Google Meet क्या है और इसका यूज़ कैसे करे- what is google meet in hindi

गूगल मीट क्या है ? जब से हमारे देश में लॉकडाउन लगा तब से ऑनलाइन दुनिया या यु कहे की इंटरनेट की दुनिया में काफी तेज़ी आयी है चाहे वो ऑनलाइन क्लास की बात हो या फिर वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग की इसकी बहुत जरूरत पड़ी और लोगो ने इसका इस्तेमाल भी खूब किया आप आप समझ ही रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे तो जी हां हम बात कर रहे वीडियो कॉफ्रेसिंग अप्प Google Meet की बहुत से लोगो को इसके बारे में पता होगा और बहुत लोगो को नहीं पता होगा इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Google Meet App के बारे में की google meet app kya hai या फिर Google Meet Kya Hai In Hindi और इसका उसे कैसे किया जाता है आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है |

गूगल मीट ऐप क्या है – what is google meet in hindi

गूगल मीट ऐप इस्तेमाल आप वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंस कालिंग के लिए किया जाता है गूगल मीट गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की प्रोफेशनल के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है गूगल मीट एक वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म है इसकी हेल्प से आप अपने remote colleague के साथ जुड सकते हैं और इंटरैक्ट कर सकते हैं वो भी एकदम रियल टाइम में

google meet kya hai in hindi

इस वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस को बनाया गया है उसको गूगल के द्वारा बनाने का कारण है की गूगल जल्द ही Google hangouts को बंद करने वाला है उसलिए गूगल ने गूगल उसके स्थान पर Google Meet और Google Chat को उसके स्थान पर यूजर के लिए इस्तेमाल करने वाला है इसमें आप एक साथ 100 लोगो के साथ वीडियो कॉल पर मीटिंग 1 घंटे तक फ्री में कर सकते है |

गूगल मीट किस देश का है ?

गूगल मीट गूगल का ही प्रोडक्ट है और ये अमेरिका ( U.S ) की कंपनी है |

गूगल मीट पर अकाउंट कैसे बनाये ?

अगर अआप भी गूगल मीट का इस्तेमाल करना चाहते है तो ऊपर आपको सबसे पहले अपना ID बनाना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए गए Rule को फॉलो करके गूगल मीट पर अपनी ID बना सकते है |

  1.   अगर आपका Gmail अकाउंट पहले ही बना हगा है और आप यू ट्यूब , जीमेल या गूगल फोटोज या फिर गूगल का कोई दूसरा प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है तब आपको या फिर आपको पास आपका गूगल अकाउंट है तो बस Sign In कर सकते है और अगर आपके गूगल अकॉउंट नहीं है तब भी आप फ्री में Signup कर सकते है |
  2. या फिर अगर आप पहले से ही G Suite User है तो आपको बस Sign in करना होगा और अगर आप पहले से यूज़ कर रहे है तो आपको Existing User पर क्लिक करना होगा

Google Meet का इस्तेमाल कैसे करे ?

गूगल मीट का इस्तेमाल करना काफी आसान है इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है

  • सबसे पहले आपको Play Store से Google Meet एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
  • फिर आप गूगल मीट ऐप को सभी परमिशन को Allow कर देंगे
  • आपको अपने Gmail ID से Sign Up करना hoga
  • जिसके बाद आप Homepage पर आ जायेंगे

गूगल मीट पर मीटिंग कैसे करे

  • अगर आपको कोई Meeting को ज्वाइन करना है तो आप तो आप ताई तरफ Join With a Code पर क्लिक करे
  • यहां पर आपको Meeting Host के द्वारा एक Code दिया जाता है उसे डाले फिर आप बड़ी आसानी से Meeting में ज्वाइन हो जायेंगे
  • अगर आपको खुद से Meeting Create करना है तो आप New Meeting पर क्लिक करे और यहां से लिंक शेयर कर सकते है
  • अगर आप मीटिंग का टाइम शेडूअल फिक्स करना चाहते है तो आप गूगल मीट पर यह भी कर सकते है
  • सबसे पहले आप Link को Copy कर ले और जिसे भी आप मीटिंग में रखना चाहते है या फिर मीटिंग करना चाहते है उसे वो link भेज दे

गूगल मीट पर कितने लोग जुड़ सकते है ?

गूगल मीट पर एक साथ आप 100 लोगो को जोड़ सकते है और मीटिंग कर सकते है और इसमें आप 1 घंटे फ्री में मीटिंग कर सकते है |

गूगल मीट के फायदे

तो चलिए जानते है की गूगल मीट का इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे है

  1. इसका UI बहुत ही सिंपल है
  2. इसे कोई भी न्यू यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है
  3. गूगल मीट जैसे की मैंने आपको बताया की ये गूगल का ही प्रोडक्ट है जिससे की ये काफी काफी सिक्योरिटी प्रदान करता है
  4. इसमें आप आसानी से अपने दोस्तों को add कर सकते है और जिसे आप नहीं चाहते है उन्हें आसानी से Remove कर सकते है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में आर्टिकल में हमने जाना की Google Meet Kya Hai In Hindi और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे | लिनक्स क्या है और ये कितने प्रकार का होता है

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment