(10 तरीके) ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए [2024] – Blog Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

क्या आप ऑनलाइन कमाई करने के तरीके ढूंढ रहे है। जिससे आप लोगो को किसी विषय पर जानकारी भी प्रदान करे। साथ ही साथ आपको उसके बदले पैसे कमाने का मौका भी प्राप्त हो। तो आप इस ब्लॉगिंग करने के सोच सकते है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग साइट का होना अनिवार्य हो जाता है। आपके पास ब्लॉग साइट है तो आप इस वेबसाइट पर डेली ब्लॉग पोस्ट करके आपके साइट पर पब्लिश करते है। अगर आप सोच रहे है कि आप ब्लॉग पोस्ट लिखकर पैसे कैसे कमा सकते है? तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Blog se Paise Kaise kamaye के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। 

Table of Contents

Blog क्या होता है? – What is Blog in Hindi

जिस प्रकार e commerce website, business websites, Freelancing Website होती है। Blog Website भी एक वेबसाइट का ही प्रकार होता है। Blog को आप पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए भी कर सकते है। जिसे प्रकार बड़े बड़े सेलिब्रिटी अपने ब्लॉग के द्वारा करते है। वही आप चाहे तो ब्लॉग वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते है। जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

Blogging क्या है- What is Blog in Hindi

जब आप अपने Blog site पर रोजाना नए नए Blog Post को अपडेट करते है। साथ ही सभी चीजे जैसे रैंकिंग, SEO फैक्टर, और भी अन्य टेक्निकल चीजों का प्रयोग करके अपने ब्लॉग पोस्ट को उस विषय में बेस्ट बनाने का प्रयास करते है। मुख्य तौर पर इसे ही Blogging कहा जाता है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता है? – How To Start A Blog in Hindi

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग साइट होनी चाहिए। आज के समय में हम ब्लॉगिंग मोबाइल के माध्यम से भी शुरू कर सकते है। आप चाहे तो आप मुफ्त में blogger पर ब्लॉग साइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। यह मुफ्त में हो सकता है लेकिन हम आपको ऐसा करने का सुझाव नही देंगे।

लेकिन अगर आपने निर्णय ले लिया है कि आपको ब्लॉगिंग करनी ही है तो आपको हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको WordPress पर Hosting और Domain को खरीदकर अपना ब्लॉगिंग करियर शुरू करना चाहिए। 

आप अगर अपना ब्लॉगिंग करियर शुरू करने का सोच रहे है तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको पहले कुछ समय एक कॉन्टेंट राइटर के रूप में किसी ब्लॉगर के साथ काम करना शुरू करना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो आप काफी कुछ सीखते है। 

जिससे बाद में जब आप अपना खुद ब्लॉग साइट खोल कर ब्लॉगिंग करते है तो आपको पता होता है कि चीजे किस तरह से काम करती है? आपको कितना सब्र करना होता है? आप कितना पैसा कमा सकते है? कुल मिलाकर आपके पास एक अनुभव आ जाता है।

ब्लॉगिंग से पैसे कब मिलता है?

आप अगर यह जानना चाहते है कि आपको ब्लॉगिंग से पैसे कब मिलता है? यो उसका जवाब यह है कि जब आपकी वेबसाइट Google Adsense Approved हो जाती है तो आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है।

Google Adsense approved से आप पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नही होगा तो वेबसाइट पर चल रहे Ads को कौन देखेगा? इसी कारण से आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से पहले यह सोचना चाहिए कि आपके ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक कैसे आएगा? एक बार जब आपके ब्लॉग साइट पर Traffic आ जाता है तो उसके बाद आप अपने ब्लॉग साइट Google Adsense approved करके कमाई शरू कर सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट

अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के रिक्वायरमेंट्स के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

  • आप अपना ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास ब्लॉग साइट का होना सबसे जरूरी हैं। आप ब्लॉगिंग अपने ब्लॉग साइट पर ही तो करेंगे।
  • आपके पास मोबाइल या लैपटॉप में से कोई एक डिवाइस का होना अनिवार्य है। अगर आपके पास लैपटॉप है तो वो बेहद ही बढ़िया है। वही अगर आपके पास अभी मोबाइल है तो आप अपना ब्लॉगिंग करियर मोबाइल के द्वारा भी शुरू कर सकते है।
  • आप अगर ब्लॉगिंग करने का सोच रहे है तो आपके अंदर धैर्य होना बेहद जरूरी है। ब्लॉगिंग से लोगो को पहला पैसा कमाने में साल भी लग सकता है। इसी कारण से आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
  • आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए गूगल या अन्य वेबसाइट की सहायता लेंगें। आपको Goggle और अन्य वेबसाइट को चलाने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत होगी। इसी कारण से आपको ब्लॉगिंग करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत होगी।

ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका – Blog Se Paise Kaise kamaye in Hindi

आप भी अपना करियर एक Blogger के रूप में बनाना चाहते है तो आप अपनी Blog site बना सकते है। Blog site से पैसे कैसे कमाए के कई तरीके है? अगर आप भी इन तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

तरीका 

कितना कमा सकते है? 

