Web Browser क्या है- पूरी जानकारी ( What is web browser in hindi)

 web browser kya hai :-पहले के समय में जब कोई जानकारी लेनी होती थी तो हम ज्यादातर अपने टीचर या फिर बुक्स आदि में ढूंढ लेते है या कोई हमसे बड़ा हो या फिर माता पिता से उस टॉपिक के बारे में पूछ लेते थे  लेकिन आज के टाइम में हमे जब भी जानकारी लेनी होती है तो हम इंटरनेट से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है और आज के समय में हम सभी इंटरनेट से ही जानकारी लेते है और इससे जानकारी आसानी से प्राप्त भी कर लेते है जिसके लिए स्मार्टफोन  , लैपटॉप और डेस्कटॉप या फिर टेबलेट का इस्तेमाल करते है लेकिन हम बस इंटरनेट से ही बस ही जानकारी नहीं प्राप्त कर सकते है क्युकी इंटरनेट से जुड़ने के लिए हमे एक माध्यम की जरूरत होती है जिसमे हम अपने सवाल को लिख कर इंटरनेट पर खोज सके उस माध्यम को Web Broswer कहते है

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Web Browser Kya Hai और कैसे काम करता है वेब ब्राउज़र के बिना हम इंटरनेट से कोई जानकारी नहीं प्राप्त कर सकते है तो चलिए हम आपको आज बताते है की web browser kya hai या फिर Web Browser Kya Hai इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़िए जिसमे आपको Web Browser से जुडी हुयी सभी जानकारी मिल जाएगी |

वेब ब्राउज़र क्या है – What is web browser in hindi

इंटरनेट के दुनिया में वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है की यूजर को इंटरनेट से जानकारी को ढूंढने ने हेल्प करता है वेब ब्राउज़र वो जरिया है जो की www( World wide Web ) में मौजूद वेबसाइट पर मिलने वाले किसी भी तरह की जानकारी जैसे इमेज , आर्टिकल , फोटो , वीडियो , म्यूजिक जैसी बहुत से चीज़ो को Access करने की अनुमति प्रदान करता है |

आज हम इंटरनेट का यूज़ करके जो भी चीज़ सर्च करते है या फिर पढ़ते है वो सब वेबसाइट के वेब पेज पर मौजूद होता  है जो कंप्यूटर की भाषा HTML में लिखा जाता है जिसे Hipper Text Markup Language भी कहते है इसी के कोड को लिख कर ही वेब पेज बनाया जाता है HTML भाषा का इस्तेमाल वेब साइट के वेब पेज को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है जब भी वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में जब कोई सवाल लिख कर सर्च करते है तब ये सॉफ्टवेयर अनगिनत वेब पगेस में से हमारे द्वारा ढूंढे जाने वाले जानकारी को हमारे डिवाइस के स्क्रीन पर दिखा देता है इंटरनेट और वेब ब्राउज़र एक दूसरे से जुड़े हुए होते है इसके बिना हम इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते |

web browser kya hai

वेब ब्राउज़र का इतिहास

web browser जिसमे की इसके नाम से पता चलता है की Web मतलब “जाल” जिसे कंप्यूटर की भाषा में इंटरनेट का नाम दिया गया है  और Browser का मतलब होता है “ढूँढना ” इसका मतलब ये हुआ की इंटरनेट पर जाकर किसी विषय में ढूँढना Web Browser की शुरुआत तब से हुयी थी जब इंटरनेट का शुरुआत यानि आविष्कार हुआ था |

सं 1990 में जब Tim Berners Lee जब कंप्यूटर पर जानकारी को किसी दूसरे के साथ साझा यानि शेयर करने के तरीके पर काम कर रहे थे तब उन्होंने ये Hyperlink के द्वारा इस काम को आसान कर दिया Hyperlink की HTML एक कमांड होती है जिसका उसे Web Page में लिखे हुए Text में किया जाता है Hyperlink Text का वह भाग होगा है जिसमे अन्य किसी Web Page का पता दिया होता है जब कोई भी इस लिंक पर क्लिक करेगा तोह Browser हमे दूसरे पेज पर लेकर चला जाएगा

