Infinix Hot 10s Review In India Under 10,000 (6000mAh battery , 48MP Camera )

मार्केट में हाल में अभी Infinix ने नई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो 10,000 प्राइस के नीचे एक जबरदस्त स्मार्टफोन है जिसका नाम है Infinix Hot 10s जो हाल ही अभी इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है इस प्राइस रेंज के हिसाब से इसमें बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा जिसमे आप एक अच्छा कैमरा बड़ी डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी और भी ऐसी बहुत सी ऐसी चीज़े है जो अंडर 10,000 प्राइस रेंज के मोबाइल में नहीं देखने को मिलेगी आज के आर्टिकल Infinix Hot 10s Review In India के बारे में जानेंगे और इस स्मार्टफोन में आप Decent Gaming भी कर सकते है जो चलिए शुरू करते है और एक एक करके देखते है इस स्मार्टफोन में 10000 प्राइस रेंज के नीचे क्या क्या देखने को मिलता है और क्या इस प्राइस में Value For Money है तो चलिए शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- Vivo V21 5G Smartphone Review In Hindi 

Infinix Hot 10S  Review In India

Infinix Hot 10S Review

स्मार्टफोन में आपको A1 Triple Camera देखने को मिलता है और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है और इसमें आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिलता है जो 6000mAh का है जिसे आप फुल चार्ज करने के बाद 36 Hour आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही MedioTek Helio G85 का प्रोसेसर भी मिल जाता है इस स्मार्टफोन में Dual 4G (4G +4G ) SIM का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको Dedicated Slot मिल जाता है और इसमें Fingerprint Sensor भी दिया गया है तो चलिए जानते है Infinix Hot 10S Review In India के बारे में एक एक चीज़ के बारे में विस्तार से तो फिर चलिए शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- Best Smartphone under 20,000 

Infinix Hot 10s Review In India

Infinix Hot 10S :- In The Box

  • 10W Fast Charger
  • Micro USB Cable
  • SIM Card Tray
  • Documentation
  • User Manual Guide
  • Protective Case
  • Scratch Guard

Infinix Hot 10S:- Design & Build Quality

इसका डिज़ाइन देखने में अच्छा लगता है In hand Feel भी बढ़िया है इसका वजन लगभग 211g है और ये स्मार्टफोन 9.2mm पतला है देखने में ये स्मार्टफोन अच्छा लगता है इसका वजन थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन उसकी वजह है इसमें आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिससे की ये स्मार्टफोन आपको वजन लग सकता है |

Ports & Buttons की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको नीचे की साइड स्पीकर्स आता है और Micro USB Port आता है और 3.5mm जैक आता है और मोबाइल के लेफ्ट हैंड साइड में SIM Card Slot आता है और मोबाइल के ऊपर के साइड Noise Canceling Mic देखने को नहीं मिल मिलेगा मोबाइल के राइट हैंड साइड में Volume Buttons और Power ON / OFF Buttons देखने को मिल जाता है और इसमें आपको Dedicated SIM Card Slot देखने को मिल जाता है जिसमे आप Dual SIM और SD Card एक साथ लगा सकते है जो की अच्छी बात  है |

Display Feature

डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.83inch की HD+ IPS LCD Display देखने को मिलता है जो की इस बड़ी डिस्प्ले है और इसमें आपको 90GHz का High Refresh Rate दिया गया है जो की अंडर 10,000 किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलेगा जो की एक बड़ी  बात है और इसमें 180Hz का Touch Sapmling Rate मिलता है साथ ही इसमें आपको 90.6 Screen To Body Ratio देखने को मिल जाता है Buzels इसमें आपको नार्मल देखने को मिलता है 440 NITS की  ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें आपको NEG Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है इसमें आपको Back Side में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही इसमें आपको Face Unlock Sensor भी है इसका स्क्रीन रेसुलेशन 1640 x 720 Pixels का है |

Processor & OS

Infinix Hot 10S Smartphone में प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर देखने को मिलता है ये एक Octa Core प्रोसेसर  है जो की 2 GHz की स्पीड दी गयी है इसमें आप Medium Setting पर आसानी से गेमिंग कर सकते है जिसमे आपको लॉग या फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलेगा या मल्टीटास्किंग में थोड़ा बहुत लॉग देखने को मिल जाता है जो की इस प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक है साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको Android 11 Operating System देखने को मिल जाता है इस प्राइस रेंज के हिसाब से इसमें को परफॉरमेंस भी ठीक मिलता है |

Infinix Hot 10s Review In India

Battery

इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है 18W Fast Charging  phone सपोर्ट करता है इसमें आपको 10W का चार्जर मिलता है जिससे की आप को बैटरी चार्ज करने में आसानी मिलती है और जल्दी चार्ज हो जाता है |

Infinix Hot 10s Review In India

Camera

कैमरा की बात की जाये तो इसमें रियर साइड में Triple Camera Setup है जो की क्रमश: 48MP + 2MP + A1 Lens देखने को मिलता है इसका Main Camera 48MP का है और 2MP का Depth Sensor  है और A1 लेंस  देखने को मिलता है इससे जो फोटो निकल के आती है  वो अच्छी आती है साथ ही इसमें HDR Mode भी देखने को मिलता है बात की जाये Selfie Camera की तो इसमें आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है इसके सेल्फी कैमरा में आपको Dual Flash Light मिल जाता है जिससे आप अँधेरे में भी आसानी से फोटो क्लिक कर सकते है |

Infinix Hot 10s Review In India

image by – Flipkart 

Network Connectivity

इसमें आपको Dual 4G ( 4G + 4G ) का सपोर्ट मिलता है और साथ ही ब्लूटूथ 5.0 और WIFI Calling की भी सुविधा मिल जाती है इसमें आपको सभी सेंसर देखने को मिल जाएगा साथ ही इसमें आपको Dual Band Wifi भी मिल जाता है |

यह भी पढ़े :- Mi 11X 5G स्मार्टफोन रिव्यु 

Infinix Hot 10s Review In Indi

Storage & Price

ये स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में देखने को मिल जाता है ऐसा इसका पहला वैरिएंट 4GB RAM /64GB RAM जिसका प्राइस 9,499 Rs में मिल जाता है और इसका दूसरा वैरिएंट 6GB RAM / 64GB ROM जिसका प्राइस 10,499 Rs है इसमें आपको जो RAM Type दिया है वो LPDDR 4X है इसमें आप SD Card लगाकर 256GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है |


Infinix Hot 10S ( 4GB RAM / 64GB ROM )                9,499 Rs 

Infinix Hot 10S ( 6GB RAM / 64 GB ROM )              10,499 Rs


ये जानकरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

Infinix Hot 10s Review In India

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “Infinix Hot 10s Review In India Under 10,000 (6000mAh battery , 48MP Camera )”

Leave a Comment