एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi

आपको इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने की बहुत सारे तरीकों के बारे में पता होगा उन्हीं तरीकों में से एक तरीका है Affiliate Marketing।

1990 के दशक से Affiliate Marketing, इंटरनेट से पैसे कमाने का एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है लगातार समय में हो रही बदलाव के चलते Affiliate Marketing का बिजनेस Grow कर रहा है।

यह Digital Marketing का हिस्सा है जो Online Sales Generate करने और Passive Income कमाने की एक बहुत ही Powerful Strategy है।

यह ऑनलाइन पैसे कमाने का इतना पावरफुल तरीका है जिसकी मदद से आप लाखों रुपए की कमाई महीने में कर सकते हैं।

आज इस Blog Post के माध्यम से हम आपको Affiliate Marketing Kya Hai , एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, एफिलिएट मार्केटिंग शुरुआत की कैसे करें और मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें आदि के संबंध में जानकारी देंगे।

Table of Contents

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? – What is Affiliate Marketing in Hindi 

Affiliate Marketing के बारे में बात करें तो यह ऑनलाइन सामान बेचने का एक तरीका है जिसमें Companies अपने Products बेचने वालों को अच्छा खासा कमीशन देती है।

अधिकतर Affiliate Marketing Blog, YouTube Channel और Social Media Pages की मदद से की जाती है। अगर आप Affiliate Marketing की मदद से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास निश्चित रूप से एक Website या Blog होना चाहिए।

ऑनलाइन सामान बेचने के इस तरीके में जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा बताए गए Products की Link पर क्लिक करके उसे खरीदता है तो संबंधित Affiliate Program के द्वारा आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।

यह एक उस तरीके का बिजनेस है जिसमें आप स्वतंत्र रूप से काम करते हैं इसमें आप किसी एक कंपनी के लिए काम ना कर के एक साथ अलग-अलग Service और Products का Promotion कर सकते हैं।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है

दोस्तों Online Marketing के इस तरीके को समझने के लिए हम पहले चार अलग-अलग प्रणाली के बारे में समझते हैं।

  • Product बनाने वाला
  • Affiliate
  • Affiliate Program
  • Customer

सबसे पहले उत्पाद निर्माता या कंपनी के द्वारा उत्पाद को बनाया जाता है वह चाहे तो खुद अपने उत्पाद को बाजार में उतार सकती है लेकिन उनकी मार्केटिंग इतनी अच्छी नहीं होती है।

इसलिए उत्पाद निर्माता कंपनी को अपने उत्पाद का प्रचार करने के लिए सही लोगों की जरूरत होती है जिन्हें वह Affiliate Program की मदद से ढूंढती है Affiliates को ढूंढने के लिए कंपनी Affiliate Program पर जाती है और वहां पर अपने Products को List कराती है।

इस तरह के Affiliate Platform पर Affiliate Marketer भी होते हैं जो आपस में एक दूसरे से जुड़ जाते हैं अब कंपनी अपने Affiliate Program से जुड़ी सभी जानकारी Affiliate Marketers को देती है जैसे कि किस उत्पाद पर कितना प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा आदि।

इसके बाद Affiliate Marketer अपनी अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी उत्पाद का चयन कर लेते हैं और अलग-अलग माध्यमों से उसका प्रचार करते हैं।

जैसे ही किसी User के द्वारा Affiliate Link पर क्लिक करके उत्पाद को खरीदा जाता है तो कंपनी के द्वारा Affiliate Marketers को कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।

उसके बाद Marketers अलग-अलग तरीकों से Payment प्राप्त कर सकते हैं इसी तरह से Affiliate Marketing काम करती है |

इसे भी पढ़े : 

Affiliate Marketing से जुडी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ शब्दावली की परिभाषा के बारे में भी जानना चाहिए।

1. Affiliates या Affiliate Marketer

जो लोग किसी भी Affiliate Network से जुड़ने के बाद उनकी Service और Products का प्रचार करते हैं उन्हें Affiliates या Affiliate Marketer कहा जाता है।

ऐसे लोगों के द्वारा संबंधित सेवा या वस्तु का प्रचार Blog, YouTube Channel या Social Media Handles के जरिए किया जाता है।