Google AdSense के द्वारा 

अनलिमिटेड पैसा ( आपके ब्लॉग साइट के ट्रैफिक पर निर्भर करता है) 

Affiliate Marketing 

कोई सीमा नहीं 

Sponsorship 

प्रति महीने 1 लाख रुपए तक की कमाई 

URL Shortener 

10 से 20 हजार रुपए प्रति महीने 

Product Selling 

1 लाख से 2 लाख रुपए प्रति महीने 

Backlink Selling 

10 से 20 हजार रुपए प्रति महीने 

E Book Selling 

15 से 20 हजार रुपए प्रति महीने

Courses Selling 

50 हजार से 1 लाख रुपए प्रति महीने 

Refer और earn 

30 हजार से 60 हजार रुपए प्रति महीने 

Blog site Selling 

1 लाख से लेकर 20 लाख साइट बेचने पर

 

1. Google AdSense के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

कोई भी ब्लॉगर अगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सोच रहे है तो उनके लिए Google Adsense सबसे पहला तरीका होता है। जिसके माध्यम से आप Blog से पैसे कमा सकते है। 

अगर आपके ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक है तो आप अपने ब्लॉग साइट पर Google Adsense approved प्राप्त करके पैसे कमा सकते है। आपके ब्लॉग साइट पर जितना अधिक ट्रैफिक होगा, आपके google adsense से कमाने के पैसे उतना ही अधिक होगा।

आप Google Adsense के माध्यम से प्रति महीने 30 से 40 हजार नॉर्मल ट्रैफिक पर भी प्राप्त कर सकते है। वही अगर आपके ब्लॉग साइट पर रोजाना का लाखो में ट्रैफिक होगा तो आप प्रति दिन भी $ 100 Dollar से अधिक की कमाई कर सकते है।

2. Affiliate Marketing के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

आपको अगर अपने ब्लॉग साइट पर Google Adsense का approval नही मिल पा रहा है तो आप Affiliate Marketing का भी इस्तेमाल कर सकते है। आपके पास अगर Google Adsense का approval नही है तो आपके Affiliate Marketing कमाई कर primary source बन सकता है। 

Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate program को join करना होता है। आप Amazon, Flipkart, Mantra जैसे E commerce website का भी Affiliate program Join कर सकते है। आप जब अपने ब्लॉग पर इन Affiliate program की लिंक को अपने ब्लॉग पोस्ट में डालते है तो इससे आप प्रति खरीदारी पर कमीशन प्राप्त कर सकते है।

अगर आपकी ब्लॉग साइट E Commerce product के review देती है तो आप Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके प्रति महीने लाखो में भी कमाई कर सकते है। 

वही अगर आपकी ब्लॉग साइट Information related posts तैयार करती है तो Hosting Platform का Affiliate program join करके भी कमाई कर सकते है। 

3. Sponsorship के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

आप लोग Sponsored Post लिखने से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए Sponsorship के द्वारा पैसा कमाना काफी कठिन कार्य साबित हो सकता है।

किसी भी ब्लॉग साइट के लिए Sponsorship post लिखने का मौका तब मिल पाता है। जब उनकी ब्लॉग साइट काफी पॉपुलर और पुरानी हो जाती है। Sponsorship से पैसे कमाना कभी भी किसी भी ब्लॉगर का प्राइमरी सोर्स ऑफ इनकम नही हो सकता है। यह आपके लिए बोनस के रूप में हो सकता है।

Sponsorship post में मुख्य तौर पर कंपनी जब आपसे काम कराती है तो आपको अधिक पैसा देती है। वही अगर आप कोई व्यक्ति बैकलिंक प्राप्त करने के कारण आपको Sponsorship post लिखने को कहता है तो आपको कम पैसे प्राप्त होते है।  

4. URL Shortener के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

यह URL Shortener भी एक अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। URL Shortener के तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी कोई खास जरूरत नही होती है। 

आपको इस URL Shortener के द्वारा अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए केवल एक लिंक को अपने ब्लॉग साइट पर लगाना होता है। यही लिंक आपको लाइफ टाइम earning प्रदान करता है।

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होता है। वहा से आपको कुछ URL को सेलेक्ट करना होता हैं और फिर अपने ब्लॉग साइट पर add करना होता हैं। जब कोई भी व्यक्ति उन URL पर क्लिक करते है तो आप इससे Earning कर सकते है।

आप URL Shortener से कितना पैसा कमाएंगे यह क्लिक पर ही निर्भर करता हैं। जितने अधिक लोग इस URL पर क्लिक करते है आप उतना ही अधिक पैसे इस तरीके से कमा सकते हैं। 

