20+ वीडियो बनाने वाला ऐप (2024)- Photo Se Video Banane Wala Apps

जैसे कि देखा जा रहा है कि वर्तमान समय में लोग वीडियो बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको भी Best Video Banane Wala Apps की जरूरत होगी ताकि आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बना पाए।

Users की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप, वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है, वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप यूज करें आदि के बारे में जानकारी देंगे।

अगर आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे YouTube, Instagram, WhatsApp, Facebook आदि के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं और बहुत जल्दी लोगों के बीच लोकप्रिय होना चाहते हैं तो Video Banane Wala App की इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

वीडियो बनाने वाली ऐप में कौन से फीचर होने चाहिए

अगर किसी वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन में Split & Trim, Speed Control, Audio Adjustment, Animation जैसे Features नहीं होते हैं तो हमारी Quality Video नहीं बन पाती है। वर्तमान समय में High Quality और Creative Video ही ज्यादा पसंद की जाती है तो आपके Video Maker App में नीचे दिए गए Features होने चाहिए।

  • App मे Chrome Key होनी चाहिए।
  • Portrait Mode का होना जरूरी है।
  • फोटो से वीडियो बनाने का फीचर होना चाहिए।
  • Copyright Free Music Library जरूरी है।
  • अच्छी वीडियो बनाने के लिए High-resolution होना बेहद आवश्यक है।

वीडियो बनाने वाला ऐप – Video Banane Wala Apps

चलिए हम आपको एक एक करके उन Best Video Maker Apps के बारे में जानकारी देंगे जो वीडियो बनाने के लिए बहुत ही सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। इन एप्लीकेशन की मदद से वीडियो बनाना बहुत आसान है। हम यहां पर जितने भी एप्स के बारे में बता रहे हैं उन सभी के मदद से आप High Quality वाली Video कुछ ही समय में बना सकते हैं और आपको Video Editor की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

1. KineMaster

KineMaster एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसमे आपको अच्छे अच्छे फीचर मिलते है इसका उपयोग वीडियो को एडिट करने के लिए किया जाता है ये मोबाइल से एडटिंग के लिए बेस्ट ऐप है इसमें आप एक प्रोफशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते है इसका इंटरफेस भी काफी आसान है इसमें आप मल्टिपल लेयर का यूज़ कर सकते है इसका इंटरफेस यूजर को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिससे यूजर को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े |

इसमें आपको फ्री और paid दोनों version मिल जाते है जिसमे आपको फ्री version में वॉटरमार्क देखने को मिल जायेगा जबकि paid वर्शन में आपको किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं मिलेगा तो चलिए जानते है इसमें आपको और क्या क्या फीचर मिलते है

Features

  • इसमें आपको Layer Section मिल जाता है इसमें आप ऊपर या नीचे आसानी से वीडियो को जोड़ सकते है
  • इसमें आप वीडियो को 16:9 (you tube के liye), 9;16 (Facebook या इंस्टाग्राम  रील या स्टोरी के लिए ), 1:1 में इम्पोर्ट कर सकते है
  • इसमें आपको fiter और  effect  का भी ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप वीडियो में कर सकते है
  • इसमें आपको बहुत सारे अलग अलग फॉण्ट स्टाइल भी मिल जाते है जिसका यूज़ आप वीडियो में टेक्स्ट लिखने के लिए भी कर सकते है
  • इसमें voice ऐड करने का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड कर सकते है
  • इसमें भी  आपको KineMaster की तरह से एक ऑडियो लाइब्रेरी भी मिलती है जिसका यूज़ आप वीडियो में कर सकते है
  • इसमें आप एनीमेशन भी ऐड कर सकते है और  अपनी वीडियो में इफ़ेक्ट भी दे सकते है |
  • इसमें आप 480p ,720p, 1080 और 4K तक वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है |

2. Canva

Canva का आप इस लिस्ट में नाम सुनकर थोड़ा हैरान होंगे आप सोच रहे होंगे की ये तो फोटो एडटिंग के लिए ऐप है तो इससे वीडियो एडिट कैसे होगा तो मैं  आपको बता की Canva एक फोटो एडिटिंग ऐप था लेकिन इसमें हाल में वीडियो एडिटिंग का फीचर भी जोड़ा गया है जिसमे आप अपने शार्ट वीडियो को या इंस्टाग्राम , फेसबुक वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है इस एप्लीकेशन का खास बात ये है की इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है Canva का इस्तेमाल प्रोफेशनल लोग फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करते है क्युकी इसमें बहुत सारे फीचर फ्री है हाल में इसमें वीडियो एडिटिंग का फीचर भी जोड़ा गया है|

