Redmi Note 10 under 15000 में एक बढ़िया स्मार्टफोन है |

इसके डिस्प्ले की बात की जाये इसमें आपको 6.43inch एक FHD+ Display देखने को मिल जाता है जो की एक Super ALOMED Display है अंडर 15000 में सुपर अमोलेड डिस्प्ले एक बड़ी बात है इसमें आपको Android 612 GPU भी मिल जाता है और इसमें आपको Corning gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है इसका स्क्रीन रेसोलुशन 2400 x 1080 Pixels है |

Redmi Note 10 के प्रोसेसर की बात की जाये Qualcomm Snapdragon 678 का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की 2.3Ghz पर क्लॉक है और ये एक Octa Core प्रोसेसर है इसमें आप गेमिंग के साथ साथ मॉल्टीटॉस्किंग भी कर सकते है Redmi Note 10 की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो ये Android 11 पर वर्क करता है |

इसके कैमरा की बात करे इसमें भी आ48पको Quad Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश : 48MP + 2MP + 2MP + 2MP इसका Main camera 48MP का है जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है इसमें आपको 13MP का selfie Camera मिल जाता है जो ठीक फोटो  क्लिक करता है |

Best smartphone under 15000 in india

Image By – FlipKart 

इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 4GB RAM /64 GB ROM वाला वैरिएंट 13,467 Rs में मिल जाता है और इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और वो भी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जो की स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने में हेल्प करता है और ये एक 4G स्मार्टफोन है

इस Smartphone  की कमी की बात करे तो इसमें आपको कोई भी फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है और ये स्मार्टफोन में आपको बैक साइड प्लास्टिक का बना हुआ है बाकि अंडर 15000 में बेस्ट स्मार्टफोन है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे


Redmi Note 10      13,467 Rs


यह भी पढ़े :– One Plus 9R 5G Smartphone Review In Hindi 

Realme 8 ( 4GB RAM / 128GB ROM )

Realme की तरफ से ये एक बेस्ट स्मार्टफोन है हां इसका प्राइज 15000 के अंदर है  लेकिन ये एक जबरदस्त स्मार्टफोन है इसका वजन भी 160g है ये एक हल्का स्मार्टफोन है और काफी पतला भी है इसका लुक भी देखने में 8काफी अच्छा लगता है अगर आपको realme का स्मार्टफोन पसंद है तो आप इसके साथ जा सकते हो

Realme 8 स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें आपको 6.4inch की FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की एक बड़ी डिस्प्ले है जो की एक Super AMOLED डिस्प्ले है इसके स्क्रीन रेसोलुशन की बारे में बात करे तो ये इसका स्क्र्रीन रेसुलेशन 2400 x 1080 Pixels का है और इसमें आपको ARM G76-3EE MC4 का GPU देखने को मिल जाता है और इसमें आपको 16.7M डिस्प्ले कलर देखने को मिल जायेगा |

Realme 8 में Android 11 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता हे और इसमें आपको MedioTek Helio G95 का एक पॉवरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो एक Octa Core Processor है और 2GHz पर क्लॉक है अगर आप गेमिंग के शौक़ीन हो तो इस स्मार्टफोन में आप कोई भी आसानी से गेमिंग कर सकते हो इसमें आपको कोई भी लॉग देखने को नहीं मिलता और इसमें आप मल्टीटास्किंग भी आसानी से कर सकते है |

Best Smartphone Under 15,000 In India

Image by – FlipKart 

इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो इसमें आपको Quad Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का कैमरा दिया गया है जिसका Main Camera 64MP का है जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है और इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है जो की बढ़िया फोटो क्लिक करता है इसमें आपको कैमरा में बहुत सारे फीचर देखने को मिल जायेंगे इसमें आप 720p , 1080p और 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है इसमें HDR का भी सपोर्ट मिल जाता है

इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 4GB RAM / 128GB ROM वाला वैरिएंट 14,999 Rs में मिल जाता है ये एक 4G स्मार्टफोन है इसकी Bulid Quality भी अच्छी है अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करे |


Realme 8         14,999 Rs


यह भी पढ़े :- Top 5 Video Editing app For Mobile 

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने Best Smartphone Under 15,000 In India के बारे में रिव्यु किया जिससे की आप अपने लिए इसमें से एक बेस्ट स्मार्टफोन सेलेक्ट कर सकते है आशा है आपको आज की ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी आप को आज की ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

Best Smartphone Under 15,000 In India

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment