प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है पूरी जानकारी – What is Programming Language in hindi

जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है वैसे वैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की डिमांड बढ़ती जा रही है आज कल यहां वहा सारे जहा में जिसका शोर है वो है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इसके चर्चे हर जगह है हर कोई इसे सीखना चाहता है लेकिन आखिर ये प्रोग्रममिंग लैंग्वेज क्या है और ये ये इतने डिमांड में कैसे है what is programming language in hindi क्या बहुत तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है या फिर सबसे ज्यादा किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की डिमांड है आपके मन में ऐसे बहुत से सवाल आ रहे होंगे तो चिंता मत कीजिये

क्युकी आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है की what is programming language in hindi यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है इस आर्टिकल को आखिरी तक पढियेगा क्युकी इसमें आपको इस सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है तो फिर चलिए शुरू करते है |

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है – What is Programming Language in hindi

प्रोग्रामिंग ऐसे इन्स्ट्रकशन का सेट है जो कंप्यूटर को निष्पादित करने के लिए दिया जाता है इसे कुछ इस तरह से भी समझा जा सकता है की आपने कभी कोई रेसिपी पढ़कर डिश बनाने के बारे में सोचा तो यहां पर आप कंप्यूटर है और रेसिपी का ऑथर है प्रोगामर जो आपको इन्स्ट्रकशन का सेट प्रोवाइड कर रहा है जिसे आप पढ़ते जाये और फॉलो करते जाये ” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक एक कंप्यूटर भाषा है जो प्रोग्रामर कंप्यूटर के साथ संवाद करने के लिए उपयोग किया जाता है ये किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए विशिष्ट भाषा जैसे C , C++ , Java , Python आदि भाषा में लिखे गए एक निर्देशों का समूह है सरल भाषा में कहे की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज वो भाषा है जिसमे की  कंप्यूटर को बताया जाता है की उसे क्या करना है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की हेल्प से प्रोग्रामर और कंप्यूटर के बीच कम्युनिकेशन हो पाता है

what is programming language in hindi

आप जितने भी सॉफ्टवेयर , ऐप्स , गेम्स या फिर वेबसाइट देखते है वो सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में ही बनाया गया है इसलिए अलग आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखते है आप आसानी से ऐप्स , मोबाइल एप्लीकेशन , डेस्कटॉप एप्लीकेशन बनाना सीख जायेंगे |

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार – Types of programming language in hindi

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज 2 प्रकार के होते है जिस तरह  बोलने , लिखने की भाषाएँ अलग अलग होती है उसी तरह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अलग अलग होती है जो की 2 प्रकार की होती है जैसे की हमने अभी ऊपर जाना की what is programming language in hindi वैसे की अब हम आपको बताएंगे की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की 2 प्रकार की होती है |

  1. Low-Level Programming Language
  2. High Level Programming Language

low Level Programming Language क्या है

Low level Programing Language एक ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो की कंप्यूटर को चलाने के लिए सारी बेसिक इंस्ट्रक्शंस लिखी जाती है ये high level programming language के एकदम विपरीत होती है क्युकी High Level Programming Language यूज़ बड़े बड़े प्रोग्रामर के द्वारा अलग अलग सॉफ्टवेयर बनाने में किया जाता है जबकि  Low-Level Language कोडेड होती है जो की  ह्यूमन के द्वारा न तो पढ़ी जा सकती है और न ही समझी जा सकती है  एक कंप्यूटर के द्वारा आसानी से समझी जा सकती है। कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी कोड को ही समझता है जो की 0,1 के फॉर्म में लिखा जाता है Low-level language से बनाया हुआ एक प्रोग्राम काफी तेजी से execute होता है और काफी जल्दी output प्रदान करता है।

Low Level Language को 2 भागो में बाँटा गया है

  1.  मशीन लैंग्वेज
  2. असेंबली लैंग्वेज

High Level Programming Language क्या है

हाई लेवल प्रोग्रामिंग एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इसमें लिखे प्रोग्राम को ह्यूमन आसानी से समझ सकता है परन्तु कंप्यूटर नहीं समझ पाता कंप्यूटर केवल 0,1 की की लैंग्वेज समझता है इसे पहले कम्पाइलर और इन्टरप्रिटर का यूज़ किया जाता है प्रोग्रामर द्वारा इंस्ट्रकशन को 0,1 के कोड में बदलने के लिए  जिसे की कंप्यूटर समझता है की प्रोग्रामर ने क्या इंस्ट्रकशन दिया है प्रोग्रामर का काम है हाई लेवल लैंग्वेज को low Level Language में बदलना जिससे की कंप्यूटर को निर्देश दिया सा सके  लेवल हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यूजर-फ्रेंडली सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स और वेबसाइट बनाने के लिए बनायीं गयी लैंग्वेज है जो डेवेलपर को आसानी से समझ में भी आ जाता है Low-Level लैंग्वेज डेवलपर को समझने में थोड़ी मुश्किल होती है और Low-Level लैंग्वेज से यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर और websites बनाना काफी मुश्किल होता है इसलिए User-Friendly सॉफ्टवेयर बनाने के लिए High-Level लैंग्वेज को बनाया गया है Python, Java, JavaScript, PHP, C#, C++, Objective C, Cobol, Perl, Pascal यह कुछ प्रसिद्द हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |

High Level Language को 3 भागो में बाँटा गया है

  1. प्रोसीज़रल ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  2. ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  3. नेचुरल लैंग्वेज 

Top 10 Most Popular Programming Language

  1. C Programming Language
  2. Python
  3. Java
  4. Java Script
  5. php
  6. SQL
  7. R
  8. Kotlin
  9. Go
  10. Scala

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की Programming Language Kya Hai या फिर what is programming language in hindi तो मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे और नीचे कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताये

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है पूरी जानकारी – What is Programming Language in hindi”

Leave a Comment