आप आप इस URL Shortener को अपने ब्लॉग पोस्ट पर शेयर करते है तो जब भी कोई व्यक्ति उस URL पर क्लिक करता है तो उन्हे 10 सेकंड का ads दिखाई देता है। इन ads को देखकर वो URL का लिंक खुल जाता है। इसी ads को दिखाने का पैसा आपको प्राप्त होता है। आप इस तरीके से प्रति महीन 10 से 20 हजार रुपए की कमाई कर सकते है।

5. Product Selling के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

आज के समय में आप अपने ब्लॉग पर Product sell करके भी पैसा कमा सकते है। आप अपने ब्लॉग पोस्ट में उन प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करके प्रति प्रोडक्ट के सेल होने पर manufacturer से कमीशन प्राप्त कर सकते है।  

आप चाहे तो आप Meesho platform पर मौजूद प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर resell करके बीच का मार्जिन अपने पास रख सकते है। मान लीजिए meesho पर कोई प्रोडक्ट 200 का है तो आप उस प्रोडक्ट को 300 रुपए के एमआरपी में अपने ब्लॉग पोस्ट के द्वारा बेच सकते है। 

अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से 300 में प्राप्त करता है। तो meesho प्लेटफार्म आपको 100 रुपए आपके meesho account में प्रदान कर देता हैं। इस तरह से आप अपने ब्लॉग से product Selling से पैसे कमा सकते है।

6. Backlink Selling के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

आज काफी लोग ब्लॉगिंग करने का तैयार कर रहे हैं। गूगल आज किसी भी वेबसाइट की पोस्ट पहले पेज पर तभी रैंक करता है जब उस साइट की अथॉरिटी काफी अच्छी होती है। किसी भी नई वेबसाइट के लिए अपने ब्लॉग साइट की अथॉरिटी को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका Backlink प्राप्त करना ही होता है।

कोई भी नया ब्लॉगर आपके हाई अथॉरिटी वाले ब्लॉग साइट से बैकलिंक प्राप्त करने के लिए आपको पैसा प्रदान कर सकता है।  आप एक बैकलिंक देने के लिए उनसे 50 डॉलर से 100 डॉलर तक का चार्ज ले सकते है।  आप अपने ब्लॉग से बैकलिंक के द्वारा तभी पैसा कमा पाएंगे जब आपके ब्लॉग साइट का DA और PA अच्छा हो। 

आप अगर बैकलिंक से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी गलत साइट को बैकलिंक प्राप्त न करे। अगर आप अपने साइट पर किसी गलत साइट को बैकलिंक देते है तो उससे आपके साइट का ट्रैफिक भी खत्म हो सकता है और आपकी खुद की ब्लॉग पोस्ट derank हो सकती है।

7. Ebook Selling के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

आप अगर Blog लिखने के साथ साथ अपनी कमाई का दूसरा जरिया भी प्राप्त करना चाहते है तो आप अपनी खुद की EBook Create कर सकते है। आप अपनी खुद की EBook को अपने ब्लॉग के द्वारा बेचकर पैसा कमा सकते है।

Ebook को आप Amazon पर भी बेच सकते है। आप उसी लिंक को अपने ब्लॉग पोस्ट में डालकर अपने बुक से संबंधित कोई ब्लॉग पोस्ट लिखकर अपने बुक का एक overview लोगो को दे सकते है। 

आज के समय में काफी लोग Ebook पढ़ना पसंद करते है। इसी कारण से आप अपने ब्लॉग के द्वारा Ebook को बेचकर भी पैसा कमा सकते है। यह तरीके आपका प्राइमरी सोर्स ऑफ इनकम कभी भी नही बन सकते है। यह आपके लिए लाइफटाइम passive income का सोर्स बन सकता है।

8. Courses Selling करके ब्लॉग से पैसे कमाए

आपको अगर ब्लॉगिंग करते हुए काफी समय हो गया है और आप ब्लॉगिंग की कम्युनिटी में प्रसिद्ध भी है तो ऐसी स्थिति में आप ब्लॉगिंग से जुड़ा हुए एक कोर्स ऑनलाइन क्रिएट करके उसे बेच सकते है।

कोर्स बनाने में आपको 15 से 20 का दिन समय लगेगा। जिसके बाद आप उसे अपने किसी ब्लॉग पोस्ट में लिंक के साथ add कर सकते है। साथ ही में कोई Discount offer भी प्रदान कर सकते है।

इस तरीके से आप Course Selling करके ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। आप चाहे तो आप Online create किए हुए कोर्स को अन्य प्लेटफार्म पर भी available करके कमाई कर सकते है।

9. Refer और earn के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

आप अपने ब्लॉग से refer और earn के द्वारा भी कमाई कर सकते है। आप किसी भी refer और earn program को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते है। 