Features

  • इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है
  • इसमें आपको बहुत सारे एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे
  • इसमें आपको Slow Motion और Fast Motion का फीचर भी मिलता है |
  • इसकी हेल्प से आप Slideshow Videos बना सकते है।
  • इसका इस्तेमाल आप वीडियो एडिट करने के अलावा फोटो एडिटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है

3. Rizzle App

Short Video बनाने के लिए यह बहुत ही प्रसिद्ध एप्लीकेशन है। अगर आप भी YouTube, Facebook, Instagram, Twitter आदि के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

video banane wala app

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको पहले से ही Prepayerd Templated मिलते हैं। आप अपनी मर्जी से किसी भी Template का चुनाव करके उस पर Video Editing करके Video बना सकते हैं। यह App 2 मिनट में आपकी वीडियो तैयार कर देता है।

इसकी मदद से बनाई जाने वाली Short Video को आप जहां चाहे वहां अपलोड कर सकते। वर्तमान समय में इसे 5 करोड़ से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से बेहद ही शानदार वीडियो बनाई जाती है।

Features

  • यह पूरी तरीके से फ्री एप्लीकेशन है।
  • Short Video बनाने के लिए आपको यहां पर Advance Features मिलते हैं।
  • 8000+ Video Template मौजूद है।
  • यह एक फोटो को मिलाकर भी वीडियो बना देता है।

4. Action Director App

अगर आप YouTube के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको अपने YouTube Channel पर वीडियो बनाने के लिए Action Director App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही Professional Video Maker App है।

video banane wala app

वीडियो बनाने के लिए यह एप्लीकेशन इतना ज्यादा लोकप्रिय है कि इसे 4.5 की Rating दी गई है और एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। साथ ही Play Store के द्वारा इसे Editor’s Choice मे सूचीबद्ध किया गया है जिससे पता चलता है कि यह ऐप काफी लोकप्रिय है।

Features

  • आप इसमें 4K Quality में वीडियो बना सकते हैं।
  • इसकी मदद से वीडियो को Cut और Trim भी किया जा सकता है।
  • Video Editing के लिए 20 से भी अधिक Filters है।
  • इससे Video की Speed को कम/अधिक किया जा सकता है।

5. EasyCut App

अगर आप अपने लिए बेहद ही सुंदर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको EasyCut Video Maker App इस्तेमाल करना चाहिए। आज के समय में ज्यादातर लोग Short Video बनाने के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।

video banane wala app

App के संबंध में अच्छी बात यह है कि इस की मदद से बनाई गई वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इसी वजह से लोगों के द्वारा यह App अधिक पसंद किया जाता है। मजेदार बात है कि इस App पर वीडियो बनाने के लिए Free Templates मिलते हैं।

इन Templates को Edit करके आप बहुत ही शानदार वीडियो बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Video में Add करने के लिए जो Music मिलता है वह यहां पर पूरी तरह Copyright Free है।

Features

  • Short Video के साथ Status भी बना सकते हैं।
  • वीडियो की गति को अपने अनुसार Adjust कर सकते हैं।
  • वीडियो बनाने के लिए 1000 से भी अधिक Free Templates मिलते हैं।
  • Stylish Text जोड़ सकते है और Video को बहुत आसानी से Merge कर सकते हैं।

6. Movavi App

सभी प्रकार की वीडियो बनाने के लिए यह बहुत ही जबरदस्त एप्लीकेशन है आप इसे Computer Video Maker App की टक्कर का मान सकते हैं। इस ऐप पर आपको वह सभी Features मिलते हैं जो एक कंप्यूटर वीडियो मेकर एप में होते हैं।

video banane wala app

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने पर आपको Slow Motion, Fast Motion, Chroma-Key, Voice-Over, Transitions, जैसे High Quality Tools और Features मिलते हैं जिनकी मदद से वीडियो बनाना बेहद आसान हो जाता है।

Features

  • इसमें Chrome Key की मदद से Video Background बदल सकते हैं।
  • 1080P Quality तक की वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो बनाने के लिए Slow Motion/Fast Motion विकल्प मौजूद है।
  • Movavi की मदद से आप फोटो को मिलाकर वीडियो बना सकते हैं।
  • Video मे Stylish Text जोड़ने के साथ Music भी जोड़ सकते है।

7. FotoPlay App

अगर आप वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड(Video Banane Wala Apps Download) करना चाहते हैं तो आपको निश्चित तौर पर FotoPlay App इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही Professional Video Maker App है।

video banane wala app

इस एप्लीकेशन में बहुत सारे Tools और Features बिल्कुल फ्री में दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को Professional Look दे सकते हैं। यह एक विशेष तौर पर उन Users के लिए बनाया गया है जो अपने मोबाइल फोन की मदद से YouTube Channel और Social Media के लिए Videos बनाना चाहते हैं।

Features

  • आप इसे बिल्कुल मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं।
  • किसी भी Video का Background बदल सकते हैं।
  • किसी वीडियो के Unwanted Part को हटा सकते हैं।
  • आप इसकी मदद से वीडियो में Stickers, Emojis, Stylish Text आदि जोड़ सकते हैं।
  • Slideshow वाली वीडियो बना सकते हैं और उसकी गति को भी नियंत्रित कर सकते हैं।

8. MontagePro App

दोस्तों अगर आप Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे Social Media Platform के लिए Short Video बनाना चाहते हैं तो आपको Montage Pro App इस्तेमाल करना चाहिए। इस एप्लीकेशन में आपको Video Editing करने के लिए , Trim, Slow Motion, Animation जैसे High Quality Tools मिलते हैं।

इन सबके अलावा भी इस एप्लीकेशन पर आपको अच्छे अच्छे Features मिलते हैं। इस एप्लीकेशन के संबंध में अच्छी बात है कि आप बिना किसी WaterMark के वीडियो बना सकते हैं। आज के जमाने में इस App को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।

Features

  • 50 से भी ज्यादा Effects और Filters मौजूद है।
  • इस ऐप की मदद से आप वीडियो को Cut, Trim, Merge और Crop कर सकते हैं। साथ ही मनपसंद म्यूजिक लगा सकते हैं।
  • Video मे Slow Motion, Transition लगाने के साथ Contrast, Brightness को Adjust किया जा सकता है।

9. GoPro Quick App

Vlogging, Shorts, और Slideshows Videos बनाने के लिए यह बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिससे अधिकतर YouTubers के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको Video Editing का अनुभव नहीं है तब भी आप One Tap से इस पर वीडियो बना सकते हैं।

video banane wala app

यह एप्लीकेशन आपको Filters, Contrast, Shadows, Frames जैसे सभी High Quality Features प्रदान करता है जिनकी मदद से वीडियो बनाना काफी आसान हो जाता है।

मजेदार बात है कि आप इस एप्लीकेशन पर Royalty-Free Music इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब आप इसमें दिए गए Music Tracks का इस्तेमाल अपनी वीडियो में कर सकते हैं।

Features

  • इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना पूरी तरह मुफ्त है।
  • आप इसकी मदद से बिना Water Mark के वीडियो बना सकते हैं।
  • छोटी-छोटी वीडियो बनाने के लिए यह बहुत ही शानदार ऐप है।
  • इस एप्लीकेशन को वीडियो में म्यूजिक डालने के लिए Copyright Free Music मौजूद है।

10. NodeVideo App

YouTube और Social Media Users के लिए यह Best Video Maker App और Best Video Editor App है। इस App मे बहुत ही Powerful Tools दिए गए हैं जिनकी मदद से बहुत ही Professional Video बनाई जा सकती है।

video banane wala app

NodeVideo App की मदद से आप अपनी वीडियो में 3D Text, Shapes, Stickers लगाने के साथ-साथ Slow Motion, Fast Motion जैसे Effects इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई सारे अन्य Tools और Features है जिनका इस्तेमाल करके बहुत ही सुंदर वीडियो बनाई जा सकती है।

वैसे तो आप इसे बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसके सभी Features को Explore करना चाहते हैं तो आपको इसका Paid Subscription खरीदना होगा।

Features

  • Chroma Key Tool की मदद से वीडियो का Background Color बदल सकते हैं।
  • Tools की मदद से वीडियो को Slow/Fast कर सकते हैं।
  • वीडियो को Cut और Merge भी कर सकते हैं।
  • 3D Stylish Text लगाने के साथ मनपसंद गाना Video मे लगा सकते हैं।

11. InShot Video Editor App

High Quality Video बनाने के लिए आज के जमाने में InShot App इस्तेमाल बहुत अधिक पैमाने पर किया जा रहा है। अधिकतर YouTubers और Social Media Influencers अपने लिए वीडियो बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

video banane wala app

इस एप्लीकेशन पर आपको वह हर Features मिलता है जो एक अच्छे वीडियो एडिटर ऐप में होनी चाहिए। इस एप्लीकेशन पर आपको Chroma-Key, Voice Effects, Transitions, Animation जैसे सारे Features मिलते हैं जिनकी मदद से Professional Video Create की जा सकती है।

Features

  • Video के बेकार हिस्से को Remove कर सकते हैं।
  • अच्छी वीडियो बनाने के लिए 100+ Effects और Transition बिल्कुल मुफ्त में मिलते हैं।
  • Water Mark के बिना वीडियो बना सकते हैं।
  • 4K और HD Quality मे वीडियो बना सकते हैं साथ ही उसका आकार भी कम कर सकते हैं।

12. FilmMaker App

Cadillac Company के द्वारा साल 2018 में इस एप्लीकेशन को विकसित किया गया था। वीडियो बनाने के लिए यह आप इतना लोकप्रिय है कि इसे 4.6 की Ratings दी गई है और 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।

video banane wala app

यह बहुत ही अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसे इस्तेमाल करने के दौरान आपको टाइमलाइन मिलती है। आप वीडियो के किसी भी हिस्से को इस ऐप की मदद से Cut कर सकते हैं। साथ ही वीडियो के किसी भी हिस्से से Voice को भी Remove कर सकते हैं।

अगर आप वीडियो में अपनी आवाज जोड़ना चाहते हैं तो FilmMaker App की मदद से यह बहुत आसानी से किया जा सकता है। अच्छी वीडियो बनाने के लिए इस एप्लीकेशन पर आपको  Split, Cut, Chroma, Adjust, Filters जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते है।

Filmmaker App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप इसे ओपन करेंगे और जिस भी Video को Edit करना चाहते हैं उसे Edit करके नई वीडियो तैयार कर सकते हैं।

Features

  • इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है।
  • इसकी मदद से वीडियो के किसी भी हिस्से को Edit कर सकते हैं।
  • वीडियो में अपनी आवाज भी लगा सकते हैं।
  • Video को Attractive बनाने के लिए Filters, Effects आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Video का Background बदल सकते हैं।

13. Viva Video Editor

ये भी बढ़िया वीडियो एडिटिंग ऐप है जो की गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है खासकर ये ऐप उसके लिए है जिनको वीडियो एडिटिंग करना थोड़ा कठिन लगता है क्योकि इसमें आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते है इसमें आप आसानी से प्रोफेशनल लेवल की भी वीडियो एडिटिंग कर सकते है इसका  इंटरफेस भी आसान है इसमें आप drag एंड drop करके वीडियो को एडिट कर सकते है चलिए जानते है अब इसमें आपको क्या क्या फीचर मिलेगा |

Features

  • इसमें आपको WYSIWYG का इंटरफेस मिलता है |
  • इसमें भी आपको स्टाइलिश और बहुत सारे फॉण्ट मिल जाते है जो अपनी वीडियो में यूज़ कर सकते जय
  • इसमें आपको FX , स्टीकर, का भी ऑप्शन मिल जाता  है जिससे आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है

Viva Video में आपको और भी बहुत सारे फीचर मिलते है जिससे आप डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करके देख सकते है ये खास कर उनके लिए बनाया गया है जिनको वीडियो एडिटिंग करना थोड़ा कठिन लगता है |

14 . Adobe Premiere Rush 

यह भी एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप अच्छी खासी अपनी वीडियो को एडिट कर सकते है इसका इंटरफेस कठिन जरूर है लेकिन ये भी एक बेस्ट वीडियो एडटिंग लिस्ट में आता है ये भी एंड्राइड में अच्छे से काम करता है ये भी आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते है |

Features 

  • इसमें आप 2 वीडियो को एक मैं जोड़ कर आसानी से एडिट कर सकते है
  • इसमें आपको जिस तरह से कंप्यूटर पर वीडियो एडिट करते है उसी तरह मोबाइल पर भी कर सकते है
  • इसका इंटरफेस काफी आसान है
  • इसमें आपको ऑडियो लाइब्रेरी भी दी गयी है जिससे आप अपनी  वीडियो में यूज़ कर सकते है
  • इसमें आपको टेक्स्ट के लिए बहुत सारे  स्टाइलिश फॉण्ट मिलते है
  • इसमें आप अपने वीडियो को कई तरह के  इफ़ेक्ट भी दे सकते है
  • इसमें आप आप वीडियो को स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन में एडिट  कर सकते है |
  • इसमें आप कई तरह से वीडियो इम्पोर्ट कर सकते है जिसमे 1:1 या 16:9 और 9:16 आदि

और भी आपको इसमें बहुत सारे फीचर मिलते है जो भी बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्प में नहीं मिलते है इसमें आपको फ्री और paid दोनों version मिलते है आपको फ्री में थोड़ा कम और paid version में ज्यादा फीचर मिलते है |

15 . Power  Director

ये भी एक मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए बेस्ट ऐप है इसमें भी आप वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है इसमें भी आप 1:1 , 16:9 और 9:16 में वीडियो को इम्पोर्ट  कर सकते है ये भी आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते है चलिए एक एक कर जानते है इसके फीचर के बारे में 

Features 

  • इसमें आप अपने वीडियो को बैटर पर्फोमन्स के लिए भी कन्वर्ट कर सकते है जिससे की आप की वीडियो quality अच्छी नहीं है तो आप इसका यूज़ कर सकते है
  • इसमें आपको बहुत ही ज्यादा एडजस्टमेंट टूल्स मिल जायेंगे जिससे की आपकी वीडियो में कोई व्यक्ति है तो आप उसका स्किन स्मूथ कर सकते है
  • इसमें आपको फ़िल्टर का ऑप्शन भी ज्यादा मिलता है जो की आप वीडियो में यूज़ कर सकते है
  • इसमें आप वीडियो को क्रॉप भी कर सकते है ये ऑप्शन बहुत ही काम एडिटिंग ऐप में मिलता है

पावर डायरेक्टर में और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिससे आप इस्तेमाल करके एक एक ऑप्शन को चेक कर सकते है |

16 . FilmoraGo

FilmoraGo एक पॉवरफुल वीडियो एडिटर है इसका interface बहुत ज्यादा कठिन नहीं है जिससे आप मोबाइल से अपनी वीडियो को एडिट कर सकते है इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिलते है जिससे आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते है इसमें आप दो वीडियो को जोड़ भी सकते है या यु कहे जी दो वीडियो को जोड़कर एक वीडियो बना सकते है ये आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा इसमें एक खास  बात ये है इसमें आप वीडियो के साथ साथ फोटो को भी एडिट कर सकते है यह एक आल इन वन वीडियो एडिटिंग एप्प है |

FilmoraGo Software का कंप्यूटर में भी वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उसका PC Version अलग आता है वो आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा आजकल मोबाइल का जिस तरह से उसे बढ़ा है इसे एंड्राइड के लिए भी बनाया गया इसमें बहुत सारे फीचर मिलते है जैसे इसमें आपको Fully Feature Video Studio मिलता है|

Features 

  • Import Photo Video Fastly
  • Preview Clip In Real Time
  • best Template And Effect With Touch
  • Exported Ration Square 1:1 And Cinema 16:9
  • Create Multiple Slow And Fast In The Same Video

और भी बहुत सारे फीचर है जिसे आप इस्तेमाल  करके आसानी से समझ सकते है जिससे की आपको वीडियो एडिट करने में आसानी होगी |

17 .  Video Editor & Maker VideoShow

Video Editor एक बेस्ट वीडियो एडटिंग ऐप है इस एप्लीकेशन का खासा बात ये है की इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान है जिसे आप आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप को साल 2014 में FunVideoApp Studio कंपनी ने बनाया था इसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है इस ऐप में आपको वीडियो को ज़ूम करने का भी ऑप्शन मिलता है आप Video में Images को भी Add कर सकते है। आप Vertical, Horizontal, Square Size की Videos बना सकते है। और वीडियो में Direct Audio भी Add कर सकते है और साथ ही इस ऐप में आपको Subtitles, Filters, रिवर्स, स्पीड और भी आपको सभी बेसिक फीचर्स मिलते है और आप किसी भी वीडियो के एन्ड या सेंटर वाले पार्ट्स को कट कर सकते है जैसे की किसी वीडियो का कोई पार्ट अच्छा नहीं होता आप उसको Cut कर सकते है।

इस ऐप से आप फ्री में आपको वीडियो को एडिट कर सकते है लेकिन अगर आपको Watermark हटाना हो तो आपको इसका paid प्लान खरीदना पड़ेगा और अगर आप चाहे तो उसका Custom Watermark के साथ भी इस वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते है |

इस ऐप का इस्तेमाल काम रैम वाले मोबाइल में भी किया जा सकता है 
इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है 
ये बिलकुल फ्री है |

18 . InVideo

इस वीडियो बनाने वाले ऐप के अंदर हमें वह सभी वीडियो एडिट करने वाले टूल मिल जाते हैं जो हर किसी वीडियो एडटिंग एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलता है साथ ही ये 2021 के बाद से ज्यादतर लोग ऐसी एप्लीकेशन से अपनी वीडियो को एडिट कर रहे है क्युकी इसमें आपको फ्री में काफी कुछ ऐसे टूल मिल जाते है जो की दूसरे वीडियो एडटिंग ऐप में आपको उस टूल को इस्तेमाल करने के लिए पैसा देना होता है अगर आप कोई एडवांस लेवल का वीडियो एडटिंग ऐप ढूंढ रहे है तो ये वीडियो एडटिंग ऐप आपको काफी पसंद आएगा और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप आसानी से कर सकते है |

Features

  • इस एप्लीकेशन से आप फ्री में हर तरह के वीडियो के एडिट कर सकते है 
  • इस ऐप के फ्री वर्शन में आपको Watermark देखने को मिलेगा 
  • वीडियो की रेंडरिंग बहुत ही फास्ट होती है।
  • इस ऐप में भी आपको बहुत सारे वीडियो इफ़ेक्ट देखने को मिल जायेगा |

19 . WeVideo

WeVideo एडटिंग ऐप एक वीडियो एडटिंग के मामले में काफी बेहतरीन वीडियो एडटिंग एप्लीकेशन माना जाता है क्युकी इस एप्लीकेशन से आप लगभग वीडियो एडिटिंग से जुडी सभी फीचर को यूज़ कर सकते है क्युकी इस एप्लीकेशन में स्लाइड शो बनाने का, अपने फोटो पर बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने का, अपने वीडियो में बैकग्राउंड थीम को चेंज करने का और भी कई सर बेहतरीन फीचर यूज करने को मिल जाता है इस ऐप में आपको प्रोफेशनल लेवल की वीडियो एडटिंग देखने को मिलती है |

Video Banane Wale Apps के फायदे 

  • बहुत से ऐसे ऐप है जिसमे आपको Advance level की वीडियो एडिट करने के ऑप्शन मिल जाते है 
  • ज्यादातर वीडियो एडिट करने वाले ऐप फ्री होते है 
  • बहुत से ऐप को वीडियो एडिट करने के लिए आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते है 

Video Banane Wale Apps के नुकसान 

  • बहुत सारे ऐसे वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको वॉटरमार्क की समस्या देखने को मिलती है 
  • फ्री वीडियो एडटिंग ऐप में आपको भर भर कर Ad देखने को मिलता है जिससे की आपका ध्यान भटकता है 
  • बहुत से ऐसे ऐप है जिसमे आपको ऐप इनस्टॉल करने के बाद सब्स्क्रिप्शन लेने को बोला जाता है |

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

आज Video Banane Wala App की इस पोस्ट में हमने आपको वीडियो बनाने के 10 बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि वीडियो बनाने वाला खतरनाक ऐप का यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा और आप जल्द से जल्द इन ऐप को इस्तेमाल करके वीडियो बनाना शुरू करेंगे। पोस्ट के संबंध में किसी भी प्रकार का विचार कमेंट बॉक्स में प्रदर्शित करें।

FAQ : Video Banane Wala App In Hindi 

Q1. ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans : इस पोस्ट में हमने आपको जितने भी Video Maker App के बारे में बताया है वह सभी ऑनलाइन हैं। आप इंटरनेट की मदद से इन Apps से वीडियो बना सकते हैं।

Q2. फोटो पर गाना बनाने वाला एप्स कौन सा है?

Ans : पोस्ट में हमने कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताया है जिनकी मदद से फोटो को जोड़कर वीडियो बनाई जा सकती है। उन सभी ऐप की मदद से फोटो पर गाने वाला वीडियो बनाया जा सकता है।

Q3. Video Banane Wala Apps Download कैसे करें?

Ans : आप गूगल प्ले स्टोर और ब्राउज़र की मदद से वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q4. Photo Se Video Banane Wala App With Song कौन सा है?

Ans : Rizzle, EasyCut, Movavi, NodeVideo आदि कुछ ऐसे एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप फोटो को जोड़कर वीडियो बना सकते हैं साथ ही मनपसंद म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं।

Q5. वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans : KineMaster, Powerdirector, FilmMaker Pro,InShot Video Editor कुछ ऐसे ऐप है जो वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “20+ वीडियो बनाने वाला ऐप (2024)- Photo Se Video Banane Wala Apps”

Leave a Comment