2. Affiliate MarketPlace

इसके अंतर्गत वैसे सभी कंपनी आती हैं जो अपने उत्पादों का Promotion करने के बदले में कमीशन देती हैं।

3. Affiliate ID

दोस्तों यह जो ID होती है जो संबंधित Affiliate Program के द्वारा Affiliates को दी जाती है।

4. Affiliate Link

यह वह लिंक होती है जो कंपनी के द्वारा आपको प्रदान की जाती है बेसिकली आपको इसी लिंक से जुड़े उत्पाद का प्रचार करना होता है।

इन Links पर क्लिक करके ही विजिटर उस Products तक पहुंचता है अगर वह उसी लिंक से संबंधित उत्पाद को खरीदना है तो आपको कमीशन मिलता है।

इस लिंक के अंदर Affiliate ID भी होती है जिसकी मदद से आप Order या Sales को Track कर सकते हैं।

5. Commission

कमीशन वह राशि सी होती है जो संबंधित उत्पाद की सेल्स के अनुसार कंपनी के द्वारा Marketers को दी जाती है।

दोस्तों कमीशन हर एक तरह के उत्पाद के अनुसार Fixed होता है और यह उत्पादों की बिक्री पर कुछ प्रतिशत तक होता है।

6. Link Clocking

Link Clocking का मतलब संबंधित उत्पाद की लिंक को छोटा करना होता है जब हम किसी उत्पाद की लिंक को निकालते हैं तो वह बहुत बड़ी होती है।

उस तरह की Links को किसी भी URL Shortener की मदद से छोटा करके उसे अपनी वेबसाइट पर लगाना ही Link Clocking कहलाता है।

7. Affiliate Manager

यह वह लोग होते हैं जो प्रत्येक Affiliate Program के द्वारा चुने जाते हैं और समय-समय पर Affiliate Marketers की मदद करते हैं।

इन लोगों के द्वारा Affiliates को नए उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाती है और Sales बढ़ाने के बारे में Tips दिए जाते हैं।

8. Payment Mode

इसका मतलब यह होता है कि आपको एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा भुगतान करने के कितने तरीके दिए जाते हैं।

अधिकतर भुगतान के लिए अलग-अलग कंपनियों के द्वारा PayPal, Bank Transfer, Cheque जैसे तरीके दिए जाते हैं।

9. Payment Threshold

यह वह राशि होती है जो आपके द्वारा कमाई हुई होती है और अंत में आपको प्रदान की जाती है जैसे Google Adsense की Payment Threshold $100 होती है।

वैसे ही हर एक Affiliate Program की Payment Threshold राशि भी अलग होती है जैसे Amazon Affiliate Program की ₹1000 होती है।

आशा करते हैं आप बहुत अच्छी तरीके से Affiliate Marketing से जुड़े इन शब्दों के बारे में समझ गए होंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें – How To Start Affiliate Marketing In Hindi 

अब हम आपको Step By Step समझाते हैं कि आप किस तरीके से Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

1. Select Your Platform

इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी एक Online Platform की आवश्यकता होती है जहां पर आप Audience एकत्रित करके Content शेयर कर सकते हैं।

Affiliate Marketing करने का और इसकी मदद से ज्यादा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉग या वेबसाइट लेकिन जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ वेबसाइट पर ही Affiliate Marketing करें।

इस बिजनेस को करने के लिए आप अलग-अलग तरह के Platforms इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:

  • Blog/Website
  • YouTube Channel
  • Social Media Pages
  • Email
  • Forum Websites

2. Select Your Niche

सही प्लेटफार्म का चुनाव करने के बाद अब आपको Profitable Niche का चुनाव करना है Niche बेसिकली एक Category होती हैं जिस पर आप अपना Content बनाना चाहते हैं।

अधिक फायदे के लिए आपको किसी ऐसी Category को चुनना चाहिए जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो सके और आपको भी फायदा मिले।

Niche अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं जैसे:

  • Photography
  • Entertainment
  • Tutorials
  • Computer
  • Gaming
  • Kitchen
  • Home Decoration
  • Finance
  • Stock Market

Niche का चुनाव करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको उसी तरह की कैटेगरी का चयन करना है जिसमें आपको ज्यादा कमीशन मिले।

