One Plus Nord Full Review ( Camera , Performance , Battery & More )

आज हम रिव्यु करने वाले One Plus ब्रांड एक नई स्मार्टफोन का जिसका नाम है One Plus Nord  जिसमे आपको बताइये की ये स्मार्टफोन कैसा है और साथ ही बहुत  कुछ आज के आर्टिकल में हम One Plus Nord Review In Hindi ये एक 5G स्मार्टफोन जिसमे आपको Midrange Budget के हिसाब से एक बढ़िया स्मार्टफोन है जिसमे आपको टॉप लेवल का परफॉर्मन्स देखने को मिलेगा और साथ ही साथ एक बढ़िया कैमरा और जबरदस्त डिस्प्ले देखेगा One Plus के स्मार्टफोन में हमेशा ही आपको Oxygn OS देखने को मिलते है

One Plus हमेशा ही एक फ्लेक्सीब स्मार्टफोन लॉन्च करता है और साथ ही 30,000 प्राइस के नीचे ये एक बेस्ट स्मार्टफोन है जब से ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है तब से ये मार्केट में छाया हुआ है तो आज के आर्टिकल में हम One Plus Nord Review In Hindi के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- One Plus 9R Review In Hindi 

One Plus Nord Review In Hindi

One Plus Nord ये एक 5G स्मार्टफोन है जिसमे रियर साइड में Quad Camera देखने को मिल जाएगा और 6.44Inch की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें आपको Dual Selfie कैमरा देखने को मिलेगा और इसमें आपको 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है और 4115mAh की Lithium-ion Battery मिल जाती है और इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर देखने को मिल जाता है और In Display Fingerprint Sensor दिया गया है और भी बहुत कुछ जिससे हमलोग एक एक करके विस्तार से जानेगे One Plus Nord Review In Hindi तो चलिए शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- IQOO 7 5G Smartphone Review In Hindi 

One Plus Nord Review In Hindi

One Plus Nord Review : In The Box

  • Protective Case
  • USB Type C- Cable
  • Documentation
  • User Manual Guide
  • 30T Worp Charger
  • SIM Tray Ejector

Design & Build Quality

इसमें वजन लगभग 184g है लेकिन हाथ में लेने पर उतना वजन भी नहीं लगता इसका ये पतला स्मार्टफोन है ये Glass plastic Sandwich डिज़ाइन है इसके बैक साइड में आपको Glass Back देखने को मिलता है इसमें आपको Palstic Frame देखने को मिलता है और आगे के साइड आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है जो की एक प्रीमियर लुक देता है इसका In Hand Feel बढ़िया है | इसमें आपको Alexa का सपोर्ट देखने को मिलता है |
One Plus Nord Review In HindiOne Plus Nord Review In Hindi

Image By – Amazon 

One Plus Nord में पोर्ट्स और बटन्स की बात करे तो इसमें आपको मेटल्स का बटन दिया गया है मोबाइल के नीचे के साइड में आपको स्पीकर और USB Type C Cable आता है , माइक्रोफोन आता है और नीचे के साइड ही आपको SIM Card Slot दिया गया है मोबाइल के लेफ्ट हैंड साइड में Volume UP & Down Button मिलता है और मोबाइल के ऊपर के साइड में Noise Canceling Microphone देखने को मिलता है और मोबाइल राइट हैंड साइड Alerts Slidears देखने को मिलता है और Power ON / OFF Buttons मिलता है |

यह भी पढ़े :- Mi 11X 5G smartphone Full Review 

One Plus Nord Review In Hindi

Camera Feature

इस स्मार्टफोन में रियर साइड में Quad Camera देखने को मिल जाएगा जो की क्रमश: 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसका Main Camera 48MP का है इसमें आपको SONY IMX586 Sensor दिया गया है और इसमें आपको 8MP Ultra Wide कैमरा दिया है 119 ° FOB है और 5MP Depth Camera और 2MP Marco Camera देखने को मिल जाता है इससे आप 720p ,  1080p 30fps और 60fps और 4K 30fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है साथ इसमें आपको  OIS का सपोर्ट दिया गया है जिससे Video Quality अच्छी आती है वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय |

