Vivo V21 5G Smartphone Full Review ,48MP Selfie Camera -Should You Buy Or Not

हाल ही में Vivo में V सीरीज का नई स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है जिसका नाम है Vivo V21 और ये एक 5G स्मार्टफोन है और ये अभी हाल ही लॉन्च हुआ है Vivo की V सीरीज के सभी स्मार्टफोन अपने Selfie Camera के लिए जाने जाते है Vivo V21 Review In Hind इसमें आपको 44MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है और उसके साथ आपको OIS

जिसका फुल फॉर्म है  Optical Image Stabilization है इसमें आपको OIS का सपोर्ट दिया जाता है जिससे आपको इसमें आपको पिक्चर की जो क्वालिटी निकल के आती है बवाल होती है और साथ में ही इसमें आपको Super AMOLED डिस्प्ले भी मिल जाता है Vivo के सभी स्मार्टफोन बहुत ही स्टाइलिश और हल्का होता है और पतला भी होता है जिससे ये आपको देखने में स्टाइलिश लगता है आज के आर्टिकल में हम Vivo V21 Review In Hindi के बारे में एक एक कर विस्तार से जानेंगे |

यह भी पढ़े :- Share Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है 

Vivo V21 Review In Hindi

Vivo V21 Review In Hindi

वीवो V21 की लुक देखने में बवाल लगता है इसमें आपको सबसे ज्यादा हाईलाइट फीचर देखने को मिलता है जो की इसका सेल्फी कैमरा और वो 44MP का है और साथ OIS का सपोर्ट भी मिलता है इस स्मार्टफोन में आपको 4000 mAh की बैटरी मिल जाती है ये स्मार्टफोन में Quad Camera देखने को मिल जाता है और इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 11.1 (base On Android 11) पर वर्क करता है इसमें आपको Mediotak Dimensity 800U का प्रोसेसर भी मिल जाता है जिससे इसमें आप LOW और MEDIUM सेटिंग पर गेमिंग कर सकते है डे तो डे लाइफ में इसमें कोई कमी नहीं आने वाली है और साथ में इसमें आपको In Display Fingerprint भी दिया गया है |

वीवो v21 एक 5G स्मार्टफोन है और ये आपको 2 वैरिएंट में मार्केट में मिल जाते है और ये स्मार्टफोन Hybrid Sim Slot के साथ आता है जिसमे आप या तो 2 सिम कार्ड लगा सकते है या फिर 1 Sim Aur SD Card लगा सकते है  में ही बहुत कुछ फीचर मिल जाते है जिसके बारे में एक एक करके डिटेल में जानेंगे साथ में और स्मार्टफोन के रिव्यु जैसे One Plus 9R 5G Smartphone का रिव्यु भी देख सकते है 

Vivo v21 Review : In The Box

  • Protective Case
  • Type C Cable
  • 33W Flash Charger
  • SIM Tray Ejector
  • User Manual Guide
  • Documentation

Camera Feature

सबसे पहले हम बात करेंगे Vivo v21 का सबसे हाईलाइट फीचर वो है इसका कैमरा और कैमरा में आपको निराश बिल्कुल भी नहीं होना पड़ेगा सबसे पहले Vivo V सीरीज जिसके लिए मार्केट में आता है वो है इसका सेल्फी कैमरा अगर Vivo v21 की सेल्फी कैमरा की बात की जाये तो इसमें आपको 44MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो OIS को सपोर्ट करता है जिसके द्वारा इसमें आपको फोटो की क्वालिटी जो निकल की आती है वो जबरदस्त होती है और  साथमे इसमें Selfie कैमरा को इम्प्रूव करने के लिए इसमें आपको Dual Flash लाइट देखने को मिलता है जिससे आप एकदम अँधेरे में भी बढ़िया  फोटो क्लिक कर सकते है और इसके selfie camera से video recording की बात करे तो इसमें आप एस्मेर सेल्फी कैमरा से 720p , 1080p और 4k तक वीडियो को रिकॉर्ड करते है वो भी 30fps पर |