3. Join Affiliate Program

Niche Selection के बाद आपको अपने Content में Products की जानकारी देनी होती है और उनका Affiliate Link Share करना होता है।

Products तलाश करने के लिए आपको Affiliate Program Join करना होता है इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी।

आप उन वेबसाइट पर अपना खाता बना सकते हैं नीचे कुछ Famous Affiliate Network के बारे में बताया है:

  • Amazon Associates
  • Cuelinks
  • Commission Junction
  • vCommission
  • Flipkart Affiliate
  • ClickBank

Category के अनुसार प्रचार करने के लिए सही उत्पाद या सेवा को चुनकर आप उससे जुड़ी जानकारी अपने प्लेटफार्म के जरिए लोगों के साथ साझा करना शुरू कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप को उस तरह के Products का प्रचार करना चाहिए जो वास्तव में लोगों के काम की हो।

4. Share Affiliate Link

अब आपको अपने Content में चुने हुए Products की Affiliate Link को शेयर करना है इसके लिए आप अलग अलग तरीके अपना सकते हैं।

आप अपनी वेबसाइट पर, सोशल मीडिया पर, यूट्यूब चैनल पर, ईमेल के माध्यम से और फोरम वेबसाइट आदि पर Affiliate Link शेयर कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि Affiliate Marketing करने का सबसे आसान और सबसे फायदेमंद तरीका है वेबसाइट की मदद से Affiliate Marketing करना।

आप एक Blog बना सकते हैं और उस पर संबंधित उत्पाद से जुड़ा हुआ आर्टिकल लिख सकते हैं और साथ में Affiliate Link भी लगा सकते हैं

ध्यान रहे आपको सिर्फ अपनी सेवा का प्रचार करना है किसी को खरीदने के लिए जबरदस्ती दबाव नहीं डालना है।

5. Drive Traffic

अगर आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक Traffic लाना होगा मतलब आपको अपने Content को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा।

अगर आपने इसके लिए Blog बनाया है तो आप अधिक Traffic Drive करने के लिए SEO कर सकते हैं, अपने Content को Social Media पर Share कर सकते हैं।

साथ ही Paid Ads की मदद भी ले सकते हैं वहीं अगर आप सोशल मीडिया के जरिए Affiliate Marketing कर रहे हैं तो आपको Followers, Reach और User Engagement पर ध्यान देना होगा 

दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से Affiliate Marketing कर सकते हैं अगर आप को इस संबंध में कोई संदेह है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें – Mobile Se Affiliate Marketing Kaise Kare 

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए हमने जो भी प्रक्रिया ऊपर बताई है उसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ-साथ मोबाइल फोन की मदद से भी कर सकते हैं।

आप अपनी सुविधा के अनुसार बिल्कुल हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने पास मौजूद किसी भी Device की मदद से Affiliate Marketing कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले लोगों के मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर इस तरीके से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

दोस्तों वर्तमान समय में Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं अगर हम New Bloggers के बारे में बात करें तो उनके लिए सबसे अच्छा Amazon Affiliate Program है।

जहां पर बहुत से प्रकार के उत्पाद मौजूद हैं आप उनमें से अपने लिए एक बेहतर उत्पाद का चयन कर सकते हैं फिर Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए।

आप ने जो भी Affiliate Network Join किया है उसकी Product Link को अपने प्लेटफार्म पर साझा करना होता है अगर आप Affiliate Marketing करने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उस Product का Review लिखने के लिए एक पूरा आर्टिकल लिख सकते हैं।

उसके बाद जैसे ही किसी Visitor के द्वारा आपके द्वारा Share की गई लिंक पर क्लिक करके संबंधित उत्पाद या सेवा को खरीदा जाता है तो Affiliate Network के द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है जिससे आपकी कमाई होती है।

किसी भी Affiliate Program को Join करने के लिए आप सुनिश्चित करें कि वह अलग-अलग तरह के Products पर कितना कमीशन देता है।

इसके अलावा आपको Join करने से पहले संबंधित Affiliate Program की नियम और शर्तों को पढ़ लेना चाहिए क्योंकि बहुत सारी कंपनियां इसके बदले में Hidden Charges लेती हैं।