One plus nord review in hindi

Image By – Amazon 

बात की जाये इसके Selfie Camera की  to इसमें आपको Dual Camera देखने को मिल जाता है जो क्रमश; 32MP + 8MP का है इसका मैं कैमरा 32MP का है और इसमें आपको SONY IMX616 Sensor देखने को मिलता है और 8MP का Ultrawide Camera मिल जाता है जो बढ़िया फोटो क्लिक करता है इससे भी आप 720p . 1080p और 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है 30fps और 60fps तक |

One Plus Nord Review In Hindi

Display Feature

One Plus Nord 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.44inch की Fluid AMOLED Display है 90Hz का High Refresh Rate आता है और 2400 x 1080pixels स्क्रीनरेसोलुशन दिया हुआ है जो की  440ppi का है | इसका डिस्प्ले देखने में अच्छा है आपको इसमें In Display Finger Print Sensor दिया गया जो की फ़ास्ट वर्क करता है और इसमें आपको Face Unlock Feature भी देखने को मिल जाएगा इसमें आपको Single Speaker देखने को मिल जाता है जिसका साउंड नार्मल लेकिन क्लियर है |

One Plus Nord Review In Hindi

Image By – Amazon 

Processor & OS

स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दे रखा है जो की एक 7nm वाला प्रोसेसर है और ये एक Octa Core प्रोसेसर है और 2.2GHz पर क्लॉक है साथ ही ये एक 5G प्रोसेसर है और साथ ही इसमें आपको Adreno 620 GPU देखने को मिल जाता है | ये एक बढ़िया प्रोसेसर है जिससे  आपको मल्टीटास्किंग और गेमिंग कोई लॉग देखने को नहीं मिलता हां इसमें आपको गेमिंग खेलते समय हल्का फुल्का फ्रेम ड्राप देखने को मिल सकते है जो की ठीक है साथ ही इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको Oxgyn OS Based Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है |

One Plus Nord Review In Hindi

Battery & Network Connectivity

इसमें आपको 4115mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो की 30W Worp Charging को सपोर्ट करता है ये एक 5G स्मार्टफोन है इसमें आपको अभी Single 5G का सपोर्ट दिया गया है बूत  बाद में इसे अपडेट कर दिया जाएगा इसमें आपको Dual 4G Volte (4G + 4G ) का सपोर्ट मिलता है और इसमें आपको NFC भी दिया गया है और 5.1 का ब्लूटूथ दिया गया है इसमें कैमरा 2API का सपोर्ट है In Display Fingerprint Sensor aur Face Unlock का सपोर्ट है जो फ़ास्ट वर्क करता है और इसमें Wifi Calling का सपोर्ट है इसमें आपको सभी जरुरी सेंसर दिए गए है |

One Plus Nord Review In Hindi

Storage & Price

इसमें आपको इंडिया में 3 वैरिएंट देखने को मिलते है जिसमे आपको पहला वैरिएंट 6GB RAM / 64 ROM जिसका प्राइस 24,999 Rs और जो दूसरा वरिणत  है 8GB RAM / 128GB रोम उसका प्राइस 27,999 Rs और जो तीसरा वैरिएंट है 12GB RAM / 256 ROM उसका प्राइस 29,999 रस है इसमें आपको इसमें आपको LPDDR 4X RAM टाइप दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है इसमें आपको अलग से SD Card लगाने का सपोर्ट नहीं दिया गया है |


One Plus Nord ( 12 GB RAM / 256 GB ROM )        29,999 INR


ये जानकरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे

One Plus Nord Review In Hindi

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “One Plus Nord Full Review ( Camera , Performance , Battery & More )”

Leave a Comment