आप चाहे तो आप upstox, phone pe, Google pay, Paytm, Grow जैसे app का refer और earn program के द्वारा प्रति यूजर साइन इन पर पैसा कमा सकते है। अगर आपके ब्लॉग पर प्रति दिन लाखो का ट्रैफिक है तो आप Refer और earn करके कमाई कर सकते है। 

10. Blog site Selling के द्वारा पैसे कमाए 

आप अगर अपना ब्लॉग साइट किसी नए टॉपिक पर शुरू करना चाहते है तो ऐसी स्थिति में आपको अपना ब्लॉग साइट ही बनाना होगा। जब आप नए ब्लॉग साइट को बनाते है तो आप अपने पुराने ब्लॉग साइट को बेच सकते है।

अगर आपके ब्लॉग साइट पर काफी अधिक ट्रैफिक होता है और आपके साइट की अथॉरिटी भी अच्छी होती है तो आप अपने ब्लॉग साइट को बेचकर लाखो में कमाई कर सकते है।

इसे भी पढ़े : 

ब्लॉगिंग से ज्यादा कमाई कैसे?

अगर आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ बोनस टिप्स देंगे। जिसके द्वारा आप ब्लॉगिंग से ज्यादा कमाई कर सकते है।  आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको कुछ premium tools के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप ब्लॉगिंग से अधिक पैसा कमा सकते है।

Semrush

आप इस Semrush की वेबसाइट से Keyword Research कर सकते है। इस Semrush का keyword research tool काफी अच्छा है। हम भी ब्लॉग साइट के लिए keyword research semrush के द्वारा ही करते है। आप इस Semrush के online Tool को 149 रुपए में प्राप्त कर सकते है।

Ahrefs

अगर आप Ahrefs का इस्तेमाल करते है तो आप उससे अपनी वेबसाइट का टेक्निकली ऑडिट कर सकते है या गूगल पर किसी कीवर्ड की पोजिशन को देखना चाहते है तो आप इस Ahrefs का इस्तेमाल कर सकते है। आप इस Ahrefs का प्रयोग advanced चीजों को रेगुलेट करने के लिए भी कर सकते है।

Search Console

Google Search console tool का इस्तेमाल करके अपने साइट के सभी डाटा को देख सकते है। आप इस Google search console के द्वारा कीवर्ड की पोजीशन, सब कीवर्ड की रैंकिंग और आपके कौन से कीवर्ड रैंक हुए है। उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप इस टूल के द्वारा काफी सारी अपनी वेबसाइट से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Lightweight Theme

आप अगर अपनी वेबसाइट को word press के माध्यम से बनाते है तो आपको अपने ब्लॉग साइट की theme को Lightweight और user friendly ही चुनना चाहिए। आप अपने ब्लॉग साइट पर GeneratePress Theme का प्रयोग कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Blogging se Paise kaise Kamaye के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में Blogging se Paise kaise Kamaye के तरीके या उससे संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते हैं। धन्यवाद! 

FAQ : Blog Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Q1. ब्लॉगिंग में सबसे आसान पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?

Ans : आप अगर ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आप Google Adsense के माध्यम से पैसा कमा सकते है।  यह सबसे आसान तरीका है। अगर आपके ब्लॉग साइट पर काफी सारा ट्रैफिक होता है तो आप आसानी से Google Adsense के माध्यम से कमाई कर सकते है।

Q2. ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?

Ans : आप ब्लॉग से काफी तरीके से कमा सकते है जैसे Google Adsense, Affiliate Marketing, URL Shortener, Sponsorship, Refer और earn जैसे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये?

Ans : पैसे कमाने वाले ब्लॉग बनाने के लिए आपको अपनी साइट वर्डप्रेस पर बनाना चाहिए। आपको डोमेन नाम खरीदना होगा। साथ ही में आपको होस्टिंग भी प्राप्त करना होगा।

Q4. ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans : आप ब्लॉगिंग से ढेरो पैसा कमा सकते है। आप ब्लॉगिंग के द्वारा अनलिमिटेड अमाउंट में पैसा कमाना चाहते है। हम बस आपको यही सुझाव देंगे कि आपको शुरुवात में ब्लॉग साइट से पैसा कमाने के बजाए ट्रैफिक प्राप्त करने के बारे में अधिक सोचना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो आपकी कमाई खुद ही अच्छी होने लगती है।

Q5. गूगल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

Ans : गूगल के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी साइट पर Google Adsense approved प्राप्त करना होता है। आप अपने साइट पर गूगल एडसेंस से पैसा कमाना चाहते है तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक होना अनिवार्य है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “(10 तरीके) ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए [2024] – Blog Se Paise Kaise Kamaye In Hindi”

  1. ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे मे बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है थैंक्स

    Reply

Leave a Comment