Vivo V21 Review In Hindi

Image By – FlipKart 

और वीवो v21 के बैक कैमरा की बात करे तो इसमें आपको Triple Camera देखने को मिलता है जो की क्रमश : 64MP +  8MP + 2MP का है इसमें आपको 64MP का Main Camera देखने को मिलता है इसमें भी आपको IOS का सपोर्ट मिलता है और  8MP का Wide Angle Camera देखने को मिलता है और साथ ही में 2MP का Micro Camera भी देखने को मिल जाता है और बैक कैमरा से भी 720p ,1080p और 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है 30fps पर और कैमरा फीचर में आपको Dual View Mode देखने को मिलता है जिसके की एक  ही बार में आप को आगे और पीछे का कैमरा उसे करना है तो वो फीचर मिल जाता है जिससे आप उसे कर सकते है |

Vivo v21 Review : Display

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.44inch FHD+ display देखने को मिल जाता है जो एक बड़ा डिस्प्ले है और एक F3  AMOLED डिस्प्ले है और ये 90Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें HDR 10 का भी सपोर्ट मिलता है और इसमें आपको 800 NITS की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाता है और यर आता 180Hz Touch Sampling Rate के साथ और इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करे तो इसमें आपको Schott Xensation UP display Protection दिया जाता है और 10,000 प्राइस के नीचे बढ़िया स्मार्टफोन 

Design & Build Quality

Vivo v21 का डिज़ाइन देखने में स्टाइलिश लगता है और इसका वजन लगभग 177g है और ये स्मार्टफोन 7.29mm Thin हे और ये स्मार्टफोन पतला और हल्का भी है जिससे देखने में स्टाइलिश लगता है और प्रीमियर लुक भी देता है इसका इन हैंड फील भी बढ़िया है और इसमें आपको Glass Back देखने को मिलता है

vivo v21 review in hindi

Image by – FlipKart 

इसमें आपको Nano Sim कार्ड स्लॉट मिलता है और ये एक Hybrid Sim Slot के साथ आता है इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor देखने को मिलता है |

Processor & OS

Vivo v21 के Operating System की बात करे इसमें आपको Funtouch OS 11.1 (base On Android 11) पर वर्क करता है इसमें आपको Medio Tak Dimensity 800U का बढ़िया प्रोसेसर मिलता है जिसमे आप LOW या MEDIUM सेटिंग पर गेमिंग कर सकते है और इसमें आपको डे तो डे लाइफ यूज़ में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी ये एक Octa Core Processor है और ये 2.4GHz पर क्लॉक है |

Storage & Battery

Vivo ब्रांड का V21 सीरीज का ये स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में मिलता है जो की पहला है 8GB RAM / 128GB ROM के साथ और दूसरा वैरिएंट 8GB RAM / 256 GB ROM के साथ इसमें आपको LPDDR4X RAM Type देखने को मिलता है और इसमें आपको UFS 2.2 का स्टोरेज टाइप देखने को मिलता है जो की स्मूथली वर्क करता है और बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है 33W Flash चार्जिंग के साथ इस स्मार्टफोन में आपको सरे सेंसर देखने को मिलते है जो की जरुरी है |

Vivo V21 Review In Hindi

यह भी पढ़े :- New Website Ko Google में रैंक कैसे करे 

Network Connectivity & Price

ये एक 5G स्मार्टफोन है इसमें आपको Dual 5G (5G + 5G ) DSDS का सपोर्ट मिलता है और साथ ही Dual 4G (4G + 4G ) का भी सपोर्ट मिलता है Wifi calling का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है और Wifi 5 भी मिलता है ब्लूटूथ 5.0 भी देखने को मिल जाता है और एक स्मार्टफोन की प्राइस की बात करे तो ये स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में मिलते है |


VIVO V21 ( 8GB RAM / 128GB ROM )                    29,990 Rs

VIVO V21 (8GB RAM / 256 GB ROM )                    32,990 Rs


निष्कर्ष

Vivo V21 Review In Hindi की बात करे तो अगर आपको बहुत ज्यादा फोटो क्लिक करते है या फिर आपको एक बढ़िया Selfie Camera वाला स्मार्टफोन चाहिए तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बढ़िया साबित हो  सकता है इसमें आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है जो की इसकी प्राइस के हिसाब से काफी काम है

बाकि ये जानकरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

Vivo V21 Review In Hindi

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

2 thoughts on “Vivo V21 5G Smartphone Full Review ,48MP Selfie Camera -Should You Buy Or Not”

Leave a Comment