हॉटस्पॉट क्या है ,और ये कैसे काम करता है | what is hotspot in hindi

Hotspot kya hai इसका इस्तेमाल अपने जरूर कभी न कभी किसी के साथ किया ही होगा जहा पर इंटरनेट की बात होगी वह पर हॉटस्पॉट का नाम जरूर आएगा क्या आप जानते है की what is hotspot in hindi या फिर हॉटस्पॉट क्या है और नहीं जानते तो घबड़ाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्युकी आज हम आपके इसी के बारे में जानकारी देने वाले है की हॉटस्पॉट क्या है और कैसे काम करता है और ये कितने प्रकार का होता है तो चलिए जानते है की what is hotspot in hindi तो चलिए शुरू करते है |

हर दिन मिलियंस लोग पब्लिक हॉटस्पॉट से कँनेट करके इंटरनेट डाटा का यूज़ करते है आज के टाइम हॉटपॉट हमारे जीवन का और हमारे इंटरनेट अनुभव का जरुरी भाग बन गया है और दिन हम आप लगभग हर लोग हॉटस्पॉट का यूज़ करते है डाटा शेयरिंग के लिए तो अब जान लेते है what is hotspot in hindi के बारे में और बताते है |

हॉटस्पॉट क्या है – what is hotspot in hindi

हॉटस्पॉट एक ऐसी विशिष्ट लोकेशन होती है जो WLAN यानि wireless local network area के जरिये इंटरनेट के जरिये एक्सेस प्रोवाइड करवाती है और इसके जरिये यूजर अपने स्मार्टफोन और टेबलेट को इंटरनेट से बिना वायर के कनेक्ट कर सकते है यानि हॉटस्पॉट wifi का यूज़ करके वायरलेस डिवाइस को इंटरनेट प्रोवाइड कराता है हॉटस्पॉट प्राइवेट लोकेशन में भी हो सकते है और पब्लिक लोकेशन में भी हो सकते है जैसे

  • Airport
  • Coffee Shop
  • Hotel
  • Hospitals
  • Libraries
  • Super Market

Wifi और Hotspot में क्या अन्तर है

Wi-Fi वो तकनीक है जो आपके स्मार्टफोन और कंप्यूटर को वायरलेस कनेक्शन के द्वारा इंटरनेट एक्सेस Allow करती है ये आपकी Enable डिवाइस WAP यानि Wireless Access Point के बीच डेटा Send और Receive करने लिए रेडिओ सिगनल का इस्तेमाल करती है Wi-Fi एक Wireless Communication Technology जो लोकल एरिया नेटवर्क के लिए यूज़ होती है |

हॉटस्पॉट Wi-Fi का यूज़ करके Wireless devicess को इंटरनेट प्रोवाइड करवाता है जिससे की hotsopt का यूज़ करके Wi-Fi का इस्तेमाल करते है |

मोबाइल हॉटस्पॉट क्या होता है ?

मोबाइल हॉटस्पॉट को पोर्टेबल हॉटस्पॉट भी कहा जाता है और आप अपने लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए अपने स्मार्टफोन के डेटा कनेक्शन का यूज़ करके मोबाइल हॉटस्पॉट बना सकते है इस प्रोसेस को Tethring कहा जाता है ये डिवाइस सेलुलर नेटवर्क जैसे 4G या 5G कनेक्ट होती है और जो डिवाइस सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकती है वो Wi-Fi का यूज़ करके मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट सकती है मोबाइल हॉटस्पॉट आपकी डिवाइस और आपके Cellular Network के बीच ब्रिज का काम करती है |

हॉटस्पॉट कितने प्रकार के होते है ?

हॉटस्पॉट 2 प्रकार के होते है

  1. Free Wi-Fi Hotspot
  2. Commercial Hotspot

1 . Free Wi-Fi Hotspot

फ्री wi-fi हॉटस्पॉट सभी यूजर को एक ही नेटवर्क से इंटरनेट यूज़ करने का परमिशन देता है

2 . Commercial Hotspot

Commercial Hotspot में हमे वायरलेस कवरेज के लिए फीस देनी होती है और जब Commercial Hotspot से कनेक्ट किया जाता है यूजर को Login इनफार्मेशन या पेमेंट डिटेल के रिक्वेस्ट करने स्क्रीन पर रेडिरेक्ट कर दिया जाता है लेकिन आप अगर ऐसा हॉटस्पॉट चाहते है जो हर लोकेशन पर मौजूद हो तो उसके लिए आप पोर्टेबल wi-fi हॉटस्पॉट का यूज़ कर सकते है इस डिवाइस के अंदर एक मोबाइल राउटर होता है और डिवाइस में कोई एडिशिनल सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये बिना एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए इसका यूज़ किया जा सकता है |

क्या हॉटस्पॉट सिक्योर होते है ?

अगर आप जानना चाहते है की क्या हॉटस्पॉट सिक्योर होते है तो इसका जवाब हा भी है और ना भी क्युकी हॉटस्पॉट को सिक्योरिटी को insure किये बिना इसका इस्तेमाल किया जाये तप आपकी वर्क लाइफ और निजी जीवन हैकर्स के चंगुल में फस सकती है और आपकी Identity चोरी भी हो सकती है

what is hotspot in hindi

एक Unsecure wi-fi कनेक्शन के जरिये मैलवेयर डिस्ट्रीब्यूट करना हैकर के लिए बहुत आसान होता है इसलिए इससे बचना बहुत जरुरी है तभी तो पब्लिक wi-fi का यूज़ करते टाइम अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को केवल रेप्युटेबल प्रोवाइडर से ही कनेक्ट करे और पब्लिक wi-fi का इस्तेमाल करते टाइम इन सब बातो का आपको ध्यान जरूर रखना चाहिए |

पब्लिक  हॉटस्पॉट  में Enter होने से पहले इन बातो का ध्यान जरूर रखे

  • ब्लूटूथ ऑफ रखे
  • अपने डिवाइस पर फाइल शेयरिंग बंद कर दीजिये
  • डिवाइस पर फ़ायरवॉल Enable करिये
  • अपने डिवाइस Anti-Malware सॉफ्टवेयर जिसमे Anti-Sneeping प्रोटेक्शन जरूर रखिये
  • Wi-fi Auto Connect सेटिंग को turn Off कर दीजिये

अगर आप इन सब बातो का ध्यान रखेंगे तो आपको पब्लिक हॉटस्पॉट से भी सिक्योर हॉटस्पॉट मिल सकती है और अगर आप पब्लिक wi-fi को लेकर सिक्योरिटी कंसन रखते है तो आपको VPN Create करना चाहिए जिसमे आप एन्क्रिप्टेड रहेंगे इससे hacker का रिस्क भी बहुत कम हो जाएगा लेकिन इससे आपकी इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाएगी क्युकी आपके देता को एन्क्रिप्ट या डिक्रिप्ट करने के लिए प्रोसेसिंग पावर की जरूरत पड़ेगी |

निष्कर्ष

तो आज के आर्टिकल में अपने जाना की हॉटस्पॉट क्या है what is hotspot in hindi और कितने प्रकार के होते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment