iPhone क्या है और ये इतना महंगा क्यों होता है -what is iphone in hindi

iphone kya hai इसके बारे में हमे आपको बताने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्युकी iphone एक बढ़िया क़्वालिटी का स्मार्टफोन है विश्व भर में इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है भले ही इसकी कीमत ज्यादा हो लेकिन फिर भी लोग इसे खरीदना काफी पसंद करते है आज के टाइम iPhone ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है ये महंगा होने के कारण भी आज के समय में इस स्मार्टफोन के चाहने वालो में कोई कमी नहीं आयी है वैसे आपको ये तो पता ही होगा की iphone kya hai लेकिन क्या आपको पता है इसके फायदे क्या क्या है जिस कारण लोग इसे इतना पसंद करते है |

किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले उसके अच्छाई या बुराई के बारे जरूर पता होना चाहिए इसके इस आर्टिकल को आज आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा और साथ ही आपको ये भी पता चलेगा की iphone kya hota hai और इसका इतिहास क्या है कब पहला iPhone Launch किया गया था और साथ ही आपको ये बताऊंगा की iphone इतना महंगा क्यों है |

iphone क्या है – What is iPhone in hindi

iphone एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया एक स्मार्टफोन है जिसे computer , iPod , Digital Camera , Cellular Phone की सभी खूबी को एक साथ जोड़कर बनाया गया है जिसमे एक touch Screen interface होता है ऐसी अनोखी सोच का डिवाइस सबसे पहले Apple ने ही बनाया था  iPhone IOS ऑपेरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो की दूसरे मोबाइल प्लेटफार्म ऑपरेटिंग सिस्टम से बिलकुल अलग है  ये एक ऐसा स्मार्टफोन है जो Apple Inc के द्वारा manufacture किया जाता है iphone एक स्मार्टफोन है लेकिन इसे आप एक कंप्यूटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है क्युकी कंप्यूटर के सभी फीचर को डाल कर इस फ़ोन में बनाया गया है

iphone kya hai

iphone का पहला स्मार्टफोन कब लॉन्च किया गया

एप्पल कंपनी के मालिक Steve Jobs ने अपना पहला iPhone   9 जनवरी 2007 में को Macworld 2007 Conference San Francisco में लॉन्च किया था उसी साल 29 जनवरी के Sale के लिए रख दिया था  iPhone को लॉन्च कर एप्पल कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया था क्युकी ये पहला ऐसा फ़ोन था जिसमे Touchscreen Interface की शुरुआत की गयी थी जो की अपने आप में एक अजूबा से कम नहीं कह सकते |

उस समय Steve Jobs का मानना था ये iphone अपने वक्त से 5 साल आगे है यानि की इसके फीचर बाकि स्मार्टफोन की तुलना में काफी Advance थे इसके बाद से मोबाइल touch Screen का मोबाइल का आईडिया सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ |

iphone kya hai

एप्पल ने अपने पहले iPhone को रिलीज़ करने की शुरुआत से 5 महीने में 13 मिलियन फ़ोन मार्किट में बेचे थे इसकी संख्या बढ़कर 2010 में 17 मिलियन तक पहुंच गयी जिसका मस्र्टफोने की दुनिया में एक रिकॉर्ड बन गया था फिर साल 2011 में Apple ने ये घोषणा किया को उन्होंने करीब 100 मिलियन iPhone अब तक बेच चुके है एप्पल के App store में 2.3M App मौजूद है जिनमे से कुछ Paid और कुछ free है एप्पल के Apps को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है |

iphone kya hai

iPhone इतने महंगे क्यों होते है ?

iPhone का महंगा होने का कोई एक कारण नहीं है बहुत से ऐसे कारण है सबसे बड़ा iphone महंगा होने का कारण ये है  इसका ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे अलग है इसमें IOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जो की Apple के प्रोडक्ट को छोड़कर दूसरे किसी भी कंपनी ने नहीं मिलेगी एप्पल अपना प्रोसेसर खुद बनता है और इसका परफॉरमेंस काफी अच्छा और Fast होता है ऐसे Hack करना काफी मुश्किल है Apple के सभी प्रोडक्ट काफी मजबूत होते है और साथ ही इसका camera भी DSLR कैमरा के बराबर का होता है |

iphone के अब तक कितने मॉडल लॉन्च हुए है

एप्पल नियमित रूप से अपने Model मार्किट में लॉन्च करता रहता है हर मॉडल के साथ आपको नए फीचर और नया लुक देखने को मिलता है इसका लुक काफी शानदार होता है अब तक मार्किट में iPhone 25 मॉडल्स लॉन्च कर चूका जिसके नाम इस प्रकार है और हर मॉडल्स की शुरुआत लगभग 40,000 रूपये से अधिक होती है एक नए मॉडल के लॉन्च के बाद ही एप्पल अपने पुराने मॉडल्स का रेट कम करता है |

  • iPhone 2G
  • iPhone 3G
  • iPhone 3GS
  • iPhone 4
  • iPhone 4S
  • iPhone 5
  • iPhone 5C
  • iPhone 5S
  • iPhone 6
  • iPhone 6 Plus
  • iPhone 6S
  • iPhone 6S Plus
  • iPhone SE
  • Iphone 7
  • iPhone 7 Plus
  • iPhone 8
  • iPhone 8 Plus
  • iPhone X
  • iPhone XR
  • iPhone XS
  • iPHone XS Max
  • iPhone XR
  • iPhone 11 
  • iPhone 11 Pro 
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone SE ( 2nd Gen. )

iPhone के फायदे क्या क्या है

  1. iPhone एक ऐसी अकेली कंपनी है जो iPhone बनाता है और वो इस डिवाइस पर चलने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को खुद डिज़ाइन करता है इसलिए iPhone के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर इसका पूरा कण्ट्रोल रहता है यही कारण है की iPhone क़्वालिटी और बनावट तथा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की क्षमता काफी अच्छी होती है
  2. दूसरे डिवाइस में आपको hanging और over heating की समस्या आ जाती  है लेकिन iPhone में ऐसा बहुत ही कम होता है iPhone ज्यादा Smooth होते है और न के बराबर ही हैंग करता है इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इस तरह से तैयार किया जाता है की वो एक साथ मिलकर बेहतर परफॉरमेंस दे सके |
  3.  iPhone में आपको CPU और GPU बढ़िया देखने को मिलते है जिससे इसमें app जल्दी ओपन हो जाते है और गेम भी काफी Smooth चलता है
  4. iPhone IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
  5. iPhone के सभी डिवाइस काफी मजबूत होते है
  6. iPhone का जब कोई नई स्मार्टफोन नई वर्शन के साथ लॉन्च होता है तो इसके सभी स्मार्टफोन में Update पहुंच जाते है चाहे वो नए स्मार्टफोन हो जा फिर पुराने
  7. iPhone के नए मॉडल में पुराने के मुकाबले बैटरी लाइफ काफी बढ़िया मिलता है
  8. iPhone को एप्पल के बने प्रोडक्ट जैसे iPad , Mac और iPod से आसानी से जोड़ा जा सकता है
  9. iPhone की कैमरा क़्वालिटी DSLR कैमरा से ली गयी फोटो के बराबर होती है |
  10. iPhone की कस्टमर सर्विस भी अच्छी होती है अगर कोई स्मार्टफोन खराब हो जाये और सर्विस सेंटर वाले भी न बना पाए तो वो आपके नया स्मार्टफोन दे देते है |

iPhone के नुकसान

जैसे की हर जिस का फायदा और नुकसान दोनों होता है वैसे iPhone के भी है

  1. ये काफी महंगा होता है
  2. इसे आप एंड्राइड स्मार्टफोन की तरह अपने हिसाब से एडजस्ट नहीं कर सकते |

निष्कर्ष 

आज के आर्टिकल में हमने जाना की iphone kya hai  में या और iPhone का इतिहास क्या है और साथ ही ये भी जाना की iPhone क्यों इतने महंगे होते है आशा  करते है ये जानकरी आपको जरूर पसंद आयी होगी तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करे

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “iPhone क्या है और ये इतना महंगा क्यों होता है -what is iphone in hindi”

Leave a Comment