Top Affiliate Programs

नीचे हम आपको सबसे अच्छे Affiliate Program की सूची प्रदान कर रहे हैं जिनमें से किसी को भी आप अपनी सुविधा और रूचि के अनुसार Join कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

  • Amazon Associate
  • Clickbank
  • Warrior Plus
  • Digistore 24
  • Share A Sale
  • JVZoo
  • Commission Junction
  • Impact Radius
  • Clickfunnel
  • Groovefunnel
  • Flipkart Associate
  • BigRock
  • Hostgator

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे

  • आप लैपटॉप या मोबाइल फोन की मदद से इंटरनेट का प्रयोग करते हुए घर से ही Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं।
  • घर बैठे महीने में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
  • यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • Affiliate Marketing से आप 24*7 बिना किसी सीमा के पैसा कमा सकते हैं।
  • इस बिजनेस की मदद से आप अपने खुद के उत्पाद ना होते हुए भी पैसा कमा सकते हैं।
  • इसमें Product का Support देने की जरूरत नहीं होती है Affiliates का काम Products का Promotion करके उसे Sell करवाना होता है बाकी काम Vendor के द्वारा किया जाता है।
  • इस बिजनेस को शुरू करना बहुत ही आसान है इसमें आपको किसी भी तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।

एफिलिएट मार्केटिंग के नुकसान

  • इस बिजनेस से आप तभी पैसा कमाते हैं जब आपके द्वारा Promote किए गए Products Sell होते हैं अगर Products Sell नहीं होते हैं तो आपकी कुछ कमाई नहीं होगी।
  • Affiliate Marketing करने के लिए अगर आप Paid Ads की मदद लेते हैं और आपका कोई भी Product Sell नहीं होता है तो आपके पैसे बेकार चले जाते हैं।
  • इसमें आपको Vendor की Guideline का पालन करते हुए Product बेचना होता है अगर आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको कमीशन नहीं दिया जाता।
  • आप अपनी तरफ से उत्पादों पर किसी प्रकार की छूट नहीं दे सकते।
  • पैसा कमाने के लिए शुरुआत में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है।

दोस्तों वैसे तो Affiliate Marketing के नुकसान है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक Best तरीका है।

निष्कर्ष

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी लोगों को Affiliate Marketing के संबंध में सभी तरह की जानकारी दी है और विस्तार से बताया कि आप किस तरीके से Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने का कोई ऐसा तरीका तलाश कर रहे हैं जहां पर आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग जरूर Try करनी चाहिए।

एफिलिएट मार्केटिंग की बुनियादी जानकारी से लेकर इसे करके पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी हमने इस ब्लॉग पोस्ट में प्रदान की है।

FAQ : Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi 

Q1. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं?

Ans : सबसे पहले आप प्लेटफार्म चुने, उसके बाद आप अपनी रूचि के अनुसार Niche का चुनाव करें आगे आप बढ़िया से Affiliate Program को Join कर सकते हैं फिर आप उसकी सर्विस इसका प्रमोशन कर सकते हैं एफीलिएट मार्केटिंग करने की यही प्रक्रिया है।

Q2. भारत में एफीलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Ans : आप पोस्ट में ऊपर बताई गई प्रक्रिया का पालन करके भारत के साथ-साथ दुनिया के किसी भी देश में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Q3. एफिलिएट मार्केटिंग से आप कितना कमाते हैं?

Ans : वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना Niche , मिलने वाले कमीशन और Targeted Audience पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी इस तरीके से महिने में लाखों रुपए तक की कमाई की जा सकती है।

Q4. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स कैसे करें?

Ans : आप बेसिकली दो तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं पहले आप इंटरनेट की मदद से एफीलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं और दूसरे तरीके में आप किसी संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई कोर्स कर सकते हैं क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है।

Q5. एफिलिएट मार्केटर कैसे बने?

Ans : सबसे पहले एक अच्छा एफिलिएट नेटवर्क चुने, उसके बाद अच्छा और हाई कमीशन वाला प्रोडक्ट चुने, ऑफर के अनुसार Products को वेबसाइट पर List करें, जब कोई आपकी वेबसाइट से उत्पाद खरीदेगा तो आपकी कमाई होगी। इसी तरीके से आप एफीलिएट मार्केटर बन सकते हैं।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

6 thoughts on “एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi”

Leave a Comment