Tim Berners Lee ने कंप्यूटर पर मौजूद डेटा या किसी जानकारी को किसी दूसरे कंप्यूटर पर पाने के लिए HTML Language का इस्तेमाल किया HTML को स्पेशल कमांड में लिखा जाता है जो दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से अलग और आसान होता है इन स्पेशल कमांड्स को HTML Txt के नाम से जाना जाता है इन्ही Txt का इस्तेमाल करके वेब पेज को बनाया जाता है लेकिन इस टाइम दिक्कत ये आ रही थी की इस txt को हर कोई नहीं समझ सकता था इसलिए Tim berners Lee ले एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जो HTML Txt को पढ़कर यूजर के सामने योग्य भाषा में इन्फॉर्मेंशन दिखा सके इस सॉफ्टवेयर को Browser का नाम दिया गया जिसे Web Browser भी कहते है |

web browser kya hai 

सबसे पहला वेब ब्राउज़र कौन सा है

1 . दुनिया के पहले web browser का नाम www यानि World Wide Web था जिसे Tim Berner Lee सं 1990 में बनाया था जिसे नाम बाद में बदल कर Nexus  कर दिया था जो की दुनिया का सबसे पहला Web Browser था

2 . सं 1993 में Mosaic नाम का एक नया Web Browser बनाया गया जिसके आविष्कारक Marc Andreessen और उनके टीम ने मिलकर बनाया गया था ये उस समय का ऐसा पहला ब्राउज़र था जो की Text और Image एक साथ डिवाइस स्क्रीन पर दिखा सकता था इस नए फीचर की वजह से इसका इस्तेमाल दुनिया भर लोगो ने करना शुरू कर दिया था |

3 . 1993 में Marc Andreessen ने Mosaic पर आधारित खुद से एक और Web Browser बनाया था जिसका नाम उन्होंने Netscape Navigator दिया था इस ब्राउज़र के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही ये दुनिया भर के लगभग सभी इंटरेनट यूजर के कंप्यूटर डिवाइस में पहुंच चूका था |

4 . सं 1995 में Netscape Navigator को टक्कर देने के लिए Microsoft Company ने एक नया ब्राउज़र लॉन्च किया गया जिसका नाम Intrenet Explorer रखा गया जो Windows 95 Operating System के तहत सिस्टम के पैकज के साथ मुफ्त में उपलब्ध कराया गया था मुफ्त में Internet Explorer Browser इस्तेमाल करने की सुविधा मिल रही थी और Netscape Navigator को पैसे देने के बाद लोग इस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे थे इसलिए Netsccape Navigator दुनिया से चला गया |

web browser kya hai

सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र कौन सा है

एक कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस में एक से ज्यादा वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है आपके मन में ये सवाल जरूर होगा की आज के समय में सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र कौन है ये कहना इतना आसान नहीं है क्युकी सभी कंपनी समय समय पर अपने ब्राउज़र के अपडेट करते रहते है है लेकिन आज के टाइम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले कुछ ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते है जैसे

  • Google Chrome 
  • Mozilla Firefox
  • Microsoft Edge
  • Safari
  • Opera
  • Duck Duck Go
  • UC Browser

इस सभी वेब ब्राउज़र ले लोगो के डिवाइस में एक खास जगह और मार्केट में एक अलग पहचान बनाई हुयी है सभी वेब ब्राउज़र का interface आपको थोड़ा लग लग सकता है जिसमे थोड़े थोड़े अंतर् है लेकिन सबका काम एक ही है वो हैं Internet Serfing करना |

वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है

वेब  ब्राउज़र Client Model Server पर काम करता है जब कम कोई भी जानकारी इंटरनेट पर सर्च करते है तब ब्राउज़र उस जानकारी को दिखने के लिए वेबसाइट का लिस्ट तैयार करके हमारे कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर रख डेटा है जिसके बारे में हम सर्च बार में सर्च करते है उस टॉपिक से जुडी हुयी जानकारी हमारे सामने डिस्प्ले पर आ जाती है और जब यूजर किसी वेबसाइट के ऊपर क्लिक करता है तो ब्राउज़र उस वेबसाइट के सर्वर से कॉन्टेक्ट करता है और यूजर द्वारा रिक्वेस्ट की गयी जानकारी को यूजर डिवाइस स्क्रीन पर दिखा देता है

web browser kya hai

यहां पर यूजर का स्क्रीन एक Client के रूप में काम करता है और वेबसाइट Server के रूप में काम करता है जो जानकारी पहुंचने में हेल्प करता है वेब ब्राउज़र इंटरनेट पर सभी तरह के डेटा जैसे इमेज , वीडियो , ऑडियो , वेबसाइट और जानकारी को यूजर के सामने उसके कंप्यूटर स्क्रीन पर लाने का काम करता है ये सभी कंप्यूटर के भाषा HTML में लिखी होती है जिसे वेब  ब्राउज़र आसानी से समझ लेता है और इसे ट्रांसलेट करके यूजर के सामने प्रस्तुत कर डेटा है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल हमने जाना की web browser kya hai यानि वेब ब्राउज़र क्या है और कितने प्रकार के होते है और साथ हमने ये आपको बताया की वेब ब्राउज़र काम कैसे करता है इस सभी के बारे में आपको बताया ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

web browser kya hai 

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment

%d bloggers like this: